Atiq Ahmed Biography : कौन है अतीक अहमद, जीवन परिचय, मृत्यु का कारण, लेटेस्ट न्यूज जाने हिंदी में

Atiq Ahmed Biography in Hindi

Atiq Ahmed Biography in Hindi – अतीक अहमद के बारे में अपनी खबर तो पढ़ी होगी और जैसा कि आपको पता है कि कल शाम को अतीक अहमद की हत्या हो गई थी अतीक अहमद को बहुत बड़ा गैंगस्टर माना जाता था उसका नाम भी लोग गैंगस्टर अतीक अहमद कहते थे इस पोस्ट में हम आपको अतीक अहमद का जीवन परिचय (Atiq Ahmed Biography, Age, Net Worth, Death Cause) से संबंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में देने वाले हैं यदि आपको अतीक अहमद के बारे में जानना है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर अतीक अहमद के जीवन के बारे में जान सकते हैं।

Atiq Ahemad Biography in Hindi
Atiq Ahmed Biography in Hindi

Atiq Ahmed Biography in Hindi

नामअतीक अहमद
जन्म10 अगस्त 1962
जन्म स्थानप्रयागराज (उत्तरप्रदेश)
उम्र60 वर्ष
जातिमुस्लिम
धर्ममुस्लिम
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामशाइस्ता परवीन
पुत्रउमर अहमद, अली अहमद, असद, शहजाद, अहजान अहमद, अबान अहमद
नागरिकताभारतीय
पेशाराजनीतिज्ञ
राजनैतिक दलसमाजवादी पार्टी
कुल संपत्ति50 करोड़
मृत्यु15 अप्रैल 2023
मृत्यु का कारणहत्या

कौन है अतीक अहमद?

अतीक अहमद एक भारतीय राजनीतिज्ञ था और वह समाजवादी पार्टी से पार्लियामेंट का मेंबर भी रह चुका था अहमद राजनीति अपना कदम जब रखा तब से ही अतीक अहमद को बहुत ज्यादा प्रसिद्धि प्राप्त हुई जो लोग पहले हम जानते थे वह अतीक अहमद के राजनीतिक में आने के बाद और ज्यादा जाने लगे ऐसा नहीं है कि राजनीति में आने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा लोगों के अनुसार राजनीति में आने से पहले अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था।

आपको यह जानकर आश्चर्यचकित हो गया अतीक अहमद के ऊपर सबसे ज्यादा भी क्रिमिनल कैसे रह चुके हैं जिसकी वजह से ही उसे 2019 में जेल जाना पड़ा और वह तब से अब तक जेल में ही था हाल फिलहाल में अभी अतीक अहमद की हत्या हो चुकी है।

अतीक अहमद का जन्म

अतीक अहमद का जन्म उत्तर प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध शहर प्रयागराज में 10 अगस्त 1962 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था अतीक अहमद के पिता का नाम हाजी फिरोज अहमद है उनके माता का नाम फिलहाल तो किसी को पता नहीं है अतीक के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक और उनका भाई जिसका नाम अशरफ था।

अतीक अहमद का राजनैतिक जीवन

यदि अतीक अहमद के राजनीतिक जीवन के बारे में बात किया जाए तो अतीक अहमद का राजनीतिक जीवन बहुत ही लंबा रहा और उन्हें राजनीतिक सफर में तुरंत कामयाबी भी मिली अतीक अहमद ने पहली बार वर्ष 1989 में प्रयागराज के पश्चिम विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया था और अतीक अहमद इसी पश्चिम विधानसभा सीट में 5 बार विधायक रहे उसके बाद ठीक है अतीक ने प्रतापगढ़ में भी चुनाव लड़ा लेकिन यहां उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई उसके बाद अतीक अहमद वर्ष 2004 में फूलपुर समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव का टिकट लिया और चुनाव जीतकर अतीक अहमद लोकसभा के सदस्य बन गए।

अतीक अहमद और राजू पाल का मामला

राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का हाथ था ऐसा माना जाता है जिसके पीछे ही अतीक अहमद ने राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की हत्या कराई थी राजू पाल की हत्या अतीक अहमद ने किस कारण से करवाई उसकी बात की जाए तो रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि 2004 में फूलपुर से टिकट मिलने के बाद अतीक अहमद वहां के सांसद बन गए और सांसद बनने के बाद के पश्चिम विधानसभा की सीट खाली हो गई।

इस सीट पर चुनाव आयोग द्वारा चुनाव करवाया गया और अतीक अहमद ने इस सीट पर अपने भाई को खड़ा करवाया लेकिन विपक्ष के राजू पाल जो कि बसपा के कैंडिडेट थे उन्होंने इस सीट पर अपना कब्जा कायम किया और चुनाव जीत लिया जिसकी वजह से अतीक अहमद ने गुस्से के कारण राजू पाल की बीच बाजार में हत्या करवा दी।

अतीक अहमद ने करवाई थी उमेश पाल की हत्या

अतीक अहमद का नाम तो अपराधों से जुड़ा हुआ ही है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक अहमद ने ही उमेश पाल की हत्या करवाई थी उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह थे 1 दिन उमेश पाल अपने घर जा रहे थे और जब वह अपनी कार से बाहर उतरे तभी अतीक के बेटे असद के साथ-साथ अन्य और लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया इस हमले में उमेश पाल के साथ-साथ दो पुलिसकर्मियों की भी जान चली गई।

अतीक अहमद की हुई हत्या

अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज पूछताछ करने के लिए लाया गया था और इसी पूछताछ में उन्हें रात करीबन 10 बजे पुलिसकर्मियों के साथ उनको और उनके भाई अशरफ को कहीं ले जाया जा रहा था और जब दोनों भाइयों को पुलिसकर्मियों के घेरे में ले जाया जा रहा था तभी उनके ऊपर हमला हो गया और इस हमले में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की मृत्यु हो गई।

अतीक अहमद की मृत्यु का कारण

अतीक अहमद की मृत्यु का कारण हत्या है उनकी हत्या 15 अप्रैल 2023 को रात 10 बज के 14 मिनट के करीब गोली मारकर कर दी गई थी जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी।

अतीक अहमद लेटेस्ट न्यूज

Atiq Ahmed Latest News in Hindi अभी अभी अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कराने वालों का नाम सामने का गया है उनका लोगों का नाम सनी, अरुण मौर्य और लवलेश तिवारी है।

FAQ’S

अतीक अहमद कौन है?

अतीक अहमद एक राजनीतिज्ञ के साथ-सथ एक अपराधी भी था इसके अपराधों के कारण ही 2019 में इसे जेल जाना पड़ा था।

अतीक अहमद की पत्नी का नाम क्या है?

अतीक अहमद की पत्नी का नाम शाइस्ता परवीन है।

अतीक अहमद के कितने बेटे है?

अतीक के पांच बेटे है जिनका नाम उमर अहमद, अली अहमद, असद, शहजाद, अहजान अहमद और अबान अहमद है।

अतीक अहमद की हत्या करने वालो का नाम क्या है?

अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी।

अतीक अहमद की मृत्यु कहा हुई?

अतीक अहमद की मृत्यु उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में हुई थी।

निष्कर्ष – अतीक अहमद का जीवन परिचय हिंदी में

दोस्तों इस पोस्ट में हमें हमने आपको अतीक अहमद के जीवन से संबंधित जानकारी हिंदी में उपलब्ध करा दी है इस पोस्ट को यदि आपने ध्यान से पढ़ा होगा तो हमें उम्मीद है कि आपको अतीक अहमद के जीवन से संबंधित जानकारियां जरूर ज्ञात हुई होंगी हमने इस लेख में सही जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है जिससे आपको सही और सटीक जानकारी मिल सके यदि आपको अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम जरूर आपके प्रश्न का जवाब देंगे।

Note :- इस लेख में अतीक अहमद के जीवन परिचय से संबंधित लिखी गई सारी जानकारियां को हमने इंटरनेट से इकट्ठा किया है और हम इस बात की पुष्टि नहीं करते कि इस लेख में बताई गई सारी जानकारियां सही है और ना ही हम इसके जिम्मेदार हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *