Bank Holiday in May : इस मई में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, भूलकर भी मत जाना इस दिन

Bank Holiday in May

Bank Holiday in May – मई का महीना आ चुका है और इस मई में भी अप्रैल की तरह कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं मई में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे और बैंक बंद रहने का कारण क्या है आज इसकी जानकारी हम देंगे क्योंकि मई के महीने में बैंक में बहुत सी छुट्टियां हैं जिसके कारण यदि आपका बैंक से संबंधित कोई कार्य है तो आप इन छुट्टियों से पहले निपटा लें इस बार मई में बहुत सी छुट्टियां हैं मई 2023 बैंक छुट्टियों की पूरी जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Bank Holiday in May

मई 2023 का महीना आ चुका है और इस मई में बैंक में बहुत सी छुट्टियां रहने वाली है मई में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेगी पिछले महीने अप्रैल में कुल 15 दिन बैंक के बंद थी उसी तरह इस मई में भी लगभग 12 दिन बैंक के बंद रहने वाली हैं शनिवार और रविवार को छोड़कर इस महीने बहुत सी बैंक की छुट्टियां हैं इस बार मई की बैंक छुट्टियों की लिस्ट यदि आप देखेंगे तो आप चौक जायेंगे क्योंकि कुल 12 दिन बैंक के बंद रहने वाली है।

इस बार मई में कुल कितने दिन बैंक बंद रहेंगे इसके लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में जारी कर दी है और इस लिस्ट में मई की को छुट्टीयों की जानकारी दी गई है जिस लिस्ट को देखकर आप मई की बैंक की छुट्टियों का कारण जान सकते हैं मई 2023 में आरबीआई की लिस्ट के अनुसार कुल 12 दिन बैंक के बंद रहने वाली है आरबीआई बैंक छुट्टियों की लिस्ट नीचे दी गई है जिसको पढ़ कर आप माई की बैंक छुट्टियों के बारे में जान सकते हैं।

May Bank Holiday List

Bank Holiday List of May की जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताएं गए थे जिसे पढ़कर आप मई की छुट्टियों के बारे में जान सकते हैं-

  • 1 मई को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण देश के कई शहरों में बैंक की छुट्टी
  • 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा ज्यादातर शहरों में बैंक की छुट्टी
  • 7 मई रविवार बैंक की छुट्टी
  • 9 मई रविंद्र नाथ टैगोर जयंती के कारण बैंक में छुट्टी
  • 13 मई दूसरा शनिवार देशभर में बैंक बंद है।
  • 14 मई रविवार बैंक बंद
  • 16 मई सिक्किम स्थापना दिवस बैंक बंद
  • 24 मई को त्रिपुरा में बैंक बंद
  • 27 मई चौथा शनिवार बैंक बंद
  • 28 मई रविवार देशभर में बैंक बंद है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *