ईपीएफ एकाउंट के फायदे और नुकसान (epf account ke fayede aur nuksan)

epf account ke fayede aur nuksan

ईपीएफ एकाउंट के फायदे और नुकसान (epf kya hai, epf account ke fayede, epf account ke nuksaan, epf account kaise khole) epf account ke fayede aur nuksan in hindi

epf account ke fayede aur nuksan : नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज के इस लेख में हम आपको पीपीएफ अकाउंट के फायदे और नुकसान बताने जा रहे हैं अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो शायद आपका ईपीएफ खाता खुला होगा ऐसे में यह सोचते होंगे ईपीएफ खाता का क्या फायदा होता है और ईपीएफ खाते के नुकसान क्या होते हैं इस लेख में हम ईपीएफ खाते से संबंधित सारी जानकारी विस्तार पूर्वक बताएंगे और आपको यह समझाएंगे की ईपीएफ खाते के फायदे और नुकसान क्या होते है।

ईपीएफ एकाउंट क्या है?

ईपीएफ का फुल फॉर्म होता है Employees Provident Fund ईपीएफ एक प्रकार से ऐसा खाता होता है जिसमें आप अपने रिटायरमेंट के वक्त के लिए पैसा बचा कर रखते हैं ईपीएफ एक प्रकार का रिटरमेंट सेविंग फंड होता है ईपीएफ का देख रेख Employees Provident Fund Org के द्वारा ईपीएफ खाते का देख रेख रखा जाता है।

epf ke fayede aur nuksan

ईपीएफ एकाउंट के फायदे (Benifits of Provident Fund in Hindi)

ईपीएफ एकाउंट के फायदे (Benifits of Provident Fund) की बात करें तो ईपीएफ खाते के बहोत से फायदे है अगर आपका ईपीएफ खाता खुला है तो या आपका ईपीएफ खाता खुलने वाला है तो आप ईपीएफ खाते के फायदे जानकर आश्चर्य चकित हो जायेगें।

1# ईपीएफ के साथ फ्री बीमा

अगर ईपीएफ खाते के पहले फायदे की बात करें तो जब कोई एंप्लॉय अपना पीपीएफ खाता खुलवा आता है तो उसे साथ में फ्री बीमा का भी लाभ ईपीएफ खाता धारक को मुफ्त में मिलता है।

2# लाईफ टाईम तक पेंशन स्कीम का लाभ

अगर ईपीएफ खाते के दूसरे फायदे के बारे में बात करे तो अपको बता दे अगर कोई ईपीएफ खाता धारक अपना ईपीएफ एकाउंट 10 साल से ज्यादा एक्टिव रहता है तो आपको लाईफ टाईम पेंशन स्कीम का फायदा मिलता है लेकिन इसके लिए आपको अपने ईपीएफ खाते को 10 साल तक मेंटेन रखना पड़ता है तभी अपको जीवन भर के लिए पेंशन स्कीम का फायदा मिलेगा।

3# ईपीएफ सेविंग का फायदा

अगर आप एक ईपीएफ खाता धारक है और अगर आप अपने ईपीएफ खाते में सेविंग पैसे मेंटेन रखते है तो आप उस पैसे को किसी आपात स्थिति में प्रयोग कर सकते है और उस पैसे को आप अपने ईपीएफ खाते से निकाल कर अपने किसी भी काम में लगा सकते है आप जब चाहें तब ईपीएफ खाते में से अपनी सेविंग निकाल कर प्रयोग कर सकते हैं।

4# ईपीएफ एकाउंट से टैक्स की बचत

ईपीएफ खाता धारक को 80 C के तहत टैक्स फ्री का लाभ भी मिलता है लेकिन इसके लिए ईपीएफ खाता पांच साल से पुराना होना चहिए तभी अपको tax में राहत मिलेगी अगर आप अपने ईपीएफ खाते में 5 साल से पहले कोई ट्रांसेशन करेंगे तो अपको फ्री टैक्स का लाभ नहीं मिलेगा आपको टैक्स देना पड़ेगा ईपीएफ में अपको टैक्स की बहोत बचत होती है ईपीएफ निकालने पर आपको टैक्स में राहत दी जाती है और कई मामलों में तो आपका टैक्स फ्री कर दिया जाता है।

5# ईपीएफ में पैसा डबल

आपकी जानाकारी के लिए बता दे अगर आपका ईपीएफ एकाउंट खुला है तो हर महीने आपकी सैलरी से जितना भी पैसा कटता है उतना ही आपके कंपनी की तरफ से जहां आप काम करते है वहा से भी उतनी धनराशि आपके ईपीएफ खाते में जमा किए जाते है।

6# रिटायरमेंट के बाद पेंशन

रिटायरमेंट के बाद आपको आपके EPF ACCOUNT से पैसे अपको मिलते रहेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और आपको ररिटरमेंट के बाद परेसानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आपने जितना भी पीएफ जामा किया होगा उतनी अमाउंट अपको रिटायरमेंट के बाद मिल जायेगी और अपको यह पैसा आपकी रिटायरमेंट के बाद तुरंत मिल जायेगा और अगर आपने 10 साल से अधिक ईपीएफ खाते में पीएफ जामा किया है तो अपको वृद्धा पेंशन भी मिलेगी।

7# ईपीएफ खाते से पैसे निकालना है आसान

आप जब चाहे तब अपने ईपीएफ खाते से पैसा निकाल और जमा कर सकते है और आप अपने UAN (Universal Account Number) से जब चाहे तब जमा वा निकासी कर सकते है।

ईपीएफ एकाउंट के नुकसान

अगर ईपीएफ खाते के नुकसान की बात करे तो इसके कुछ नुकसान भी है हर चीज में अगर फायदा होता है तो उसमे नुकसान भी होता है ईपीएफ के नुकसान कुछ इस प्रकार है –

1. 5 साल के पहले देना हो टैक्स

अगर आप अपने ईपीएफ खाते से 5 साल के पहले पैसा निकालते है तो आपको टैक्स देना पड़ता है आप जितना भी पैसा अपने पीएफ अकाउंट से निकलेंगे एक निश्चित परसेंटेज पर टैक्स देना होता है।

2. शुरुआती समय में आती है दिक्कत

शुरुआती समय में पीएफ जमा करने में परेशानी आती है क्योंकि शुरु में बहुत ही कम स्लारी मिलती है जिसकी वजह से ज्यादातर लोगों को शुरु में पीएफ जमा करने में परेशानी होती है।

3. लगभग 12% देना होता है

ईपीएफ खाते में लगभग 12% अपने सैलरी का हिस्सा देना होता है जिससे बहोत से लोगों को पीएफ भरने में परेशानी आती है और वह अपना पीएफ समय पर नहीं भर पाते कुछ लोग आर्थिक स्थिति के कराड़ अपना पीएफ नही जमा कर पाते।

निष्कर्ष – ईपीएफ के फायदे और नुकसान

बीएफ के फायदे और नुकसान के निष्कर्ष की बात करे तो यह अच्छा होता है। ईपीएफ अगर आप जमा करते है तो आप रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल कमजोर नहीं होंगे और आपके पास पैसों की कमी नही रहेगी लेकिन अगर आप ईपीएफ नहीं जमा करते है। तो आपको रिटायरमेंट के बाद पैसों की दिक्कत हो सकती है एक प्रकार से ईपीएफ फायदेमंद होता है।

वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए Click Here

FAQ’S

क्या EPF का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है ?

हां आप ईपीएफ का पैसा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते है.

EPF को हम कब निकाल सकते है ?

ईपीएफ का पैसा आप कुछ खास परिस्तिथियो में ही निकाल सकते है इसके लिए कुछ गाइडलाइन भी है जिसके आधार पर आप ईपीएफ का पैसा निकाल सकते है.

ईपीएफ खाते के क्या फायदे ?

ईपीएफ खाते के बहोत फायदे है जैसे – आपको रिटायरमेंट के बाद जमा की गई राशि का दुगना पैसा मिलता है.

इसे भी पढ़ें –

पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

इंटरनेट मार्केटिंग क्या है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *