April Bank Holiday : इस बार अप्रैल में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

April Bank Holiday

April Bank Holiday – मार्च 2023 जल्द ही खत्म होने वाला है और अप्रैल 2023 आने वाला है ऐसे में अप्रैल का महीना सभी बैंकों के लिए काफी खास होता है क्योंकि इस महीने ही सभी बैंकों का नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है और यदि आपका भी कुछ बैंक से संबंधित काम पढ़े हुए हैं तो आप अपने काम काज से पूरा कर लीजिए क्योंकि इस बार अप्रैल महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे अप्रैल में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे या जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।

April Bank Holiday

अप्रैल महीना आने वाला है और ऐसे में इस बार अप्रैल 2023 में कुल 15 दिन सभी बैंक बंद रहेंगे और जिन लोगों की भी बैंक से संबंधित काम पड़े हुए हैं उनको अपने बैंक से संबंधित सभी काम जल्द से जल्द कर लेना चाहिए क्योंकि इस अप्रैल महीने में 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें अपराध के शुरुआती 2 दिन की छुट्टी होगी अपको बता दें।

1 अप्रैल को सभी बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग है और 2 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है ऐसे में अप्रैल के शुरुआती दो दिनों में पूरे भारत में बैंक बंद रहेगी साथ ही में इन 2 दिनों को छोड़कर अन्य 13 दिन और बैंक बंद रहेंगे बैंक बंद होने का क्या कारण है यह जाने के लिए नीचे दी गई लिस्ट को अवश्य पढ़ें।

April Bank Holiday List

अप्रैल 2023 में 15 दिन बैंक किस कारण से बंद रहेंगे और किस-किस दिन बैंक में छुट्टी रहेगी इसकी जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से बताई गई है जिसको पढ़ कर आप बैंक की छुट्टियों के बारे में जान सकते है|

क्र.स.तारीखबैंक बंद रहने का कारण
11 अप्रैलसभी बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग
22 अप्रैलरविवार
34 अप्रैलमहावीर जयंती
45 अप्रैलबाबू जगजीवन राम जयंती
57 अप्रैलगुड फ्राइडे
68 अप्रैलदूसरा शनिवार
79 अप्रैलरविवार
814 अप्रैलडॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती
915 अप्रैलबंगाली नववर्ष
1016 अप्रैलरविवार
1118 अप्रैलशब ए कद्र
1221 अप्रैलईद अल फितर
1322 अप्रैलचौथा शनिवार
1423 अप्रैलरविवार
1530 अप्रैलरविवार

Related Post