1 नंबर से 2 WhatsApp कैसे चलाएं (ek number se do whatsapp kaise chalaye)

ek number se do whatsapp kaise chalaye

Ek Number Se Do Whatsapp Kaise Chalaye : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज हम आपको 1 नंबर से 2 WhatsApp कैसे चलाएं इसके बारे में बताए जा रहे हैं आपने तो व्हाट्सएप का प्रयोग किया ही होगा और ऐसे में कभी न कभी आपको एक नंबर से दो WhatsApp चलाने की आवश्यकता पड़ी होगी या फिर आप दो व्हाट्सएप चलाना चाहते होगी लेकिन आपके पास एक ही मोबाइल नंबर है।

तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है इस लेख को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से एक नंबर से दो व्हाट्सएप चला सकते हैं और यह काम आप अपने एक ही फोन में कर सकते हैं एक ही फोन में आप दो WhatsApp चला सकते हैं ।

1 नंबर से 2 WhatsApp कैसे चलाएं – ek number se do whatsapp kaise chalaye

अगर आप भी एक नंबर से दो व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं और आपको एक नंबर से दो WhatsApp कैसे चलाएं यह नहीं पता है तो आपको बता दें एक मोबाइल नंबर से दो व्हाट्सएप चलाने का केवल एक ही तरीका है आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप पर दो एप्लीकेशन WhatsApp Download कर लें।

उसके बाद दोनों व्हाट्सएप में एक ही मोबाइल नंबर से अकाउंट तो बना ले व्हाट्सएप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है और उसके बाद आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है व्हाट्सएप ऑटोमेटिक ओटीपी ले लेगा ओटीपी लेने के बाद आपको अपना नाम डालकर अकाउंट क्रिएट कर देना है इतने काम के बाद आप आसनी से Ek Mobile Number Se Do Whatsapp चला सकते है।

Ek Number Se Do WhatsApp Kaise Chalaye Step By Step

एक मोबाइल नंबर से दो व्हाट्सएप चलाने का तरीका नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसको फॉलो करके बहुत ही आसानी से एक ही मोबाइल नंबर से दो व्हाट्सएप चलाया जा सकता है और उसका प्रयोग किया जा सकता है।

Step 1 – एक मोबाइल नंबर से दो WhatsApp चलाने के लिए सबसे पहले WhatsApp Mobile में Download कर लेना है।

Step 2 – उसके बाद आपको अपने मोबाइल की Setting में जाकर WhatsApp का Dual App बना लेना है।

Step 3 – अब आपके मोबाइल में दो व्हाट्सएप आ जाएंगे और उन दोनों में से किसी एक को ओपन कर लेना है।

Step 4 – व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर उस पर अपना अकाउंट बना लेना है।

Step 5 – व्हाट्सएप पर अकाउंट आने के बाद आपको अब दूसरे वाले व्हाट्सएप को ओपन कर लेना है और उसको ओपन करने के बाद ऊपर दिखाए 3 डांट पड़ती कर देना है और उसके बाद Link A Device पर क्लिक कर देना।

Step 6 – अब आपके सामने एक qr-code दिखने लगेगा जिसका आपको स्क्रीनशॉट ले लेना है और स्क्रीनशॉट लेने के बाद उसकी बारकोड को किसी दूसरे मोबाइल पर सेंड कर देना है।

Step 7 – इतना काम करने के बाद आपको अपने पहले व्हाट्सएप को ओपन कर लेना है और उसके न्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Link Device में आ जाना है और QR Code को Scan कर लेना है।

Step 8 – इतना काम करने के बाद जैसे ही आप अपने दूसरे व्हाट्सएप को ओपन करें ऑटोमेटिक नागिन हो जाएगा और चलने की लगेगा अब आपके पास एक ही नंबर के दो WhatsApp हो जाएंगे।

WhatsApp Web का इस्तेमाल करके एक नंबर से दो WhatsApp चलाएं

क्या आपको पता है आप WhatsApp Web का इस्तेमाल करके एक ही नंबर से दो व्हाट्सएप चला सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको https://web.whatsapp.com/ की वेबसाइट में आना होगा और उसके बाद अपने मोबाइल के व्हाट्सएप को ओपन करके Link Device वाले ऑप्शन पर क्लिक करके।

दूसरे डिस्प्ले पर Web WhatsApp की वेबसाइट पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन कर लेना है और इसके बाद आपका व्हाट्सएप एक ही नंबर से दो जगह चलने लगेगा।

एक Phone Number से 2 Phone में WhatsApp कैसे चलाएं

आप अगर एक ही फोन नंबर से दो व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं उसका प्रोसेस बहुत ही साधारण एक फोन नंबर तो दो मोबाइल में क्या सब चलाने के लिए आपको दोनों मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद एक मोबाइल में मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है और दूसरे मोबाइल में Login वाले पेज पर आ जाना है।

और ऊपर बने तीन बिंदुओं पर Click कर देना है उसके बाद Help के नीचे वाले ऑप्शन Link A Device पर क्लिक कर देना है और अब पहले वाले मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करके ऊपर बने तीन बिंदुओं पर क्लिक कर देना है और Linked Device वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद Link A Device वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद दूसरे मोबाइल में दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन कर लेना है अब आपके दोनों मोबाइल में एक नंबर से व्हाट्सएप चलने लगेगा उसका इस्तेमाल आप पहले की तरह कर सकते हैं अगर कोई भी आप को व्हाट्सएप पर मैसेज या कॉल करेगा तो आपके दोनों मोबाइल के व्हाट्सएप में उसी प्रकार मैसेज और कॉल दिखेगा।

निष्कर्ष – 1 नंबर से 2 WhatsApp कैसे चलाएं हिंदी में

दोस्तों हमने आपको आज इस लेख की मदद से 1 नंबर से 2 WhatsApp कैसे चलाएं? यह बढ़िया है यह भी समझ गए होंगे कि Ek Number Se Do WhatsApp Kaise Chalega अगर आपको अभी भी इस विषय से संबंधित कोई समस्या है तो आप हमसे Comment Box में पूछ सकते है।

FAQ’S

क्या एक नंबर से दो व्हाट्सऐप चल सकता है?

जी, हां एक मोबाइल नंबर से दो व्हाट्सऐप चल सकता है।

एक नंबर से दो WhatsApp कैसे बनाए?

Whatsapp का Dual App बना कर एक दूसरे को WhatsApp Link Device फीचर का इस्तेमाल करके एक नंबर से दो WhatsApp बन सकता है।

WhatsApp और WhatsApp Web कैसे लिंक करें?

WhatsApp और WhatsApp Web को Link करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और उसके बाद ऊपर देख रहे हैं मीनू वाले बटन पर क्लिक करके Linked Device वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद Link Device वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Web WhatsApp पर दिख रही थी बार कोड को स्कैन कर लेना है WhatsApp और WhatsApp Web एक दूसरे से Link हो जायेंगे।

इसे भी पढ़ें –

WhatsApp से Location कैसे भेजें?

दुसरे का WhatsApp कैसे चलाएं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *