Google Pay में अपना नाम कैसे बदलें | Google Pay Me Name Kaise Change Kare

Google Pay Me Name Kaise Change Kare

Google Pay Me Name Kaise Change Kare : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज के इस लेख में हम आपको (गूगल पे) Google Pay में अपना नाम कैसे बदलें इसके बारे में बताने वाले हैं आज हम आपको How to Change the Name in Google Pay के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देंगे इसको पढ़कर बहोत ही आसानी से आप अपने पुराने Google Pay Name को बदलकर New Google Pay Name Chnage कर सकते है।

क्योंकि अगर आपका नाम गूगल पे में गलत दिखता है यह इस वजह से होता है कि आपके Gmail Account आपका नाम गलत होता है और आपके जीमेल अकाउंट में जो भी नाम होता है वही गूगल पे में दिखता है ऐसे में गूगल पे में अपना सही नाम दिखाने के लिए आपको Gmail Account में Name Change करना होता है Gmail Account/Google Pay में Name Change करने का तरीका जानने के लिए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Google Pay में अपना नाम कैसे बदलें

अगर आपको भी अपने Google Pay में नया नाम change करना है और उस नाम को Google Pay में Update करना है तो इसके लिए आपको अपने नाम को Google Pay से Link Email ID में अपना नाम बदलना होगा जैसे ही आप अपने Email Account में Name Change करेंगे Google Pay में आपका पुराना नाम हटके नया नाम ऑटोमेटिक Show होने लगेगा और गूगल पे से अगर आप किसी को पेमेंट करेंगे तो आपके नए नाम से पेमेंट होगी।

How to Change the Name in Google Pay in Hindi

Google Pay में अगर आपको Name Change करना है तो इसके लिए आपको नीचे बताए Steps Follow करना होगा –

  1. Google Pay में Name Change करने के लिए सबसे पहले अपने Mobile की Settings को Open कर लेना है।
  2. उसके बाद आपको Accounts वाले Setting को ओपन कर लेना है।
  3. अब आपके Google Pay से को Gmail ID Link hai उसमे Click कर देना है।
  4. और फिर Google Account वाले Option पर क्लिक कर देना है।
  5. अब आपको Google Pay में नाम बदलने के लिए Personal info वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  6. उसके बाद Basic info में अपने नाम के ऊपर क्लिक कर देना है और Edit वाले Button पर Click करके अपना नया नाम डाल देना है और उस New Name को Display Name में जाकर Select कर लेना है।
  7. उसके बाद आपको Back कर देना है आपका Google Pay New Name Automatically Change हो जायेगा।
Google Pay Me Name Kaise Change Kare

निष्कर्ष – Google Pay में अपना नाम कैसे बदलें हिंदी में

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Google Pay में अपना नाम कैसे बदलें (Chnage)? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको दीजिए जिसको पढ़कर आप बहोत ही आसानी से Google Pay Me Naam Change कर सकते है और अपने New Google Pay Name को Google Pay में Show करा सकते है।

हमे उम्मीद है की यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा यह लेख आपको कैसा लगा आप हमे ऊपर ⭐ स्टार Rating देकर बता सकते है और अगर आपको अभी भी Google Pay Name Change से संबंधित कोई समस्या है तो आप Comment Box में हमसे पूछ सकते है।

इसे भी पढ़ें –

Google Pay कैसे करें?

Google Pay में Cashback कैसे पाए?

FAQ’S

Google Pay Name क्या है?

जब गूगल पर से किसी को पेमेंट की जाती है तो वहां पर नाम लिखता है कि पेमेंट किसने की है जो नाम दिखता है उसी को Google Pay Name कहते है।

गूगल पे में नाम कैसे चेंज करते है?

Google Account की Setting में जाकर Google Pay में Name चेंज किया जा सकता है।

गूगल पे में नया नाम कैसे दिखायें?

अपने मोबाइल की Google Account की Personal Info की Settin में जाकर Display Name चेंज करके Google Pay में नया Name Show किया जा सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *