(अभिषेक मल्हान) फुकरा इंसान का जीवन परिचय | Abhishek Malhan Biography In Hindi [Age, Hight Girlfriend Networth & More]

(अभिषेक मल्हान) फुकरा इंसान का जीवन परिचय, Abhishek Malhan Biography In Hindi (Wiki, Age, Hight, Family, Education, Birthday, Career, Monthly Income, Net Worth, Personal Life, Lifestyle, Sister, Brother, YouTube Channel, Big Boss OTT 2 & More)

आज की इस बायोग्राफी पोस्ट में हम अभिषेक मल्हान जिन्हें आप फुकरा इंसान के नाम से जानते हैं उनका जीवन परिचय बताने वाले हैं और आपको अभिषेक मल्हान के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि उनका शुरुआती जीवन कैसा रहा उनका करियर, उम्र, यूटयूब, करियर, कार कलेक्शन, बिजनेस, रिलेशनशिप, गर्लफ्रेंड, कुल संपत्ति और अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में भी बताएंगे इसीलिए आप इस बायोग्राफी पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ना।

Abhishek Malhan Biography in Hindi
Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Biography in Hindi

Table of Contents

(अभिषेक मल्हान) फुकरा इंसान का जीवन परिचय | Abhishek Malhan Biography In Hindi

नामअभिषेक मल्हान
अन्य नामफुकरा इंसान
जन्म24 मई 1997
जन्म स्थानपीतमपुरा दिल्ली
उम्र26 वर्ष
पिता का नामविनय मल्हान
माता का नामडिंपल मल्हान
भाई का नामनिश्चय मल्हान
बहन का नामप्रेरणा मल्हान
गर्लफ्रेंड का नामनहीं पता
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
शिक्षाबीकॉम
जातिमल्हान
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
पेशायूट्यूबर , सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
यूट्यूब चैनलफुकरा इंसान
कुल संपत्ति10 करोड़

(अभिषेक मल्हान) फुकरा इंसान कौन है?

यदि आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो आपने अभिषेक मल्हान को देखा ही होगा अभिषेक मल्हान अनेक बहुत ही प्रसिद्ध है यूटुबर हैं जो कि यूट्यूब पर नए-नए वीडियो अपलोड करते रहते हैं अभिषेक मल्हन अक्सर अपने चैनल फुकरा इंसान पर बहुत ही अलग-अलग प्रकार के वीडियो अपलोड करते हैं इनके वीडियो को भारत के साथ-साथ भारत के बाहर के लोग भी देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं कई लोग दो ही हैं भारत का मिस्टर बीस्ट भी कहते हैं क्योंकि यह उन्हीं की तरह है यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं।

जिसकी वजह से लोग ने काफी जगह पसंद करते हैं इनकी प्रसिद्धि में सबसे ज्यादा इजाफा इनके बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में आने के बाद हुआ क्योंकि जैसे ही बिग बॉस ओटीटी सीजन टू में इनके आने की खबर फैली तो इनके फैंस काफी ज्यादा प्रसन्न हुए और सोशल मीडिया में खूब खबरें फैलाई जिसकी वजह से इनकी खबरें कई बड़े न्यूज़ चैनल पर चली जिसकी वजह से बहुत से नए लोग भी इनको जानने लगे हैं।

अभिषेक मल्हान का परिवार

यदि अभिषेक मल्हान के परिवार की बात की जाए तो इनका परिवार ज्यादा बड़ा नहीं है क्योंकि इनके परिवार में केवल इनका एक भाई-बहन और माता-पिता हैं और अभिषेक मल्हान फिलहाल अभी अपने परिवार के साथ ही नए घर में रहते हैं जिसको उन्होंने अभी हाल ही में बनवाया है यदि अभिषेक मल्हान के परिवार के सदस्यों के बारे में बात करें तो अभिषेक मल्हान के पिता का नाम विनय मल्हान माता का नाम डिंपल मल्हान इनके भाई का नाम निश्चय मल्हान और बहन का नाम प्रेरणा मल्हान है।

अभिषेक मल्हान का शुरुआती जीवन

अभिषेक मल्हान के शुरुआती जीवन की बात की जाए तो अन्य सभी बच्चों की तरह ही इनका भी पालन पोषण हुआ और इनका भी बचपन एक सामान्य बच्चे की तरह बीता और इनका फैमिली बैकग्राउंड ज्यादा मजबूत ना होने के कारण यह बचपन में ज्यादा रिच लाइफ नहीं जी पाए लेकिन इन्होंने अपने शुरुआती जीवन में काफी ज्यादा मेहनत की जिसकी वजह से आज यह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं।

अभिषेक मल्हान की शिक्षा

अभिषेक मल्हान का जन्म पीतमपुरा दिल्ली में हुआ था और इनका बचपन भी यही भी था साथ ही में इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने होम टाउन में ही रहकर दिल्ली में ही स्थित लांसर्स कन्वेंट स्कूल से प्राप्त की इसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई भी दिल्ली के ही एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी जिसका नाम कॉलेज दिल्ली ऑफ आर्ट्स एंड बिजनेस कॉलेज जोकि नई, दिल्ली में स्थित है वहां से बीकॉम में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।

अभिषेक मल्हान का रिलेशनशिप (Abhishek Malhan Girlfriend)

यदि अभिषेक मल्हान रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की जाए तो फिलहाल अभी यह सिंगल हैं और किसी के साथ भी रिलेशनशिप में नहीं है लेकिन यह हमेशा से ही सिंगल नहीं रहे हैं जब यह यूनिवर्सिटी में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे थे तब वहां यह एक लड़की को डेट कर रहे थे और वह लड़की जिनकी गर्लफ्रेंड भी थी जब इनकी स्नातक की पढ़ाई पूरी हो गई थी।

तब वह लड़की अपने घर वापस चली गई और कुछ सालों तक अभिषेक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे लेकिन इनका रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और उस लड़की के साथ इनका ब्रेकअप हो गया और उसके बाद अभी तक अभिषेक ने किसी भी लड़की को डेट नहीं किया है।

अभिषेक मल्हान का करियर (Abhishek Malhan Career)

अभिषेक मल्हान के कैरियर की बात करें तो इन्होंने शुरुआती समय में अपना करियर यूट्यूब पर बनाने का नहीं सोचा था और यह खुद का बिजनेस करना चाहते थे जिसकी वजह से इन्होंने दिल्ली के ही एक कालेज दिल्ली ऑफ आर्ट्स एंड बिजनेस कॉलेज से बीकॉम की डिग्री प्राप्त किया और इसके बाद खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच लिया और फिर इन्होंने दिल्ली में ही अपना खुद का व्यापार शुरू किया सबसे पहले इन्होंने एलसीडी टीवी का होलसेल व्यापार शुरू किया था।

इस व्यापार में उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत की और इस को सफल बनाया फिर अभिषेक मल्हान ने अपने बड़े भाई निश्चय मल्हान जिनको ट्रिगर्ड इंसान के नाम से जाना जाता है उन से प्रेरित होकर यूट्यूब पर उनकी तरह ही अपना करियर बनाने का सोचा जैसा कि आपको पता ही है उनके बड़े भाई निश्चय मल्हान यूट्यूब पर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और वह यूट्यूब पर गेमिंग, रोस्टिंग और फनी विडियो बनाते हैं।

जिसको देखकर अभिषेक के मन में भी एक यूट्यूबर बनने की इच्छा जागृत हुई और इसके बाद ही अभिषेक में यूट्यूब पर अपना करियर बनाने के लिए सोचा नीचे हम अभिषेक मल्हान के यूट्यूब करियर के बारे में विस्तार पूर्वक पड़ेंगे उनके यूट्यूब करियर की जानकारी नीचे विस्तारपूर्वक दी गई है।

अभिषेक मल्हान का यूट्यूब सफर

अभिषेक मल्हान के यूट्यूब करियर की जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप हमने बता दी है जिसे पढ़कर आप उनके यूट्यूब कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जान कर सकते हैं।

  • अभिषेक मल्हार को यूट्यूब पर वीडियो बनाने का आईडिया 2019 में आया जब वह खुद का बिजनेस कर रहे थे।
  • यह आईडिया उन्हें अपने बड़े भाई जिनका नाम ट्रिगर्ड इंसान और बड़ी बहन जिनका नाम प्रेरणा मल्हान इनके चैनल का नाम Wanderers Hub को देख कर आया था।
  • इसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल बनाया जिसका नाम Fukra Insaan शुरू किया।
  • शुरुआत में यह अपने यूट्यूब चैनल पर महंगी और सस्ती चीजों का कंपैरिजन किया करते थे लोगों ने इनके वीडियो को शुरुआती दौर से ही काफी ज्यादा पसंद किया जिसकी वजह से यह काफी कम समय में प्रसिद्ध हो गए।
  • आज अभिषेक मलखान के यूट्यूब पर 3 चैनल हैं जिनका नाम Fukra Insaan जिस पर 6 मिलियन से अधिक स्क्राइबर्र से अधिक सब्सक्राइबर से इनके दूसरे चैनल का नाम Fukra Insaan Live है जिस पर यह रिएक्शन वीडियो बनाया करते हैं इनके तीसरे चैनल का नाम Fukra Insaan Shorts है।
  • इन्होंने अभी हाल ही में अपना चौथा यूट्यूब चैनल Malhan Labels के नाम से शुरू किया है जिस पर यह खुद के नए-नए गाने अपलोड करते रहते हैं।

अभिषेक मल्हान के बिजनेस

अभिषेक मल्हान पेशे से एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है लेकिन यह साथ में एक बिजनेसमैन भी है क्योंकि यह यूट्यूब पर वीडियो बनाने के अलावा अपने खुद के कई बिजनेस भी चलाते हैं यूट्यूब पर आने से पहले ये अपने कई बिजनेस चलाते थे जहां से ये महीने का लाखों रुपए कमाते थे अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह यूट्यूब पर नहीं थे तब वह एलसीडी टीवी का व्होलसेल व्यापार दिल्ली में भी शुरू किया था।

और इस बिजनेस से उन्होंने लाखों रुपए कमाया था साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में उन्होंने सैनिटाइजर का भी बिजनेस शुरू किया था और कुछ ही महीनों में इस बिजनेस से लाखों रुपए कमाए थे फिलहाल अभी अभिषेक मल्हान यूट्यूब के साथ-सथ अपने बिजनेस पर भी बराबर ध्यान दे रहे हैं और खुद के कई बिजनेस भी चला रहे हैं।

अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में (Abhishek Malhan Big Boss OTT Season 2)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 जून से शुरू होने वाले बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अभिषेक मल्हान यानी कि फुकरा इंसान भी दिखने वाले हैं मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह खबर पक्की है और जिओ सिनेमा में आने वाले बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में प्रतिभागी के रूप में अभिषेक मल्हान भी दिखेंगे आपको बता दें इस बार की पुष्टि भी हो चुकी है।

क्योंकि अभी हाल में लांच हुए बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के पोस्टर में भी अभिषेक मल्हान देखने को मिले है और इनके बिग बॉस में आने के बाद इनके फैंस काफी ज्यादा प्रसन्न है और अब वह बेसब्री से बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 के एपिसोड के आने का इंतजार कर रहे हैं आपको बता दें अभिषेक मल्हन को बिग बॉस के 1 सप्ताह का विनर भी घोषित कर दिया गया है और उन्हें Week 1 Winner के नाम से सम्मानित किया गया है।

अभिषेक मल्हन के सोशल मीडिया अकाउंट्स

अभिषेक मल्हान टि्वटरयहां क्लिक करें
अभिषेक मल्हान इंस्टाग्रामयहां क्लिक करें
Fukra Insaanयहां क्लिक करें
Fukra Insaan Liveयहां क्लिक करें
Fukra Insaan Shortsयहां क्लिक करें
Malhan Labelsयहां क्लिक करें
होम पेजयहां क्लिक करें

अभिषेक मल्हान कार कलेक्शन

अभिषेक मल्हन फुकरा इंसान के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास फिलहाल अभी एक ही कार है जिसका नाम जैगुआर एफ पेस है यदि इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारत में 80 लाख रुपए के करीब है।

अभिषेक मल्हान की कुल संपत्ति (Abhishek Malhan Networth)

अभिषेक मल्हान की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो इनकी कुल संपत्ति करोड़ों के पार है क्योंकि सोशल मीडिया और इंटरनेट सेलिब्रेट जिसकी वजह से यह महीने का 20 से 25 लाख रुपए आसानी से कमा लेते हैं साथ ही में यह अपने खुद के कई बिजनेस भी चलाते हैं जिसकी वजह से इनकी कमाई काफी ज्यादा है यदि इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान की कुल संपत्ति 10 करोड़ के आसपास है।

FAQ’S

फुकरा इंसान का असली नाम क्या है?

फुकरा इंसान का असली नाम अभिषेक मल्हान है।

फुकरा इंसान महीने का कितना कमाता है?

फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान महीने का 20 से 25 लाख रुपए कमाते हैं।

क्या फुकरा इंसान ट्रिगर्ड इंसान के सगा भाई है?

जी, हां फुकरा इंसान और ट्रिगर्ड इंसान सगे भाई हैं।

अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) की लंबाई कितनी है?

अभिषेक मल्हान की लंबाई (Hight) 5 फुट 11 इंच है।

फुकरा इंसान की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान ने अभी तक अपनी गर्लफ्रेंड का नाम रिवील नहीं किया है जिसकी वजह से उनके रिलेशनशिप स्टेटस और उनके गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी ज्ञात नहीं हो सकी है।

error: Content is protected !!