Agniveer Kaise Bane – योग्यता, उम्र, सैलरी, चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।

agniveer kaise bane

Agniveer Kaise Bane : हमारे देश की रक्षा मंत्रालय की तरफ से अग्निवीर बनने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जो भी इच्छुक उम्मीदवार जो agniveer बनना चाहते हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती इन सैनिकों को अग्निवीर कहा जायेगा।

अग्निपथ योजना क्या है?

हमारे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना आर्मी(Army), एयरफोर्स (Airforce), नेवी (Navy) को मिलाकर एक अग्निपथ नाम की योजना को शुरू किया था, इस योजना की घोषणा 14 जून को हमारे रक्षा मंत्री ने कर दिया था, इस योजना के तहत थल सेना, वायु सेना, तथा जल सेना, तीनों में काम कर काम करने का मौका मिलेगा।

कोरोना के चलते हमारे देश में 2 सालों तक सेना की भर्ती नहीं निकली जिससे हमारे देश में सेना में जवानों की कमी हो गई और सेना में जवानों की कमी को देखते हुए इस योजना को जारी किया गया।

जो इस योजना के मापदंडों के अंतर्गत आते हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इस अग्निपथ योजन की कार्य अवधि 4 साल होगी लेकिन इनमें से 25% सेना के जवानों को आगे भी कार्य अवधि में रखा जायेगा जिसके कारण इसमें अधिक से अधिक युवाओं की भर्ती हो सकती है और अधिक से अधिक लोग अग्निपथ योजना का लाभ उठा सकते हैं और इससे यह भी होगा कि हमारे देश की सेना में युवा ज्यादा रहेंगे और जिससे हमारे देश के सेना भी मजबूत रहेगी इन्हीं सभी बातों का ध्यान रखते हुए अग्निपथ योजना शुरू किया गया।

अग्निवीर क्या है?

अग्निपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं में भर्ती हुए जवानों को अग्निवीर कहा जाता है, एक अग्निवीर की कार्य अवधि 4 वर्ष की होती है तथा इनकी कार्य अवधि पूरी होने के बाद इनको अग्निवीर 70 पैकेट के तहत 10 लाख की राशि दी जाती है और अन्य क्षेत्रों मैं विशेष छूट दी जाती है जिससे एक अग्निवीर का आगे का जीवन सुगमता पूर्वक चलता रहे और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करें।

Agniveer Kaise Bane अग्निवीर कैसे बनें?

अगर आपको एक अग्निवीर बनना है तो सबसे पहले आपको या चुनना है कि आप थल सेना(Amry), वायु सेना(Airforce), जल सेना(Navy) इन तीनों में से आप किस सेना को ज्वाइन करना चाहते हैं अपनी मनपसंद कि सेना को चुनने के बाद आपको इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर देना तथा आपको इसके लिए अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने शरीर पर भी ध्यान देना है,

क्योंकि एक अदद वीर बनने के लिए आपकी शरीर एकदम फिट होनी चाहिए नहीं तो आप मेडिकल में क्षट जायेगें और कभी अग्निविर नहीं बन पाएंगे इसलिए अगर अपको अग्निवीर बनना है तो अपने स्वास्थ पर विशेष ध्यान दीजिए एक अग्निवीर का काम यही होता है की अपने देश की रक्षा करना इसलिए अग्निवीर को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरुरी है।

Agniveer Army Kaise Join Kare

अगर आपको Agniveer Army Join करने लिए आपको इसके Criteria, Age limit, height, Qualification आदि सभी मापदंडों का पालन करना होगा।

Name of Organizationindian army agniveer recruitment
PostArmy Agniveer
Notification Release20th June 2022
Online Registration DateComing Soon
Exam ModeOnline
Education QualificationComing Soon
Education Qualification10th, 12th Pass
OR
3 Year Diploma
Minimum Age Limit17.5 Years
Maximum Age Limit21 Years
Age Relaxation2 Years In 2022
Total Post40,000 Post
Hight Requirement157 – 163 cms
Squats20
Push-ups10
Running Requirement1.6 KM / 5 Minute 30 Second
Document RequirementMarksheet, NCC Certificate, Aadhar Card, Passport Size Photo
Application FormClick Here
army agniveer bharti

Airforce Agniveer Kaise Join Kare

Airforce Agniveer बनने के लिए अपको Indian Airforce द्वारा जारी किए गए मापदंडों का पालन करना होगा और जब भी इसी vacancy आए तब इसके लिए आवेदन कर देना होगा।

Name of OrganizationAgnipath Airforce
PostAgniveer
Notification Release24 June 2022
Online Regstration Start24 June 2022
Last Date Apply5 July 2022
Exam Date24 July 2022
Age Requirement17.5 – 23 Years
Qualification10th or 12th Pass With Physic, Math, English
Application Fee250/-
Apply NowClick Here
Agniveer Airforce Requirement 2022

Agniveer Navy kaise Join Kare

Navy में Agniveer बनने के लिए सबसे पहले आपको इसके मापदंडों का पालन करना होगा और फिर इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर देनी है क्योंकि इसका पेपर बहुत ही कठिन होता है और अगर अपको navy में सरकारी नौकरी पाना है तो इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

Name Of OrganizationIndian Navy
Post NameAgniveer
Total Posts2500
Education Qualification10th or 12th Pass
Age Requirement17.5 – 21 Years
Age Relaxation2 Years In 2022
Hight Male157 cms
Hight Female152 cms
Exam ModeOnline
Official WebsiteClick Here
Agniveer Navy Requirement 2022

Agniveer Recruitment 2022

Agniveer की भर्ती के लिए इस बार हमारी तीनों सेनाओं ने बहुत ही ज्यादा के पदों में भर्ती निकली है क्योंकि लगातार दो सालों से सेना में कोई भर्ती नहीं हुई थी इसलिए इस बार इतने बड़े पैमाने में भर्ती निकली हुई है, पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है।

  • Indian Army – 40,000 Posts
  • Indian Airforce – 3,500 Posts
  • Indian Navy – 3,000 Posts

इसे भी पढे – सरकारी नौकरी कैसे पाएं

Agniveer बनने के लिए तैयारी कैसे करें

सबसे पहले सबसे पहले आंख मिली थी कि आपको किस विभाग में नौकरी करनी है क्योंकि तीन प्रकार के होते हैं थल सेना वायुसेना जल सेना अपनी मनपसंद सेना चुनने के बाद आपको उसके तैयारी के लिए एक समय सारणी के साथ अच्छी योजना बना लेंगे और इसकी तैयारी आप को शुरू कर देनी है, अगर आप समय सारणी के अनुसार कार्य नहीं करेंगे तो आप के लिए कभी सफल नहीं होता इसलिए हमेशा अपने समय सारणी का पालन करें और पढ़ाई के साथ-साथ अपने physical fitness पर भी ध्यान दीजिए और नीचे दी गई बातों को ध्यान से पढ़िए तथा उसका पालन करिए ।

  • सबसे पहले आप यह तय कर ले की अपको Army, Airforce, Navy तीनों में से किस विभाग में अग्निवीर बनना है।
  • आप हमेशा अपने निर्णय पर अटल रहें कभी भी अपना विचार बदले मत।
  • अगर आपको अग्निवीर बनना है तो उसके लिए प्लानिंग करना शुरू कर दीजिए
  • प्लानिंग करने के बाद आपने जिस समय सारणी को बनाया था, का पालन कराना शुरू कर देना है
  • अग्निवीर बनने के लिए आपको अपनीसमय सारणी के अनुसार अपनी पढ़ाई शुरू कर देनी है
  • अग्निवीर के एग्जाम के पेपर में ज्यादा तर physic, Math, English और raga विषय से ही सवाल पूछें जाते है तो ध्यान रहें की आपकी इन subject में पकड़ अच्छी हो
  • अपको पढाई के साथ-साथ समय पर rivison भी करते रहना है नहीं तो आप पुराना पढ़ा हुआ भूल जायेंगे जिससे आपकी तैयारी कमजोर जो जायेगी
  • अगर आप पढाई में कमजोर है तो अपको इसके लिए कोचिंग भी ज्वाइन कर लेनी है ताकि आपकी तैयारी सुगमता पूर्वक हो सके और आप का agniveer बनने का सपना पूरा हो जाए।
  • आपको अपनी पढाई के साथ-साथ अपनी physical fitness पर भी ध्यान देना है क्योंकि इसमें 1.6km की दौड़ भी अपको क्लियर करनी होंगी इसीलिए नियमित रूप से अपनी दौड़ की भी तैयारी कर लें।
  • अगर आप सही में एक Agniveer बनना चाहते है तो इन सारे चरणों का पालन करिए और नियमित रूप से अपनी तैयारी करते रहिए।

Agniveer को सैलरी कितनी मिलेंगी

एक अग्निवीर की नौकरी 4 साल की होती है। इसलिए इन 4 सालों में उसे हर बार अलग-अलग सैलरी दी जाएगी और जो सैनिक 4 साल के बाद अग्निपथ से बाहर हो जाएंगे उनको सेवा निधि पैकेज के साथ अन्य क्षेत्रों में विशेष छूट भी दी जायेगी।

YearsMonthly SalaryIn Hand SalaryAgniveer Corpus Fund
First30,000/-21,000/-9,000/-
Second33,000/-23,100/-9,900/-
Third36,500/-25,550/-10,950/-
Fourth40,000/-28,000/-12,000/-
Pay Scale of Agniveer

इसे भी पढे – अग्निवीर वायु सेना में निकली 3500+ पदो में बम्पर भर्ती

Agniveer को मिलने वाली सुविधाएं

एक अग्निवीर को बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है.

  • एक अग्निवीर हो रहने के लिए क्वाटर दिया जाता है जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ रह सकता है।
  • अगर एक अग्निवीर को शारीरिक रूप से कोई दिक्कत होती है तो उसका इलाज फ्री में कराया जाता है।
  • एक अग्निवीर को वर्ष में 30 दिनों की छुट्टी दी जाती है, जिससे वह अपना समय अपने परिवार के साथ भी बिता सके।
  • अगर ड्यूटी के समय कोई भी अग्निवीर शहीद हो जाता है तो उसके घर वालों को 40 से 50 लाख के बीच में धनराशी दी जाती है।
  • Agniveer की कार्यवधि पुरी होने के बाद उसे 10 लाख का seva nidhi package दिया जाता है।

FAQ

अग्निपथ भारती योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022 के लिए उम्मीदवार कब से आवेदन कर सकते हैं?

24 जून 2022 से अग्निपथ के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

अग्निवीर कैसे बनें?

अग्निवीर बनने के लिए सबसे पहले आपको इसका आवेदन फॉर्म भरना है, इसके बाद आप एग्जाम क्वालीफाई करके आप अग्निवीर बन सकते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *