फेसबुक पर रील्स वीडियो कैसे बनाए (कमाए 5 लाख का महीना) | Facebook Reels Video Kaise Banaye

Facebook Reels Video Kaise Banaye

Facebook Reels Kaise Banaye : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज के इस लेख में हम आपको फेसबुक पर रील्स वीडियो कैसे बनाए? इसके बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही में आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आप फेसबुक पर जेल से बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

आज की इस डिजिटल दुनिया में हर कोई सोशल मीडिया से पैसे कमा रहा है ऐसे में अगर आप भी सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं और सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो या लेख आपके लिए काफी मददगार हो सकता है इस लेख में विस्तार पूर्वक या बताया गया है कि कैसे आप फेसबुक पर अच्छी रिल्स बना सकते हैं और फेसबुक पर महीने का लाखों कमा सकते हैं।

फेसबुक पर रील्स वीडियो कैसे बनाए

Facebook Reels Video Kaise Banaye जाने के लिए नीचे बताए गए Steps को Follow जरूर करें फेसबुक पर विल्स बनाने के विषय में सारी जानकारी Step By Step बताई गई है जिसको पढ़ कर आप आसानी से फेसबुक पर Reels वीडियो बना सकते हैं और उसको फेसबुक पर वायरल भी कर सकते है क्योंकि हर कोई वीडियो वायरल करने के लिए ही बनाया है और आप इस लेख की सहायता से अपनी Facebook Reels Viral आसानी से कर सकते है।

  1. फेसबुक रील्स बनाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर Facebook Application ओपन कर ले।
  2. उसके बाद Menu वाली बटन पर क्लिक कर दें जैसे आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आपके फेसबुक अकाउंट का Menu खुल जाएगा।
  3. इसके बाद फेसबुक पर रील्स बनाने के लिए Reels वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  4. और अब फेसबुक पर रील्स बनाकर डालने के लिए आपको ऊपर दिए Create वाली बटन पर क्लिक कर देना है।
  5. अब आपको अपनी Facebook Reels Create कर लेना है।
  6. और उसके बाद Title, Description, Tag डालकर Share Reels वाली बटन पर क्लिक कर देना है आपकी फेसबुक रील सफलतापूर्वक बन जायेगी।

Facebook पर अच्छी Reels Video कैसे बनाए

Step 1 – सबसे पहले अपनी Reels Video को किसी अच्छे मोबाइल से Shoot कर ले और उस वीडियो को Facebook Reels में जाकर Select कर ले।

Step 2 – अब आपको फेसबुक पर अच्छी रील्स वीडियो बनाकर डालने के लिए सबसे पहले अपने वीडियो के अनुसार Music Add कर लेना है Add Music पर क्लिक करके आप अपनी Reel वीडियो के लिए Song Add कर सकते हैं और अच्छी Reels वीडियो बना सकते है।

Step 3 – एक अच्छी रील बनाने के लिए कितना जरूरी एक अच्छा कैमरा और म्यूजिक होता है उतना ही जरूरी होता है कि आप अपने रील्स वीडियो पर कौन सा Filter और Effect डाल रहे है आप अपनी जरूरत के अनुसार Effect वाली बटन पर क्लिक करके अपने Facebook Reels के लिए Effect Add कर सकते है।

Facebook पर Reels Video बनाने के फायदे

फेसबुक पर रील्स से वीडियो बनाने के बहुत से फायदे हैं अगर आप फेसबुक पर निरंतर रील्स वीडियो बनाकर डालते हैं तो इसे सबसे बड़ा फायदा यह होने वाला है कि फेसबुक पर आपके Followers बहुत ही तेजी से बढ़ने वाले हैं और आपके फॉलोअर्स की संख्या कुछ ही दिनों में लाखों-करोड़ों हो जाएगी।

लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक पर अच्छी Reel वीडियो बनाकर डालना होगा तभी जाकर आपकी Reels Video वायरल होगी और आपकी रील वीडियो वायरल होगी और अगर आपके फेसबुक पर अच्छे Followers जाते हैं तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

Facebook पर Reels Video Viral कैसे करें

  • सबसे पहले रील्स वीडियो वायरल करने के लिए आपको क्या करना है कि एक नया फेसबुक अकाउंट बना लेना है।
  • और उस फेसबुक अकाउंट से Reels Video बना कर Share करना शुरू कर देना है।
  • फेसबुक पर रील्स वायरल करने के लिए सबसे ज्यादा आप अपने कंटेंट पर ध्यान दीजिए कि आप कैसा कंटेंट डाल रहे हैं।
  • और अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो उसके 100% चांस है की वह वायरल जरूर होगा।
  • एक बात का ध्यान और रखें अगर आपको फेसबुक पर अपनी रील को वायरल करना है तो ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील वीडियो बनाएं इससे आपके इस Reel से वीडियो के बारे में होने के चांस ज्यादा है।
  • और Facebook पर Reels वायरल करने के लिए Tag का अच्छे से प्रयोग करे केवल वही Tag डाले जो आपके Reels Video को अच्छे से डिस्क्राइब कर पाए और ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 Tag का ही प्रयोग करके आपकी Reel वीडियो अवश्य Viral हो जायेगी।

Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक पर रील्स वीडियो बनाना शुरू कर देना है और अपने फेसबुक Account या Page पर अच्छी संख्या पर फॉलोअर्स बना लेने हैं और उसके बाद आप फेसबुक रील्स से Affilate Marketing, Digital Marketing, Brand Promotion, Facebook Monitization और खुद के Products को प्रमोट करके फेसबुक रील्स से पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष – फेसबुक पर रील्स वीडियो कैसे बनाए

इस लेख दोस्तों हमने आपको फेसबुक पर रील्स वीडियो कैसे बनाए? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे दी है इसलिए को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से Facebook Reels से Paise कमा सकते हैं। और अपने फेसबुक अकाउंट पर फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते हैं क्योंकि फेसबुक पर जो Users है वो Active ज्यादा रहते है।

ऐसे मैं अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आपके Active Followers की संख्या ज्यादा होगी जिस पर आप Brand Promotion से पैसे कमा सकते है हमे उम्मीद है की यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा आप हमे ⭐ रेटिंग देकर यह बता सकते है की आपको यह लेख कितना पसंद आया।

हमारे Youtube Channel से जुड़े और कमाए 5 हजार Daily

FAQ’S

फेसबुक रील्स क्या है?

फेसबुक रील्स एक शॉर्ट वीडियो का फीचर है जो इंस्टाग्राम के रील फीचर से लिंक है जहा पर आप शॉर्ट विडियो बना और देख सकते हो।

फेसबुक पर रील वीडियो कैसे बनाए?

इस लेख को पढ़कर आप आसानी से यह जान सकते है की फेसबुक ऐप पर रील कैसे बनाते है।

Facebook Reel वायरल करने की ट्रिक क्या है?

ऊपर लेख में फेसबुक रील को वायरल करने की ट्रिक विस्तारपूर्वक बताई गई है जिसको पढ़कर आप अपनी किसी भी फेसबुक रील को वायरल कर सकते है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *