गूगल पे में ज्यादा कैशबैक कैसे पाएं ( Google Pay Se Cashback Kaise Paye)

Google Pay Me Jyada Cashback Kaise Paye

Google Pay Se Cashback Kaise Paye : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग इस लेख में हम आपको गूगल पे में ज्यादा कैशबैक कैसे पाएं इसके बारे में बताने वाले हैं और आप लोगो को गूगल पे कैशबैक से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी गूगल पे यूज करते हैं और आपको गूगल पे में कैशबैक नहीं मिल रहा और आप यह जानना चाहते हैं कि Google Pay से कैशबैक कैसे ले।

और गूगल पे क्या करना होगा आपको सबको जानकारी मिलने वाली है क्योंकि हम चाहते हैं कि आप गूगल पे का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा कर देख पाए और उससे पैसे कमाए इस लेख को पढ़कर आप गूगल पे से हर ट्रांजैक्शन कैशबैक पा सकते हैं और उसका इस Cashback को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

गूगल पे में कैशबैक कैसे पाएं (Google Pay Se Cashback Kaise Paye)

गूगल पे पर अगर आप कैशबैक कमाना चाहते हैं और गूगल पे से कैशबैक पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल पे में ट्रांजैक्शन करना होगा आप मोबाइल का रिचार्ज करके, डीटीएच रिचार्ज करके गूगल पे से कैशबैक पा सकते हैं और कैशबैक पाते रहने के लिए आपको गूगल पे के नए ऑफर से रूबरू रहना पड़ेगा क्योंकि हर दिन नए-नए ऑफर जारी होते रहते हैं ऐसे में अगर आप Offers का लाभ नहीं उठा पाएंगे तो आपको कैशबैक नहीं मिल पाएगा।

और अगर आप चाहते हैं कि आपको गूगल पे में कैशबैक मिले तो इसके लिए आपको गूगल पे के ऑफर सेक्शन को डेली चेक करते रहना होगा ओके गूगल पे में हमेशा नए ऑफर चलते रहते हैं ऐसे में ऑफर्स टर्म्स एड कंडीशन को फॉलो करके अगर कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो तो एक Scratch Card मिलता है जिसमें आपको 0 से लेकर 1 लाख रूपए तक कैशबैक मिल सकता है।

गूगल पे में ज्यादा कैशबैक कैसे पाएं

अक्सर लोग गूगल पर यह सर्च करते रहते हैं कि Google Pay Se Cashback Kaise Paye लेकिन सही जानकारी न होने के कारण व गूगल पे से कैशबैक नहीं पाते लेकिन आपको बता दें अगर आपको भी गूगल पे से ज्यादा कैशबैक चाहिए तो इसके लिए आपको गूगल पे के अलग-अलग Offers को Avail करना होगा जिससे आपको गूगल पे से ज्यादा कैशबैक मिलेगा।

गूगल पे में हमेशा सबसे ज्यादा कैशबैक किसी को पैसे भेजने में मिलते हैं क्योंकि जब आप गूगल पे भी किसी को भी ₹500 से ज्यादा भेजते हैं तब आपको तो स्क्रैच कार्ड मिलते हैं जिनमें से एक लकी स्क्रैचकार्ड होता है इसका मतलब की इस Scratch Card में 1 लाख रुपए तक निकल सकता है ऐसे में अगर ज्यादा कैशबैक लेना है तो इसके लिए इसमें ज्यादा से ज्यादा ट्रांजैक्शन करना होगा तभी जाकर गूगल पे से ज्यादा से ज्यादा कैशबैक मिल सकेगा।

गूगल पे से कैशबैक कैसे मिलता है

गूगल पे यूपीआई पेमेंट एप है अरे ट्रांजैक्शन करने पर कैशबैक मिलता है और जब इस ऐप को गूगल ने लांच किया था तब इसमें बहोत कैशबैक मिलता था लेकिन अब धीरे-धीरे Google Pay ने कैशबैक देना कम कर दिया है लेकिन बढ़ते कंपटीशन को देखकर गूगल ने फिर से गूगल पे मैं ज्यादा कैशबैक देना शुरू कर दिया है ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Google Pay Cashback कैसे मिलता है तो आप बता दें गूगल पर से Mobile Recharge, Dth Recharge, Bill Payment और UPI Payment में कैशबैक मिलता है।

#1 – Google Pay से मोबाइल रिचार्ज करके कैशबैक पाएं

आपकी जानकारी के लिए बता गूगल पे में मोबाइल रिचार्ज करने पर बहुत कैशबैक मिलता है अगर आप गूगल पे से अपने किसी भी सिम चाहे वह Airtel, Jio, Vi, BSNL की हो आपको हर रिचार्ज में एक Scratch Card दिया जाता है जिसको अगर आप Scratch करते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है।

#2 – Google Pay से DTH रिचार्ज करके कैशबैक पाएं

अगर आपके घर में DTH का कनेक्शन है और आप उसका रिचार्ज किसी दूसरे रिटेलर से अपने डीटीएच कनेक्शन का रिचार्ज करवाते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें आप अपने Google Pay से ही DTH Recharge कर सकते हैं और आपको हर डीटीएच रिचार्ज अच्छा Cashback भी मिलता है।

#3 – Google Pay से Bill Payment करके कैशबैक पाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दे Google Pay से आप Electricity Bill, Water Bill, Loan Repayment और अन्य भुगतान करके गूगल पे से कैशबैक पा सकते हैं गूगल पे से कैशबैक लेने के लिए बिजली के बिल, पानी के बिल और लोन के बिल की Payment गूगल पे से कर सकते हैं जिससे आपको कैशबैक मिलता है।

#4 – Google Pay से Money Transfer करके कैशबैक पाएं

गूगल पे से अगर किसी को पैसा भेजा जाता है तो उसमें एक स्क्रैच कार्ड मिलता है और उस स्क्रेच कार्ड में कैशबैक मिलता है जो स्क्रैच करने के बाद सीधे बैंक खाते में भेज दिया जाता है ऐसे में अगर आप भी किसी को Money Transfer करते हैं तो आपको निश्चित तौर पर कैशबैक दिया जाता है, हालांकि इसकी कुछ Terms & Constitutions होती है जिसको आप अगर Follow करते हैं तभी आपको Scratch Card दिया जाता है।

#5 – Google Pay से Google Play Gift Card खरीदकर कैशबैक पाएं

गूगल प्ले एप गूगल की ही सर्विस है जिसमें गूगल प्ले स्टोर और अन्य In App Purchase करके आप Google Pay Cashback कमा सकते हैं आपको बता देना अगर आप गूगल पे ऐप से गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं तो आपको उसमें अच्छा कैशबैक दिया जाता है लेकिन यह निश्चित नहीं होता कि आपको कैशबैक मिलेगा ही हालांकि कभी-कभी ऑफर चलते रहते हैं जिसमें हम को Gift Card खरीदने में एक फिक्स अमाउंट में कैशबैक दिया जाता है।

#6 – Google Pay से Reffer करके कैशबैक पाएं

अगर आप किसी को गूगल पे से रिपेयर करते हैं और आपके लिंग से दूसरा कोई गूगल पे को डाउनलोड करके इंस्टॉल करता है और उसने अपना अकाउंट जैसे ही वह अपना पहला ट्रांजैक्शन करता है वैसे ही तुरंत आपको एक स्क्रैच कार्ड दिया जाता है जिसमें 51 रुपए से लेकर 251 रुपए निकलते हैं और आपके इस Cashback को बैंक खाते में तुरंत भेज दिए जाते।

#7 – Google Pay से मर्चेंट को पैसे भेजकर कैशबैक पाएं

अगर गूगल पे से किसी Marchent को पैसे भेजे जाते हैं तो ऐसे में गूगल पे के ऑफर के मुताबिक कैशबैक दिया जाता है। अलग-अलग समय में अलग-अलग Offers चलते रहते हैं ऐसे में कभी-कभी आपको मर्चेंट को पेमेंट करने पर ज्यादा कैशबैक और कभी-कभी कम कैसे बनता है लेकिन मर्चेंट को पेमेंट करने पर कैशबैक मिलता है और कभी-कभी तो जो Google Pay के Marchent होते हैं वह अपनी तरफ से ही Offer लगाए रहते है।

निष्कर्ष – गूगल पे में ज्यादा कैशबैक कैसे पाएं हिंदी में

इस लेख में हमने आपको गूगल पे में ज्यादा कैशबैक कैसे पाएं? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है जिसको पढ़ कर आप गूगल पे के कैशबैक सिस्टम के बारे में जान सकते हैं कि गूगल पे मै कैशबैक कैसे मिलता है और गूगल पे में कैशबैक कितना मिलता है आपको काफी पसंद आया होगा।

आप हमें ऊपर स्टार रेटिंग देकर यह बता सकते ही कि यह लेख आपको कितना पसंद आया और अगर आपको अभी भी गूगल पे कैशबैक से संबंधित कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके कुछ भी पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े –

Google Pay कैसे करें?

FAQ’S

गूगल पे क्या होता है?

गूगल पे एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है जोकि आईपीआई पर आधारित है।

गूगल पे कहा की कंपनी है?

गूगल पे अमेरिका की कंपनी है।

गूगल पे में कैशबैक कैसे मिलता है?

जब आप गूगल पे का इस्तेमाल करके कोई भी ट्रांजैक्शन करते है तो आपको एक स्क्रैच कार्ड दिया जाता है जिसमे कैशबैक मिलता है।

गूगल पे में कैशबैक पाने के लिए क्या करना होता है?

गूगल पे में कैशबैक पाने के लिए ट्रांजैक्शन करना होता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *