प्रोफाइल पासवर्ड क्या है, Yono sbi प्रोफाइल पासवर्ड कैसे बनाए (Profile Password Generate Kaise Kare)

Profile Password Kya Hai

Profile Password : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज के इस लेख में हम आपको प्रोफाइल पासवर्ड के हैं और SBI Yono प्रोफाइल पासवर्ड कैसे बनाए? इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

वैसे तो आपने बहुत सी जगह पर प्रोफाइल पासवर्ड का नाम सुना होगा और अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई में होगा तो आपको प्रोफाइल पासवर्ड के बारे में जरूर मालूम होगा कि प्रोफाइल पासवर्ड क्या होता है और प्रोफाइल पासवर्ड कैसे जनरेट करते हैं।

अगर आपने अभी हाल ही में इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर किया है और आपको प्रोफाइल पासवर्ड बनाना नहीं आता वैसे तो प्रोफाइल पासवर्ड बनाना बहुत ही आसान है इस लेख को पढ़कर बहुत ही आसानी से एसबीआई योनो का प्रोफाइल पासवर्ड बना सकते हैं और अपनी इंटरनेट बैंकिंग को सफलतापूर्वक चला सकते हैं।

प्रोफाइल पासवर्ड क्या है (What is Profile Password in Hindi)

एसबीआई योनो का इस्तेमाल करने के लिए प्रोफाइल पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है और अगर एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए प्रोफाइल पासवर्ड बनाना बहुत ही आवश्यक होता है प्रोफाइल पासवर्ड की सहायता से एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट की सारी जानकारी निकाली जा सकती है।

बिना प्रोफाइल पासवर्ड के किसी भी यूजर के इंटरनेट बैंकिंग की डिटेल नहीं निकाली जा सकती अगर प्रोफाइल पासवर्ड किसी के हाथ लग जाता है तो वह उस इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट की सारी जानकारी निकाल सकता है सामान्यता प्रोफाइल पासवर्ड तभी काम में आता है जब आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट के प्रोफाइल में जाना होता है।

Yono sbi प्रोफाइल पासवर्ड कैसे बनाए

  1. Yono sbi Profile Password बनाने के लिए सबसे पहले Yono SBI ऐप को ओपन कर ले।
  2. उसके बाद Yono sbi ऐप में यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले।
  3. अब आपको Yono sbi के अंदर Quick Link के अंदर Service Request का ऑप्शन मिल जाएगा उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  4. Service Request के अंदर आने के बाद आपको किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  5. उसके बाद आपके सामने Set Profile Password का पेज खुल जायेगा।
  6. इसके बाद योनो एसबीआई का प्रोफाइल पासवर्ड बनाने के लिए Enter Profile Password और Confirm Profile Password डाल देना है।
  7. इतना काम करने के बाद आपको Next वाली बटन पर क्लिक करके Security Question सिलेक्ट करके Answer लिख देना है।
  8. अब अपना मोबाइल नंबर डालकर Submit पर क्लिक कर देना है योनाे sbi का प्रोफाइल पासवर्ड सफलतापूर्वक बन जाएगा।

Yono sbi Profile Password कैसे Reset करें

अगर आप अपना योनो एसबीआई का प्रोफाइल पासवर्ड बदलना चाहते हैं नया प्रोफाइल पर जाना चाहते हैं तो इसकी जानकारी नीचे Step By Step बताई गई है सारे Steps को ध्यान से Follow करके बहोत ही आसानी से Yono sbi Profile Password बदल सकते है।

Step 1 – Yono sbi का प्रोफाइल पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले योनो एसबीआई एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

Step 2 – इसके बाद Mpin डालकर Yono sbi में Login कर लेना है।

Step 3 – अब योनाे एसबीआई का प्रोफाइल पासवर्ड बदलने के लिए Quick Link के अंदर सर्विस रिक्वेस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 4 – इसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट के अंदर सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 5 – इसके बाद आपको Security वाले ऑप्शन के अंदर Reset Profile Password का ऑप्शन मिल जायेगा उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 6 – अब Yono sbi का Profile Password Reset करने के लिए Enter Your New Profile Password वाले ऑप्शन पर नया पासवर्ड डालकर उसी पासवर्ड को फिर से Re-Enter Your New Profile Password में उसी पासवर्ड को दुबारा डाल देना है।

Step 7 – इसके बाद Confirm वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपके Yono sbi से Registerd Mobile Number पर 6 Digit की otp आयेगी उसको डालकर Submit पर क्लिक कर देना है आपका Yono sbi प्रोफाइल पासवर्ड Successfully Reset हो जायेगा।

Yono sbi का प्रोफाइल पासवर्ड भूल (Forgot) गए तो कैसे नया पासवर्ड बनाए

योनो एसबीआई का प्रोफाइल पासवर्ड भूल गए हैं और आपको अपना योनो एसबीआई का प्रोफाइल पासवर्ड नहीं याद आ रहा है और आप Yono sbi Profile Password Forgot करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए बंदूकों का पालन करके योनो एसबीआई का नया प्रोफाइल पासवर्ड बता सकता है।

  • Yono sbi Lost Profile Password बनाने के लिए सबसे पहले योनो एसबीआई एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में खोल लेना है।
  • इसके बाद User ID और Password डालकर या Mpin डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • अब नया पासवर्ड बनाने के लिए Service Request वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है है।
  • उसके बाद Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • Yonosbi का प्रोफाइल पासवर्ड Change करने के लिए Reset Internet Banking Profile Password या Reset Yono sbi Profile Password वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Forgot Profile Password वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp आयेगी उसको डाल कर Submit पर क्लिक कर देना है।
  • अब भूले हुए प्रोफाइल पासवर्ड को बदलने के लिए आप आपने Hint Question का Answer देकर या अपने sbi Bank Branch में जाकर या फिर अपने Debit का का इस्तेमाल करके भूले हुए प्रोफाइल पासवर्ड को बदल सकते है।

हमारे Youtube Channel से जुडे और कमाए 5000 Daily

निष्कर्ष – प्रोफाइल पासवर्ड क्या है हिंदी में

दोस्तों इस लेख में हमने प्रोफाइल पासवर्ड क्या है? इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराती है। और साथ ही में आपको योनो एसबीआई का नया प्रोफाइल पासवर्ड कैसे बनाएं इसके बारे में भी बता दिया है और अगर आप अपने योनो एसबीआई क्या प्रोफाइल पासवर्ड भूल गए हैं या फिर आप अपने योनो एसबीआई का प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट करना चाहते हैं।

तो इसके बारे में भी संपूर्ण जानकारी किस लेख में विस्तारपूर्वक बताई गई है जिसको पढ़ कर बहुत ही आसानी से योनो एसबीआई का प्रोफाइल पासवर्ड बदल सकते हैं हमें उम्मीद है कि यह है आपको काफी पसंद आया होगा आप हमें ऊपर स्टार रेटिंग देकर यह बता सकते हैं कि अगले का को कितना पसंद आया।

शेयर मार्केट क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए

FAQ’S

प्रोफाइल पासवर्ड क्या है?

लोन एसबीआई का प्रोफाइल पासवर्ड की सहायता से अकाउंट की सारी जानकारी निकाली जा सकती है।

Yono sbi प्रोफाइल पासवर्ड कैसे बनाए?

इस लेख को पढ़कर बहुत ही आसानी से योनो एसबीआई का प्रोफाइल पासवर्ड बना सकते हैं।

Yono sbi प्रोफाइल पासवर्ड कैसे बदले?

Forgot Profile Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Yono sbi का प्रोफाइल पासवर्ड बदल सकते है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *