दूसरे का WhatsApp कैसे चलाएं (Dusre Ka Whatsapp Kaise Chalayen)

Dusre Ka Whatsapp Kaise Chalayen

Dusre Ka WhatsApp Kaise Chalayen : हेलो नमस्कार साथियों कैसे हैं आप लोग आज हम आपको दूसरे का WhatsApp कैसे चलाएं इसके बारे में बताने वाले हैं और इस देश को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में चला सकते हैं।

और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको बारे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे और अगर साले Steps सही-सही फालो करेंगे तो दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल या लैपटॉप में चला सकते हैं।

दूसरे का WhatsApp कैसे चलाएं – Dusre Ka Whatsapp Kaise Chalayen

अक्सर आप लोगों को कभी ना कभी जरूरत पड़ जाती होगी कि दूसरे व्हाट्सएप के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कि वह इंसान किससे बात कर रहा है और अगर आपके पास गर्लफ्रेंड है अगर आप मुझसे व्हाट्सएप पर बात करते हैं तो आपको कभी कभी शक होता होगा कि वह किसी दूसरों से तो व्हाट्सएप पर बात नहीं कर रही है ऐसे में अपने फ्रेंड का व्हाट्सप्प चेक करने के लिए उसके व्हाट्सएप का एक्सेस आपको लेना होता है।

लेकिन अब उसे यह बात कह नहीं सकते कि मुझको तुम्हारा व्हाट्सएप चलाना है आप लोगों की मदद के लिए हम आपको दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे चलाएं इसके बारे में बताएंगे देखिए अगर आपको दूसरे का व्हाट्सएप चलाना है तो इसके दो तरीके हैं पहला तरीका यह है कि आप उसके व्हाट्सएप से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल वेब व्हाट्सएप पर ओटीपी मांग कर लॉगिन कर ले।

और दूसरे का व्हाट्सएप चलाने का दूसरा तरीका यह है कि अगर आपके पास उस व्यक्ति का मोबाइल है और आपको उसका व्हाट्सएप चलाना है तो सबसे पहले आपको क्या करना है कि व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और उसके बाद व्हाट्सएप की सेटिंग पर लिख देना इसका एक ऑप्शन मिल जाएगा अब आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप वेब की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके बारकोड स्कैन कर सकते हैं और जैसे ही आप इतना काम करेंगे आपके मोबाइल में उस व्यक्ति का व्हाट्सएप खुल जाएगा और आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Dusre Ka Whatsapp Kaise Chalayen Step By Step

साथियों अगर आप दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में नहीं चला पा रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे बताए गए सारे स्टेप्स फॉलो कर लेंगे जिसके बाद अब बहुत ही आसानी से दूसरे के व्हाट्सएप एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं और उसको अपने मोबाइल में चला भी सकते हैं।

  1. सबसे पहले जिसका WhatsApp अपने मोबाइल में चलाना चाहते है उसके WhatsApp को Open कर लेना है।
  2. उसके बाद अपको ऊपर दाहिने साइड में सबसे किनारे बनें तीन बिंदुओं वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  3. जैसे ही आप की बातचीत करती करेंगे आपके सामने एक मीनू खुल जायेगा अब अपको Linked Device वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  4. और अब अपको Link Device वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप इतना काम करेंगे आपका QR Code Scanner खुल जायेगा।
  5. इसके बाद अपको अपने मोबाइल में web.whatsapp.com की आधिकारिक वेबसाइट में आ जाना है।
  6. और जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट में आएंगे आपके सामने एक qr-code दिखने लगेगा अब उसकी बारकोड को आपको दूसरे मोबाइल में चल रहे क्यू आर कोड स्कैनर से स्कैन कर लेना है।
  7. और आप जैसे हि इतना काम करेंगे आपके मोबाइल में दूसरे का WhatsApp का पूरा एक्सेस आपको मिल जाएगा आप उसके दूसरे के Whatsapp का इस्तेमाल पूर्ण रूप से कर सकते हैं।

दूसरे का व्हाट्सएप चैट कैसे देखें

किसी दूसरे की व्हाट्सएप चैट अगर आप देखना चाहते हैं और उसको पढ़ना भी चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको उसके व्हाट्सएप का एक्सेस प्राप्त करना होगा आप अपने मोबाइल में दूसरे का व्हाट्सएप अकाउंट को लॉगिन करके चला सकते हैं इसके लिए आपको उस यूजर से ओटीजी मांग लोगों का क्योंकि बिना ओटीपी के साथ दूसरे का व्हाट्सएप नहीं चला सकते।

निष्कर्ष – दूसरे का WhatsApp कैसे चलाएं हिंदी में

दोस्तों इस देश में हमने आपको दूसरे का WhatsApp कैसे चलाएं? इसके बारे में बता दिया है। आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी देनी है जिससे आप दूसरे का WhatsApp अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से चला सकते हैं।

नोट : बिना उस यूजर के परमिशन के जिसका आप व्हाट्सएप अपने मोबाइल में चलाना चाहते हैं कोई काम ना करिए नाही बिना उसके परमिशन की उसके व्हाट्सएप की ओटीपी लीजिए या फिर WhatsApp Link Device का इस्तेमाल करके दूसरे का व्हाट्सएप चलाइए।

FAQ’S

दूसरों का व्हाट्सएप चैट कैसे देखे?

दूसरों के व्हाट्सएप को अपने मोबाइल में लॉगिन करके दूसरे के व्हाट्सएप की चैट देखी जा सकती है।

कौन किसको व्हाट्सएप मैसेज मैसेज कर रहा है कैसे पता लगाएं?

व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करके देखा जा सकता है कि कौन किससे व्हाट्सएप पर बातें कर रहा है और किस को मैसेज कर रहा है।

दूसरे का व्हाट्सएप अपने फोन में कैसे देखें?

दूसरों का व्हाट्सएप अपने फोन में देखने के लिए आपको उसके व्हाट्सएप से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल के व्हाट्सएप में डालकर लॉगिन कर लेना है इसके लिए आपको ओटीपी की जरूरत पड़ेगी और अगर आप बिना ओटीपी के दूसरे का व्हाट्सएप देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप व्हाट्सएप लिंक डिवाइस फीचर का यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –

WhatsApp Location कैसे भेजें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *