Aadhar Card Bank Balance Check : अब आधार कार्ड से चेक करें अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस

Aadhar Card Bank Balance Check

Aadhar Card Bank Balance Check: हम आपको आधार कार्ड के माध्यम से बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है इसका प्रोसेस बताने वाले हैं जिससे आप आधार कार्ड से ही अपने बैंक अकाउंट का बकाया बैलेंस चेक कर सके और अपको तो पता ही है कभी-कभी ऐसी समस्या आ जाती है कि आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना है और आपके पास बैंक जाने का वक्त नहीं है या फिर आपकी बैंक पासबुक खो गई है और तो इसके लिए जो अंतिम उपाय है वह आधार कार्ड से बैंक बैलेंस जाना जाए आज आप आधार कार्ड से प्रोसेस जानने के लिए इस पोस्ट के माध्यम से जाने वाले है।

Aadhar Card Bank Balance Check

वैसे तो हम अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस बैंक में जाकर या फिर ऑनलाइन नेट बैंकिंग और झुक जाए के माध्यम से पता कर लेते हैं कि हमारे बैंक अकाउंट में बकाया बैलेंस कितना है लेकिन कभी-कभी समस्या ऐसी आ जाती है कि बैंक बंद रहता है और नेट बैंकिंग का सर्वर नहीं काम करता या फिर कुछ लोगों का नेट बैंकिंग ही नहीं बना रहता ऐसे में अब वह लोग इस सोच में पड़ जाते हैं कि अब वह अपने बैंक अकाउंट का बकाया बैलेंस चेक करें तो कैसे करें ऐसे में तो सबसे बड़ा उपाय निकल कर आता है।

वही आधार कार्ड के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट चेक किया जाए आपको तो पता ही है आधार कार्ड बैंक से लिंक रहता है और ऐसे में संबंधित सर्विस आधार कार्ड के माध्यम से बिना बैंक पासबुक और किसी दस्तावेज के की जा सकती है और उसी तमाम सर्विस में एक यह भी सर्विस है कि आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस आधार कार्ड के माध्यम से ही ज्ञात कर सकते हैं हमने नीचे आधार कार्ड के माध्यम से बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया है जिसको पढ़ कर आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस आधार कार्ड के माध्यम से बहुत ही आसानी से जान सकते हैं।

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करे स्टेप बाय स्टेप

Aadhar Card Se Bank Balance Kaise Check Kare – की जानकारी नीचे विस्तारपूर्वक बताई गई है –

  • आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में *99# डायल करे।
  • अब आप जैसे इतना काम करेंगे बैंकिंग से संबंधित तमाम सेवाएं आपके सामने दिखने लगेंगी उनमें से आप को Bank Balance Check करने वाली सेवा को चुनना है।
  • अब आपको अपना UPI PIN मोबाइल की स्क्रीन पर टाइप कर देना है और आगे बढ़ने का विकल्प चुन लेना है।
  • जैसे ही आप इतना काम करेंगे आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट का बकाया बैलेंस दिखने लगेगा.

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस देखें

यदि ऊपर बताई गई प्रक्रिया से आपका बैंक बैलेंस पता नहीं चला तो इसके लिए आप इस प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके माध्यम से अवश्य ही आपको अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी-

  • आधार कार्ड से बैंक बैलेंस देखने के लिए सबसे पहले मोबाइल पर *99*99*1# डायल कर देना है।
  • अब इसके बाद आपको अपने बैंक खाते से लिंक आधार कार्ड का 12 अंकों का आधार नंबर मोबाइल पर टाइप कर देना है।
  • और आगे बढ़ने के विकल्प को चुन लेना है।
  • अब इसके बाद यदि आपने अपना आधार कार्ड नंबर सही डाला होगा और वह आधार आपके बैंक खाते से लिंक होगा तो आपका वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा।
  • अब आपके सामने USSD Code Banking की सारी सेवाएं दिखने लगेगी।
  • जिनमें से आपको Check Balance वाली सेवा को चुनकर आगे के लिए बढ़ जाना है।
  • ऐसे ही आप इतना करेंगे आपके बैंक खाते में बकाया बैलेंस दिखने लगेगा और कुछ ही समय के अंदर आपको बैंक की तरफ से भी Current Bank Balance की जानकारी दे दी जाएगी।

Aadhar Card Bank Balance Check USSD Code

नीचे हमने भारत की सभी बैंको का USSD Code दे दिया है जिसको Dail करके आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के साथ साथ अन्य बैंकिंग सर्विस का भी लाभ उठा सकते है.

  • Apna Sahakari Bank Balance Check USSD Code – *99*85#
  • Abhyudaya Co-Operative Bank Balance Check USSD Code – *99*87#
  • Gujarat State Co-Operative Bank Balance Check USSD Code – *99*90#
  • 4 Hasti Co-Operative Bank Balance USSD Code – *99*89#
  • Punjab & Maharashtra C Balance Checko-operative Bank Balance Check USSD Code – *99*88#
  • HDFC Bank Balance Check USSD Code – *99*42#
  • Bhartiya Mahila Bank Balance Check USSD Code – *99*86#
  • AXIS Bank Balance Check USSD Code – *99*44#
  • Canara Bank Balance Check USSD Code – *99*45#
  • NKGSB Bank Balance Check USSD Code – *99*83#
  • Mehsana Urban Co-Operative Bank Balance Check USSD Code – *99*82#
  • Janata Sahakari Bank Balance Check USSD Code – *99*81#
  • Punjab National Bank Balance Check USSD Code – *99*41#
  • Saraswat Bank Balance Check USSD Code – *99*84#
  • ICICI Bank Balance Check USSD Code – *99*43#
  • Kalupur Commercial Co-Operative Bank Balance Check USSD Code – *99*91#
  • Bank Of India Balance Check USSD Code – *99*46#
  • Bank of Baroda Balance Check USSD Code – *99*47#
  • IDBI Bank Balance Check USSD Code – *99*48#
  • Union Bank of India Balance Check USSD Code – *99*49#
  • Central Bank of India Balance Check USSD Code – *99*50#
  • India Overseas Bank Balance Check USSD Code – *99*51#
  • Oriental Bank of Commerce Balance Check USSD Code – *99*51#
  • Allahabad Bank Balance Check USSD Code – *99*52#
  • Syndicate Bank Balance Check USSD Code – *99*53#
  • UCO Bank Balance Check USSD Code – *99*54#
  • Corporation Bank Balance Check USSD Code – *99*55#
  • Indian Bank Balance Check USSD Code – *99*56#
  • Andhra Bank Balance Check USSD Code – *99*57#
  • State Bank Of Hyderabad Balance Check USSD Code – *99*58#
  • Bank of Maharashtra Balance Check USSD Code – *99*59#
  • State Bank of Patiala Balance Check USSD Code – *99*60#
  • United Bank of India Balance Check USSD Code – *99*61#
  • Vijaya Bank Balance Check USSD Code – *99*62#
  • Dena Bank Balance Check USSD Code – *99*63#
  • Yes Bank Balance Check USSD Code – *99*64#
  • State Bank of Travancore Balance Check USSD Code – *99*65#
  • Kotak Mahindra Bank Balance Check USSD Code – 9966#
  • IndusInd Bank Balance Check USSD Code – *99*67#
  • Punjab and Sind Bank Balance Check USSD Code – *99*69#
  • Federal Bank Balance Check USSD Code – *99*70#
  • State Bank of Mysore Balance Check *99*71#
  • South Indian Bank Balance Check *99*72#
  • Karur Vysya Bank Balance Check *99*73#
  • Ratnakar Bank Balance Check USSD Code – *99*77#
  • Karnataka Bank Balance Check USSD Code – *99*74#
  • Tamilnad Mercantile Bank Balance Check USSD Code – *99*75#
  • DCB Bank Balance Check USSD Code – *99*76#
  • State Bank of Bikaner and Jaipur Balance Check USSD Code – *99*68#

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *