100+ Class 2 Short Moral Stories in Hindi : कक्षा 2 के बच्चों के लिए अच्छी सीख देने वाली नई नैतिक कहानियां

By Rajesh Singh May 27, 2023
Class 2 Short Moral Stories in Hindi

Class 2 Short Moral Stories in Hindi – आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 2 के बच्चों के लिए नई-नई नैतिक कहानियां लेकर आए हैं इस पोस्ट में हमने कक्षा 2 के बच्चों के लिए नैतिक कहानियां उपलब्ध कराई है जिसको पढ़ कर बच्चों को बहुत ही अच्छी सीख मिलने वाली है यदि आपके घर में भी छोटे-छोटे बच्चे हैं तो उनको यह कहानी आपको जरूर बताना चाहिए जिससे उनको अच्छी सीख मिल सके और उन्हें इन नैतिक कहानियां को सुनकर एअर पढ़कर अपने जीवन में नैतिकता ला सकें।

जिससे वह बड़े होकर एक अच्छा इंसान बन सके जैसा कि आपको पता ही है एक अच्छे वृक्ष की शुरूआत उसके बीज से होती है जितना अच्छा बीज आप जमीन में बोलेंगे उतना ही अच्छा बच्चा उगेगा और उससे फल भी उतना ही अच्छा आएगा ऐसे में दोस्तों बच्चों को मोरल स्टोरी बताने से उनको अच्छी सीख मिलती है और अच्छा क्या है बुरा क्या है इसका पता लगता है जिससे बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन आता है और उन्हें अच्छा काम करने की ओर मार्गदर्शन प्राप्त होता है इस पोस्ट में हमने बहुत सी ऐसी मोरल स्टोरी हिंदी में बताएं जिससे हिंदी बोलने में पढ़ने वाले लोग इस पोस्ट के माध्यम से नैतिक कहानियां पढ़ सकें।

Class 2 Short Moral Stories in Hindi
Class 2 Short Moral Stories in Hindi

Table of Contents

Class 2 Short Moral Stories in Hindi

कक्षा 2 के सभी छात्रों के लिए हमने इस पोस्ट के माध्यम से नई-नई नैतिक कहानियां उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की है इस पोस्ट में हमने कक्षा 2 के बच्चों के लिए नैतिक कहानियां जो पुरानी नैतिक कहानियों से अलग हैं और इन कहानियों से बच्चों को नई शिक्षा मिलने वाली है इस पोस्ट में हमने नई-नई नैतिक कहानिया को लिखने की पूरी कोशिश की है जिससे बच्चों को कहानियां पढ़ने में दिलचस्प हो सके और बच्चे मन से नैतिक कहानियों को पढ़ें नैतिक कहानियां वैसे तो बच्चों से लेकर बड़े तक पढ़ते हैं।

क्योंकि इन कहानियों से हमको अच्छी सीख सीखने का मौका मिलता है जो लोग कहानियां पढ़ने के शौकीन होते हैं वह दो रोजाना नई नई कहानियां को ढूंढते रहते हैं और उसे अच्छे से पढ़ते हैं तथा कहानियों से मिलने वाली सीख को अपने दैनिक जीवन में उसका प्रयोग कर सकें दोस्तों यदि आप नैतिक कहानियां पढ़ने के शौकीन हैं और नैतिक कहानियां पढ़ना चाहते हैं।

तो आप हमारी इस पोस्ट पर रोजाना विजिट कर सकते हैं क्योंकि हम इस पोस्ट पर नई-नई कहानियों को रोजाना अपडेट करते रहते हैं ऐसे में आपको नई-नई नैतिक कहानियों को पढ़ने में मदद मिल सकेगी और आप अच्छी-अच्छी नैतिक कहानियां पढ़ सकेंगे।

#1 – सेब खराब है (Moral Stories for Class 2)

एक बार की बात है एक छोटा आदमी एक जंगल में फंस जाता है और उसे काफी ज्यादा भूख लगी होती है भूख लगने पर वह इधर-उधर खाना ढूंढने की तलाश में लग जाता है काफी लंबे समय तक वह इधर-उधर जंगल में खाना ढूंढता रहता है और इसी बीच उसे एक बड़ा सा सेब का पेड़ दिखता है लेकिन उस बड़े से सेब के पेड़ में केवल एक सेब लगा हुआ था आदमी उसे तोड़कर खाना चाहता है।

लेकिन वह लंबाई में काफी छोटा होता है और पेड़ काफी लंबा होता है वहां सेब तोड़ने के लिए काफी प्रयास करता है कंकड़ का प्रयोग करके वहां सेब को तोड़ने की कोशिश करता है लेकिन वह नाकामयाब रहता है लाख कोशिशों के बाद भी वहां सेव नहीं तोड़ पाता अंत में वह हार मान कर यह कहता है कि सेब खराब है।

नैतिक (Moral) – हार मानने में क्या सोचना।

#2 – बंदर और खरगोश (Short Moral Stories in Hindi)

एक बार की बात है जंगल में बंदर और खरगोश के बीच जंग छिड़ जाती है दोनों आपस में इस बात पर लड़ते रहते हैं कि मैं उससे तेज भाग लेता हूं और वह कहता है कि मैं तुझ से तेज भाग लेता हूं ऐसे में दोनों के बीच काफी लंबे समय तक बहस होती है और जब उन दोनों के बीच बहस हो रही थी तब एक कछुआ होता है और वह उन दोनों को राजा के पास ले जाता है और राजा की सभा में यह निर्णय लिया जाता है कि इन दोनों के बीच एक दौड़ कराई जाएगी और जो भी उस दौड़ को जो आगे पूरा कर लेगा।

वह जीत जाएगा और उसे विजेता घोषित किया जाएगा इसके बाद राजा शेर के द्वारा 2 दिन बाद दौड़ का आयोजन सुनिश्चित किया जाता है और फिर एक दौड़ आयोजित की जाती है इसी बीच बंदर के मन में ख्याल आता है क्यों ना रास्ते में एक घंटा खोल दिया जाए जिससे खरगोश उस गड्ढे में गिर जाएगा और बंदर अपने इसी विचार के साथ रास्ते में एक गड्ढा खोद देता है और उसको झाड़ियों से ढक देता है इसके बाद प्रतियोगिता का दिन आता है और बंदर और खरगोश की दौड़ देखने जंगल के सभी जानवर आते हैं हाथी के द्वारा हरी झंडी दिखाई जाती है जिसके बाद दोनों काफी तेज से दौड़ लगाते हैं।

और इसी दौड़ के बीच बंदर के मन से यह बात उधर जाती है कि उसने रास्ते पर एक गड्ढा खोद रखा है जिसके बाद दोनों तेजी से दूर ही रहे थे अचानक से जब घंटा आता है तब उसमें बंदर गिर जाता है और खरगोश बगल से होकर निकल जाता है और अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है जिसके बाद खरगोश को विजेता घोषित किया जाता है।

नैतिक – जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वह स्वयं उसी गड्ढे पर गिरता है।

#3 – झूठ बोलना पाप है (Hindi Moral Stories for Students)

एक बार की बात है एक कक्षा में दो विद्यार्थी दुखी आपस में अच्छे मित्र थे उनमें से एक का नाम आकाश और एक का नाम अंकित था दोनों काफी अच्छे मित्र थे साथ ही स्कूल जाया करते थे लेकिन अंकित की एक बुरी आदत थी और वह यह आदत थी कि अंकित झूठ बहुत बोलता था वह कभी भी सच नहीं बोलता था जिसके बदौलत लोग उसके बातों पर विश्वास नहीं किया करते थे एक बार की बात है अंकित अपने आप को टॉयलेट में बंद कर लेता है और खूब तेजी से चिल्लाता है कि खोलो खोलो किसी ने दरवाजा बंद कर लिया।

जब लोग उसको बचाने के लिए आते तब वह दरवाजा खोल कर रख हंसता इसी तरह हर रोज अपने दोस्तों और शिक्षकों को परेशान किया करता था 1 दिन की बात है अंकित टॉयलेट में घुसकर दरवाजे को बंद कर लेता है और किसी कारणवश दरवाजा लॉक हो जाता है जिसके बाद वह को तेजी से चिल्लाता है लेकिन लोग उसकी बातों का विश्वास नहीं करते और दरवाजा खोलने नहीं आते जिसकी वजह से वह मन ही मन खूब दुखी होता है और यह सोचता है कि काश मैं झूठ ना बोलता तो आज मेरी यह हालत ना होती।

नैतिक – झूठ बोलने का परिणाम बुरा होता है।

#4 – नकलची बंदर

एक बार की बात है एक चश्मे बेचने वाला व्यापारी अपने चश्मे बेचने के लिए कहीं जा रहा था और रास्ते में चलते चलते उसे अचानक भूख लग गई और उसने एक पेड़ के नीचे बैठकर अपने टिफिन को खोला और खाना खाने लगा खाना खाने के बाद चश्मे बेचने वाले व्यापारी को लगा कि थोड़ा सा आराम कर लो और वह पेड़ के नीचे ही आराम करने लगा अचानक से उसे नींद लग गई और वह सुनने लगा जब वह जागा तब वह दृश्य देखकर आश्चर्यचकित रह गया उसके सारे चश्मे को बंदर के समूह ने पहन कर रखा था छोटे छोटे बंदर चश्मा के साथ खेल रहे थे।

और पेड़ के ऊपर लिए हुए थे जिसके बाद वह काफी परेशान हो गया और बंदरों से अपने चश्मे को वापस पाने की तरकीब सोचने लगा द उसके मन में एक ख्याल आया और उसने एक चश्मे को उठाया और पहन लिया और जमीन पर गिर गया तभी यह दृश्य देखकर बंदरों ने डर के मारे सारे चश्मों को नीचे फेंक दिया और फिर व्यापारी ने तुरंत उन सारे चश्मों को इकट्ठा कर लिया और वहां से तुरंत चल दिया।

नैतिक – सोच समझकर किया गया कार्य हमेशा सफल होता है।

#5 – नकल के लिए भी अकल लगती है

एक बार की बात है एक शिक्षिका अपने सभी बच्चों से काफी ज्यादा परेशान थी क्योंकि वह बच्चे हमेशा एग्जाम में नकल कर के पास हो जाया करते थे और इस तरीके से नकल किया करते थे कि शिक्षिका को पता नहीं चल पाता था और सारे बच्चे नकल करके पास हो जाया करते थे अब शिक्षिका को बच्चों के भविष्य की चिंता होने लगी तब शिक्षिका ने एक तरकीब निकाली और उस तरकीब से बच्चों को पकड़ने की ठान ली और जब एग्जाम का समय आया तब शिक्षिका ने बच्चों को एग्जाम देने दिया और फिर ठिकाने जब काफी चेक करने लगी।

तब उन्होंने अपनी तरकीब को लगाया और जिन जिन बच्चों के उत्तर एक तरह थे उन सारे बच्चों को एग्जाम में फेल कर दिया जिससे अब जिन जिन बच्चों ने नकल किया था वह सब पकड़े गए और शिक्षिका ने उन्हें अपनी मेहनत से पास होने के लिए प्रेरणा दी और कभी भी नकल ना करने की सलाह दी।

नैतिक – हमें कभी नकल नहीं करना चाहिए अपनी मेहनत के दम पर ही किसी भी कार्य को करना चाहिए।

#6 – दूसरे की बुराई मत करो

एक बार की बात है राजू नाम का एक लड़का रहता था जो कि दूसरे लोगों की बुराई बहुत करता था और उसके अंदर चुगली करने का कीड़ा घुसा रहता था वह हमेशा लोगों की बुराइयां करता रहता था जिससे लोगों से काफी ज्यादा परेशान थे 1 दिन की बात है राजू एक लड़के की बुराई उसके दोस्त से कर रहे थे और उसी समय वह लड़का आ जाता है।

और राजू को रंगे हाथों उसकी बुराइयां करते हुए पकड़ लेता है फिर वह लड़का राजू को काफी ज्यादा पीटता है इसके बाद राजू सुधर जाता है और लोगों की बुराइयां करना छोड़ देता है इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति की बुराई नहीं करनी चाहिए।

नैतिक – कभी किसी की बुराई ना करो

#7 – दूसरो का कहना मानो (Moral Story in Hindi)

एक राजू नाम का लड़का एक गांव में रहता था जो कि बहुत ही ज्यादा शरारती था और कभी दूसरों की बात नहीं मानता था 1 दिन की बात है राजू किसी यंत्र के साथ छेड़खानी कर रहा था तभी एक व्यक्ति ने उसे यह करते हुए देख लिया और उसने राजू को उस यंत्र से दूर रहने के लिए कहा लेकिन राजू ने उसकी एक नहीं मानी और उस यंत्र के साथ छेड़खानी करता रहा था।

तभी अचानक से राजू को चोट लग गई और राजू रोते रोते घर आया तब जाकर उसके माता पिता ने उसका इलाज की कराया और फिर उसे हिदायत दी कि हमेशा दूसरों की बात मानना चाहिए और कभी भी अच्छी बातों को टालना नहीं चाहिए।

नैतिक – हमें हमेशा दूसरों का कहना मानना चाहिए यह हमारे हित के लिए होता है।

#8 – मेहनत का फल मीठा होता है (Kids Moral Stories in Hindi)

रामू और श्यामू नाम के दो भाई रहते थे और वह एक ही कक्षा में पढ़ते थे राम और श्याम के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी थी जिससे वह कभी भी आपस में लड़ते झगड़ते नहीं थे लेकिन श्याम में एक आदत बहुत ही बुरी थी जो कि वह मेहनत नहीं करता था और कभी भी अपने दम पर कोई कार्य क्या करता था हमेशा अपने भाई की नकल करता था और अपने भाई की नकल करके अपने सारे काम कर लिया करता था एक बार की बात है स्कूल में सभी बच्चों को एक टास्क दिया गया।

जो भी बच्चा उस टास्क को सबसे पहले पूरा कर लेता उसे इनाम दिया जाएगा यह स्कूल की तरफ से कहा गया और उसी बीच राम की तबीयत खराब हो गई और श्याम को कुछ आता जाता नहीं था जिसकी वजह से वह उसका स्कोर को पूरा नहीं कर सका और इनाम नहीं पा सका और फिर शाम को इस बात का काफी ज्यादा पछतावा हुआ।

नैतिक – मेहनत का फल मीठा होता है अर्थात हमें जीवन में खूब मेहनत करनी चाहिए।

#9 – सच बोलने के फायदे (Latest Moral Stories in Hindi)

एक गांव में गौरव नाम का एक लड़का रहता था जो हमेशा सच बोला करता था जिसकी वजह से उसके बातों का विश्वास हमेशा लोग किया करते थे और वह कभी भी झूठ नहीं बोलता था उसके घर के लोग हमेशा उसकी बातों का विश्वास किया करते थे और स्कूल में भी उसकी बातों प्रशिक्षक हमेशा यकीन कर लेते थे क्योंकि गौरव कभी झूठ नहीं बोलता था एक बार की बात है गौरव और एक दूसरे व्यक्ति राघव दोनों के बीच में एक पेंसिल को लेकर बहस हो गई राघव हमेशा झूठ बोला करता था जिसकी वजह से शिक्षक उससे काफी ज्यादा परेशान थे।

उसकी बातों का कभी भी विश्वास नहीं किया करते थे जब गौरो और राघव के बीच पेंसिल को लेकर बहस हुई और दोनों को प्रधानाध्यापक के पास ले जाया गया तब दोनों से यह पूछा गया कि पेंसिल किसकी है तब दलों ने कहा मेरी और राघव ने कहा मेरी लेकिन राघव की बातों का प्रधानाध्यापक और शिक्षक ने तनिक भी यकीन नहीं किया और पेंसिल गौरव को दे दी क्योंकि गौरव कभी भी झूठ नहीं बोला करता था।

नैतिक – सच बोलने से हमेशा फायदा ही होता है और लोगों का हमारे ऊपर विश्वास बना रहता है।

#10 – पढ़ाई जरूरी है (Short Story in Hindi with Moral)

छोटू नाम का एक लड़का स्कूल में पढ़ता था उसके कई दोस्त थे जो कि पढ़ने में काफी ज्यादा तीर्थ है लेकिन छोटू पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं देता था और कभी पढ़ाई लिखाई नहीं करता था जिसकी वजह से वह हमेशा शिक्षकों से मार भी खाता था लेकिन वह पढ़ाई नहीं करता था जिसके पश्चात कुछ वर्षों बाद उसके दोस्तों की नौकरी अच्छे जगह में लग गई लेकिन छोटू को नौकरी नहीं।

मिली क्योंकि छोटू पढ़ने लिखने में तनिक भी तेज नहीं था और ना ही उसको पढ़ना लिखना आता था जिसकी वजह से छोटू को काफी ज्यादा शर्मिंदगी हुई और उसे पछतावा भी हुआ कि काश मे समय रहते पढ़ लिया होता।

नैतिक – पढ़ाई बहुत आवश्यक है।

Class 2 Short Moral Stories in Hindi PDF

Class 2 Short Moral Stories in Hindi PDF Download

कक्षा दो की नैतिक कहानियां यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए हमने नीचे एक लिंक दे दी है जिस पर क्लिक करके आप कक्षा दो की कम शब्द वाली नैतिक कहानियों को डाउनलोड कर सकते हैं हमने इस पीडीएफ में कक्षा तक ही कई नैतिक कहानियां दी है जिसको पढ़ कर आप अपने जीवन में नैतिकता ला सकते हैं।

DownloadClick Here
Home PageClick Here

FAQ’S

नैतिक कहानी क्या है?

जिन कहानियों को पढ़कर हमें अच्छे विचार सीखने को मिलते हैं और हम उन कहानियों से अच्छी बातें सीखते हैं उन्हीं कहानियों को नैतिक कहानियां कहा जाता है।

सबसे अच्छी नैतिक कहानी कौन सी है?

हम यह बात सुनिश्चित नहीं कर सकते कौन सी नदी कहानी सबसे ज्यादा अच्छी है सभी नैतिक कहानियां अच्छी होती हैं और हर कहानियों का उद्देश्य अलग अलग होता है अलग-अलग कहानियों को पढ़कर हम अपने जीवन में अलग-अलग प्रकार के नैतिक पाठ पढ़ते हैं और उन्हें अपने जीवन में अपनाते हैं।

कहानी का नैतिक पाठ क्या है?

कहानियों को पढ़ने के बाद जो हमें नैतिक मिलता है या शुद्ध शब्द में कहे तो कहानियों के माध्यम से जो हमें सिखाया जाता है उसी को नैतिक पाठ कहते हैं।

दुनिया की सबसे अच्छी कहानी कौन सी है?

सभी नैतिक कहानियां अच्छी होती हैं जिनसे हमें अच्छी अच्छी सीख सीखने का मौका मिलता है।

हमें नैतिक कहानियां क्यों पढ़नी चाहिए?

जीवन में अच्छे विचारों को अपनाने के लिए और अच्छी बातों को जानने के लिए हमें नैतिक कहानियां पढ़नी चाहिए इन कहानियों को पढ़ने से हमें अपने जीवन में अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रेरणा मिलती है जिससे हमारे जीवन अच्छे से सफल हो जाता है।

नैतिक कहानियां को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

नैतिक कहानियों को इंग्लिश में Moral Stories (मोरल स्टोरीज) कहते है।

निष्कर्ष – क्लास 2 शॉर्ट मोरल स्टोरीज हिंदी में

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको क्लास 2 शॉर्ट मोरल स्टोरीज हिंदी में बता दिया है और 10+ Short Moral Stories in Hindi For Class 2 Students के लिए बता दिया है जिसको पढ़ कर आप अपने जीवन में नैतिकता ला सकते हैं साथ ही में दोस्तों हमने एक पीडीएफ फाइल भी उपलब्ध कराई है जिसमें 100+ Short Moral Stories in Hindi मैं दी हुई है जिसे डाउनलोड करके हिंदी की नैतिक कहानियां पढ़ सकते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *