Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale : दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है कि आपने कोई नई सिम ली है और आपको उसका नंबर नहीं पता या फिर आपको अपना मोबाइल नंबर याद नहीं है और आपको Mobile Number Kaise Nikalte Hai यह नहीं पता आपको मोबाइल फोन से मोबाइल नंबर निकालने का प्रोसेस नहीं पता तो चिंता लेने की कोई बात नहीं है

इस लेख हम आपको कैसे आप Jio Sim का Number बहुत ही आसानी से कुछ स्टेप फॉलो करके निकाल सकते हैं यह बताने वाले है वैसे तो अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल नंबर निकालने की अपेक्षा में जियो का मोबाइल नंबर निकालना काफी आसान होता है।

और आप बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल से ही जियो का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं JIO का Mobile Number निकालने का प्रोसेस जानने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

यदि आपको सिम का नंबर निकालना है और आपको जिओ सिम का नंबर कैसे निकाला जाता है इस विषय में जानकारी नहीं है तो हमको बता दें जिओ का मोबाइल नंबर निकालने के लिए 3 से 4 तरीके हैं जिनका प्रयोग करके आप अपने या किसी का भी मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं जिओ का मोबाइल नंबर निकालने के लिए आप सबसे पहले तरीके का इस्तेमाल करिए इससे मोबाइल नंबर निकालना बहुत ही आसान है।

आप भी जिओ जिओ सिम का मोबाइल नंबर निकालना चाहते हैं उस मोबाइल से किसी दूसरे मोबाइल में कॉल करिए और जब आप किसी दूसरे मोबाइल में कॉल करेंगे तो उसे मोबाइल में आपका मोबाइल नंबर दिखने लगेगा सबसे सरल तरीका यही है और यदि आपके मोबाइल में रिचार्ज नहीं है तू नीचे बताइए अन्य तरीकों का प्रयोग करें आप अवश्य जिओ का मोबाइल नंबर निकालने में सफल होंगे।

दुसरे के Mobile में Call करके Jio Mobile Number निकाले

इस तरीके से जिओ सिम का मोबाइल नंबर निकालने के लिए आपके फोन में रिचार्ज होना बहुत ही आवश्यक है अगर आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज नहीं है तो आप इस तरीके का प्रयोग करके जिओ का मोबाइल नंबर निकाल सकते और आपके जिओ की सिम में रिचार्ज है तो सबसे पहले नंबर निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल का लॉक खोल लेना है।

और उसके बाद Phone वाले ऑप्शन में जाकर किसी दूसरे मोबाइल नंबर को डालकर उसमें Call लगा देना है और जैसे ही आप दूसरे मोबाइल नंबर में कॉल लगाएंगे तुरंत ही इस मोबाइल नंबर में आपका मोबाइल नंबर देखने लगेगा जिसको देख कर आप अपने जियो के मोबाइल नंबर को पढ़कर याद कर सकते हैं।

Mobile की Setting से Jio का Mobile Number निकाले

Jio की Sim एकमात्र एसएससी में जिसका मोबाइल नंबर आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर निकाल सकते हैं जियो का मोबाइल नंबर फोन की सेटिंग से निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में आ जाना है और इसके बाद Network & Internet वाले Option पति कर देना है और उसके बाद Mobile Network वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

और इतना करने के बाद आपके सामने SIM 1 और SIM 2 का ऑप्शन दिखने लगेगा और अब आपकी JIO की SIM जिस भी Sim Slot मैं लगी हो उसके ऊपर क्लिक कर देना और जैसे ही आप इतना काम करेंगे आपका Jio का Mobile Number दिखने लगेगा।

Jio Customer Care पर Call करके Jio Number पता करे

आपका जिओ का मोबाइल नंबर नहीं निकल रहा वैसे तो 100% यही उम्मीद है कि ऊपर बताए गए तरीकों से आपका जिओ का मोबाइल नंबर निकल ही जाए लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें जिओ का मोबाइल नंबर निकालने का एक और तरीका है और वह तरीका यह है कि आप Jio के Custumer Care मैं कॉल करके अपना जिओ का मोबाइल नंबर उनसे पूछे।

जिओ के कस्टमर केयर मैं कॉल करके मोबाइल नंबर पूछने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिओ के मोबाइल नंबर से 1991, 198 या 121 कॉल कर देना और कॉल करने के बाद कुछ ही देर में कंप्यूटर द्वारा हमारे कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए 9 दबाने बोलेगा और जैसे ही कंप्यूटर यह बोले आपको अपने डायल पैड में 9 दबा देना है और कुछ देर में कस्टमर केयर वाले से आपकी कॉल कनेक्ट हो जाएगी और आप उसे अपनी जिओ मोबाइल नंबर से संबन्धित कुछ भी पूछ सकते हैं और अपना जिओ का मोबाइल नंबर भी पूछ सकते हैं।

My Jio App से Jio Mobile Number निकाले

यदि आपके मोबाइल फोन में My Jio App स्टाइल है तो आप से भी अपना जिओ का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं माय जिओ ऐप से मोबाइल नंबर निकालने के लिए आपको उससे पहले माय जिओ ऐप को ओपन कर लेना है और जैसे ही आप माय जिओ ऐप को ओपन करेंगे आपके सामने आपका Jio Sim का Number और Plan दिखने लगेगा जिसको आप नोट कर सकते हैं।

Jio Number Kaise Nikale?

हमारे Youtube Channel से जुड़े और कमाए 5 हजार Daily

निष्कर्ष – Jio Sim Ka Number Kaise Nikale in Hindi

दोस्तों इस लेख में हमने आपको जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले (Jio Sim Ka Number Kaise Nikale) इसके बारे मैं विस्तारपूर्वक बता दिया जिसको पढ़कर आप अपने किसी भी जिओ सिम का नंबर मात्र 10 सेकेंड के अंदर निकाल सकते हैं वैसे तो आपको मोबाइल नंबर की आवश्यकता तभी पड़ती है जब आपको अपने मोबाइल नंबर में रिचार्ज करना हो या तो अपना मोबाइल नंबर किसी को देना है।

इस परिस्थिति में आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने Jio Sim का Number निकाल सकते है और अगर अभी भी आपको इस विषय से संबंधित कोई समस्या है कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जरूर आपकी समस्या का समाधान करेंगे।

ये भी पढ़े –

FAQ’S

Jio Number Check Code

*580#

Jio का Number कैसे पता करे?

मोबाइल की सेटिंग में जाकर या मोबाइल में माय जिओ ऐप ओपन करके जिओ का नंबर पता किया जा सकता है।

Jio Number Nikakne Ka USSD Code

*580# or *1#

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *