एल्विस यादव का जीवन परिचय | Elvish Yadav Biography in Hindi [Age, Networth, Car Collection & More]

By Rajesh Singh Jun2,2023
Elvish Yadav Biography in Hindi

एल्विस यादव का जीवन परिचय [ Elvish Yadav Biography in Hindi, Elvish Yadav Age, Elvish Yadav Girlfriend, Elvish Yadav Family, Elvish Yadav Car Collection, Elvish Yadav Networth, Elvish Yadav Monthly Income, Elvish Yadav Team & More ]

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसे शख्स के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आपने यूट्यूब पर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर देखा होगा और इनका नाम आपको जरूर पता होगा हो सकता है कि आप इन्हें फॉलो भी करते हैं जी हां आज हम एल्विस यादव का जीवन परिचय आपको बताने वाले हैं एलविश यादव के जीवन से संबंधित सभी चीजों के बारे में आपको बताएंगे तथा एल्विश यादव के परिवार, गर्लफ्रेंड कार कलेक्शन, मंथली इनकम, टीम तथा उनकी टोटल नेटवर्थ के बारे में भी बताएंगे।

Elvish Yadav Biography in Hindi
Elvish Yadav Biography in Hindi

एल्विस यादव का जीवन परिचय (Elvish Yadav Biography in Hindi)

नामएल्विस यादव
जन्म19 सितंबर 1997
जन्म स्थानगुड़गांव, हरियाणा भारत
उम्र25 वर्ष
पिता का नामराम अवतार यादव
माता का नामसुषमा यादव
बहन का नामनहीं पता
गर्लफ्रेंड का नामकीर्ति मेहरा
स्कूलएमिटी इंटेरनेशनल स्कूल
कॉलेजडीयू हंसराज कॉलेज , दिल्ली इंडिया
शादीअविवाहित
जातियादव
धर्महिंदू धर्म
नागरिकताभारतीय
यूट्यूब चैनलElvish Yadav, Elvish Yadav Vlogs
पेशायूटुबर, इनफ्लुएंसर
कुल संपत्ति10 करोड़

एल्विस यादव कौन हैं?

एल्विस यादव पेशे से एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं इनका जन्म 19 सितंबर 1997 को भारत के हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में हुआ था इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने शहर गुड़गांव से ही प्राप्त की 12वीं के बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए दिल्ली के डीयू हंसराज कॉलेज को चुना जहां से उन्होंने बीकॉम की डिग्री उपलब्ध की जब यह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे तभी से इन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसकी बदौलत आज यह इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं।

एल्विस यादव का परिवार

यदि एल्विस यादव के परिवार के बारे में बात करें तो उनके परिवार में उनके पिता राम अवतार यादव उनकी माता सुषमा यादव और उनकी एक बहन हैं जिनका नाम अभी तक एल्विस यादव ने नहीं बताया है इसीलिए इनके बहन से संबंधित जानकारी अभी तक इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है एल्विस यादव अभी अपने माता पिता के साथ गुड़गांव हरियाणा में ही रहते हैं और अपने परिवार के साथ ही यह अपने होम टाउन गुड़गांव में ही रह रहे हैं।

एल्विस यादव का रिलेशनशिप (Elvish Yadav Girlfriend)

एल्विस यादव ने कभी भी अपने गर्लफ्रेंड यानी की लाइफ पार्टनर की जानकारी साझा नहीं की है और ना ही कभी उन्होंने पब्लिकली अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह माना जाता है कि एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा है जो कि अब उनसे अलग हो चुकी हैं और खुद के यूट्यूब चैनल पर काम कर रही हैं।

किसी कारण बस कीर्ति मेहरा ने एल्विस यादव के साथ काम करना छोड़ दिया और अब वह खुद के करियर पर फोकस कर रही है फिलहाल एल्विस यादव की कोई गर्लफ्रेंड है या नहीं इसकी जानकारी एल्विस ने कभी भी कैमरे के सामने नहीं बताई है जिसकी वजह से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में जानकारी अभी तक ज्ञात नहीं हो सकी है।

एल्विस यादव का करियर

सभी आम लोगों की तरह ही एल्विस यादव का भी करियर काफी ज्यादा संघर्ष पूर्णा रहा और उन्होंने अपने शुरुआती करियर में काफी ज्यादा मेहनत की जैसा कि हर कोई करता है लेकिन उन्होंने सब से हटकर कुछ अलग करने की सोची जिसके बदौलत आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं एल्विस यादव ने अपना करियर सोशल मीडिया पर बनाने का नहीं सोचा था और ना ही वह एक यूट्यूबर बनना चाहते थे शुरुआती दौर पर उन्होंने बस ऐसे ही दूसरे बड़े क्रिएटर के वीडियो देखकर उन से प्रभावित होकर वीडियो बनाने लगे जिसके बाद उन्हें धीरे-धीरे करके एक बड़ी सफलता मिलती गई।

एल्विस यादव का यूट्यूब करियर

वैसे तो एलविश यादव ने यूट्यूब पर सबसे पहले वीडियो बनाकर नहीं डाला था और ना ही उन्होंने यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत की थी एलविश यादव पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अशीष चंचलानी और अन्य बड़े क्रिकेटर के वीडियो देखा करते थे वैसे तो उस समय यह क्रिएटर भी इतने ज्यादा फेमस नहीं थे इनका भी शुरुआती करियर चल ही रहा था जब एल्विस यादव अपनी स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे तब उनके मन में भी वीडियो बनाने का ख्याल आया।

इन्होंने शुरुआती दौर पर इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो डालना शुरू की और वहां उन्हें इतनी सफलता नहीं मिली जिसके बाद यादव ने फेसबुक पर अपनी वीडियो डालना शुरू की फेसबुक से उन्हें धीरे-धीरे करके सफलता मिलनी शुरू हो गई जिसके बाद फैंस के कहने पर उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू कर दिया और अब आप तो जानते ही हैं आज एल्विस यादव का यूट्यूब पर दबदबा है और वह कितने ज्यादा प्रसिद्ध है आज एल्विस यादव के यूट्यूब पर दो चैनल हैं उनके मेन चैनल Elvish Yadav पर 10 मिलियन से भी ज्यादा सनस्क्राइबर्स है वही उनके दूसरे चैनल Elvish Yadav Vlogs पर 4.5 मिलीयन सब्सक्राइबर्स होने वाले हैं।

एल्विस यादव के सफलता की कहानी

एल्विस यादव ने कैसे अपने करियर की शुरुआत की और कैसे यूट्यूब पर इतना बड़ा नाम बनाया साथ ही में इनके सफलता की कहानी क्या है इसकी जानकारी नीचे दी गई है वैसे हम आपको एल्विश यादव ने अपना करियर बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत की है इन विचारो के सफलता के पीछे कुछ महत्वपूर्ण तत्वों की जानकारी नीचे दी गई है।

  • एल्विस यादव ने यूट्यूब से पहले फेसबुक ऑन इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना शुरू किया था।
  • एल्विस यादव को वीडियो बनाने का शौक आशीष चंचलानी और हर्ष बेनीवाल के वीडियो देखने के बाद चढ़ा था।
  • एल्विस यादव ने यूट्यूब पर कैरियर बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है।
  • शुरुआती दौर पर एल्विस यादव की मां वीडियो बनाने में मदद किया करती थी।
  • एल्विस यादव पहले अकेले ही बिना टीम के वीडियो बनाया करते थे।

एल्विस यादव के विवाद (Controversy)

एल्विस यादव हमेशा विवादों से घिरे रहते हैं और कई बार उनके विवाद बड़े-बड़े यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से हो चुकी है अभी हाल ही में एलविश यादव और ध्रुव राठी का विवाद काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में है दोनों एक दूसरे को एक्सपोज कर रहे हैं और एक दूसरे के बारे में विवाद भरी बातें कर रहे हैं एल्विस यादव के विवाद ध्रुव राठी के साथ-साथ थारा भाई जोगिंदर और अन्य लोगो के साथ पहले भी रह चुके हैं।

एल्विस यादव का कार कलेक्शन

एल्विस यादव अक्सर अपने चैनल पर अपनी नई नई कारें दिखाते रहते हैं और एलविष यादव अपने ब्लॉग चैनल पर कई महंगी महंगी कारें दिखाते रहते हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है यदि आप उनके फैन हैं और यह जानना चाहते हैं कि एल्विस यादव के पास कितनी कारें हैं और उनकी कीमत कितनी है तो आप नीचे दी गई सूची को ध्यान से अवश्य पढ़ें।

  • हुंडई वरना कीमत 15 लाख रूपये
  • टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर कीमत 55 लाख रूपये
  • पोर्शे 718 बॉक्सर कीमत 1 करोड़ 35 लाख रूपये

एल्विस यादव की कुल संपत्ति (Elvish Yadav Networth)

यदि एल्विस यादव की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो इसके लिए हम सबसे पहले एल्विस यादव के कमाई के जरिए के बारे में जान लेते हैं एल्विस यादव के यूट्यूब पर दो चैनल हैं जिनसे वह आसानी से महीने का 10 से 15 लाख रुपए कमा लेते हैं और यह कमाई केवल उनके यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन से आती है। यदि बात की जाए ब्रांड प्रमोशन की तो एल्विस यादव एक ब्रांड प्रमोशन के 15 से 20 लाख रुपए आसानी से ले लेते हैं ऐसे में यदि उन्होंने महीने में तीन से चार ब्रांड प्रमोशन कर दिए तो उनकी कुल कमाई 50 से 60 लाख तक पहुंच जाती है।

साथ में एल्विस यादव टेलीग्राम पर शेयर मार्केट की टिप्स भी देते हैं और खुद शेयर मार्केट में निवेश करते हैं साथ ही उन्होंने रियल स्टेट में भी काफी पैसा निवेश किया हुआ है जिससे उनकी की बात की जाए तो वह आराम से महीने 80 से 90 लाख रुपए कमा लेते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

पवन साहू का जीवन परिचय

FAQ’S

एल्विस यादव कहां से हैं?

एल्विस यादव गुड़गांव हरियाणा से है।

एल्विस यादव कौन सी जाती है?

एल्विश यादव की जाति की बात की जाए तो वह यादव समाज से तालुकात रखते हैं और उनकी जाति का नाम यादव है और यदि उनके धर्म की बात की जाए तो वह हिंदू धर्म से तालुकात रखते हैं।

एल्विस यादव का फोन नंबर क्या है?

एल्विस यादव ने कभी भी अपने मोबाइल नंबर उदहारण – +911000000000 कभी भी साझा नहीं किया है और ना ही उन्होंने अपना मोबाइल नंबर किसी इंटरव्यू में या अपने किसी वीडियो में बताया है हालांकि कई बार उनके मोबाइल नंबर लीक भी हो चुके हैं लेकिन उन्होंने तुरंत उन नंबरों को बंद कर दिया।

एल्विस यादव महीने का कितना कमाते हैं?

एल्विस दो महीने का 80 से 90 लाख रुपए कमाते हैं।

एल्विस यादव की उम्र कितनी है?

एल्विस यादव की उम्र 25 वर्ष है।

Related Post