फ्लिपकार्ट में अपना समान कैसे बेचे ( flipkart seller kaise bane, flipkart seller registration process, flipkart seller commision, flipkart seller packing material, flipkart seller GST file, flipkart seller brand registration) flipkart seller kaise bane in hindi
जमाना बदल रहा है और लोग भी बदल रहे हैं ऐसे में लोगों का शॉपिंग करने का तरीका भी बदल रहा है आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं और चाहे कितना छोटा से छोटा सामान हो या बड़ा से बड़ा सभी सामान को आजकल ऑनलाइन मंगाया जा रहा है ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और बहुत से शहर ऑनलाइन सामान बेचकर महीने का करोड़ों कमा रहे हैं ऐसे में अगर आपके पास भी कोई बिजनेस है
या फिर आप बिजनेस करना चाहते हैं यह आप अपने दुकान के सामान को ऑनलाइन फिलिप कार्ड में भेजना चाहते हैं तो आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा सारी जानकारी विस्तार पूर्वक इस लेख में बताई गई है।
फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने
देखिए फ्लिपकार्ट का सोलर बन्ना एक प्रकार से फ्लिपकार्ट का पार्टनर बनना होता है आपको एक पार्टनर की तरह कार्य करना होगा फिर क्रिसलर बनने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिनके साथ आप फ्लिपकार्ट सेलर बनने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं उसके बाद आपको थोड़ा समय का इंतजार करना होगा जल्दी पेपकार्ट की तरफ से आपके पास कॉल आएगी और आपके आवेदन फॉर्म की स्थिति बता दी जाएगी कि वह अप्रूव किया गया है या नहीं अगर आपके पास सारे दस्तावेज सही सही हैं
तो आपके फ्लिपकार्ट सेलर बनने का आवेदन फॉर्म अप्रूव कर लिया जाएगा तथा आपको फ्लिपकार्ट सेलर बना दिया जाएगा इसके बाद आपके पास ब्रांड रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए तभी जाकर आप अपनी ब्रांड का सामान दे सकेंगे या फिर आपके पास किसी दूसरे ब्रांड का ब्रांड ऑथराइजेशन लेटर होना चाहिए।
फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी फ्लिपकार्ट में सोलर बनना चाहते हैं तो आपके पास यह महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूर होने चाहिए –
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Passbook
- Cancel Cheque
- GST Registration Number (Regular GST)
- Mobile Number
- Email id
फ्लिपकार्ट सेलर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
- फ्लिपकार्ट सेलर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कंप्लीट करने के लिए सबसे पहले आपको seller. flipkart.com पर या फिर Flipkart Seller Hub एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है
- साइन अप करने के बाद आपके सामने फ्लिपकार्ट सेलर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
- अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी महत्वपूर्ण जानकारी सही-सही भर देना है
- अपनी जानकारी भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज जैसे -पैन कार्ड, जीएसटी नंबर, एड्रेस प्रूफ, कैंसिल चेक आदि दस्तावेज अपलोड कर देना है
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको अपने सब का पिक अप लोकेशन डाल देना है इसी लोकेशन से आपका सामान पिकअप होगा।
- सारी प्रक्रिया को करने के बाद आपको सबमिट वाले बटन में क्लिक कर देना है और आपका फॉर्म फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए सबमिट हो जाएगा।
फ्लिपकार्ट सेलर चार्ज लिस्ट
आपको बता दें फ्लिपकार्ट प्रत्येक आर्डर पर अपने से अलग से एक फिक्स्ड अमाउंट पर चार्ज करता है और यहां चार्ज हर प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग होता है –
शिपिंग चार्ज
WEIGHT SLAB | LOCAL (INTRACITY) IN RS. | ZONAL (INTRAZONE) IN RS. | NATIONAL (INTERZONE) IN RS. |
---|---|---|---|
0.0 Kg – 0.5 Kg ( For every 0.5 kg ) | 30 | 45 | 65 |
0.5 Kg – 3.0 Kg ( For every 0.5 kg ) | 18 | 23 | 27 |
3.0 Kg – 12.0 Kg ( For every 1 kg ) | 8 | 10 | 15 |
> 12.0 Kg ( For every 1 kg ) | 4 | 5 | 8 |
कलेक्शन फीस
Selling Price | Prepaid | Postpaid |
---|---|---|
0-750 | 2% | ₹15 |
>750 | 2% | 2% |
फिक्स्ड फीस
order item value | charge |
---|---|
0-300 | ₹13 |
300-500 | ₹12 |
500-1000 | ₹24 |
>1000 | ₹47 |
वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए Click Here
समान की पैकिंग के लिए पैकिंग मटेरियल कहां से खरीदें
देखिए अगर आप फ्लिपकार्ट के सलर बन गए हैं और आपके पास ऑर्डर भी आने लगे हैं तो आपको ऑर्डर को पैक करने के लिए पैकिंग मैटेरियल की आवश्यकता पड़ेगी फिर पर अपने शहर को सलाम हम 10 बोर्ड पर पैकिंग मैटेरियल भी सेल करता है आप अपने चल अब हम के पोर्टल से भी पैकिंग मैटेरियल खरीद सकते हैं लेकिन वह महंगा पड़ता है आप किसी दुकान पर जा करके या फिर ऑनलाइन किसी अन्य प्लेटफार्म से पैकिंग मैटेरियल खरीद सकते हैं जिससे आपका खर्चा भी कम लगेगा और आपको अच्छी क्वालिटी का पैकिंग मैटेरियल भी मिल जाएगा।
भारत में फ्लिपकार्ट का इतिहास
2007 में फ्लिपकार्ट की शुरुआत सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने मिलकर की थी सचिन बंसल का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था उनके पिता एक बिजनेसमैन है। और उनकी मां एक हाउसवाइफ सचिन बंसल ने आईआईटी दिल्ली से अपना ग्रैजुएशन कंप्यूटर साइंस के थ्रू किया था आईआईटी दिल्ली में पड़ने की वजह से उन्हें अपने कैरियर के लिए टेंशन लेने की जरूरत तो बिल्कुल भी ना थी बिन्नी बंसल ने भी उन्हीं के साथ आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई की थी और वह भी चंडीगढ़ से ही है दोनों के बैकग्राउंड लगभग सेम होने की वजह से एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं जो कि एक पार्टनरशिप में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
पढ़ाई के बाद सचिन बंसल और बिन्नी बंसल दोनों एक साथ अमेजॉन के लिए काम करते थे जो कि दुनिया की सबसे बड़ी इ कॉमर्स कंपनी थी उन्हें खुद की कॉमर्स कंपनी खोलने के बारे में आइडिया आया और अपनी ईकॉमर्स कंपनी खोलने के लिए सचिन और बिन्नी ने एक साथ अमेज़न जैसी बड़ी कंपनी को छोड़ दी एक बड़ा रिक्स था लेकिन कहते हैं ना कि जो जोखिम उठाने का साहस नहीं रखता वह जीवन में कुछ हासिल नहीं कर सकता दोनों ने मिलकर 5 सितंबर 2007 को अपनी एक ई कॉमर्स कंपनी खोली जिसका नाम उन्होंने फ्लिपकार्ट दिया
फ्लिपकार्ट जब भारत में खोली गई थी तब भारत में लगभग ना के बराबर ही कॉमर्स कंपनी थी और जो कंपनियां पहले से थी लोगों की मानसिकता की वजह से फेल हो जा रही थी उस समय लोगों की मानसिकता थी कि कोई भी वस्तु बिना देखे बिना छुए कैसे कर दी जा सकती है और लोग वस्तु प्राप्त करने से पहले ऑनलाइन पेमेंट भी नहीं करना चाहते थे सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने लोगों की मानसिकता कैश ऑन डिलीवरी सर्विस लाकर बदल दी जो कि भारत में पहली बार था
इससे पहले हर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स केवल डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे लेती थी जिस पर लोग ज्यादा भरोसा नहीं करते थे यह कंपनी 2007 में किताब बेचने से शुरू हुई थी शुरू में सचिन और बिन्नी खुद स्कूटर से किताबों की डिलीवरी करने जाते थे और बुक शॉप के सामने खड़े होकर पंपलेट बाटा करते थे सचिन और बिन्नी बंसल की मेहनत और ईमानदारी रंग लाई और 2008 में काटने 40 मिलियन रुपए की बिक्री की
ऐसा देखने के बाद भी कंपनी की तरफ आकर्षित हुए और फ्लिपकार्ट में बहुत सारी फंडिंग की उसके बाद इस कंपनी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसकी ग्रोथ कई गुना हो गई 2014 में फ्लिपकार्ट ने myntra.com तथा और कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स को खरीद लिया फ्लिपकार्ट फैशन एसेसरीज कंप्यूटर लेकर हमारी जरूरत की हर एक चीज उपलब्ध है 2016 में फ्लिपकार्ट की बिक्री 40 बिलियन तक पहुंच गई है इस कंपनी में काम करते हैं।
FLIPKART SELLER FAQ’S
फ्लिपकार्ट सेलर क्या है ?
फ्लिपकार्ट में अपनी दुकान खोलना या फिर फ्लिपकार्ट में अपना सामान बेचना ही फ्लिपकार्ट सेलर कहलाता है
फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने ?
इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट सेलर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आवेदन करना होगा.
फ्लिपकार्ट में अपना सामान कैसे बेचे ?
फ्लिपकार्ट में अपना सामान बेचने के लिए आपको फ्लिपकार्ट सेलर बनना होगा.
फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आवेदन कैसे करें ?
फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए सबसे पहले आपको seller.flipkart.com पर जाकर आवेदन करना होगा.
इसे भी पढ़े –
poonam balotiya pali rajasthan
poonam balotiyta pali rajasthan plz call
Apko kuch jankari chaiye to hame mail kare.