लोन की किस्त कैसे बनती है | Loan Ki Kist Kaise Banti Hai

Loan Ki Kist Kaise Banti Hai

Loan Ki Kist Kaise Banti Hai : हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज के इस लेख में हम आपको लोन की किस्त कैसे बनती है इसके बारे में बताने वाले जिससे आपको यह पता चल सके कि किसी भी लोन की किस्त कैसे बनती है और अगर आप लोन लेते हैं बैंक या फिर लोन देने वाली कंपनी आपके लोन को किस्त (EMI) मैं कैसे कन्वर्ट करती है यह जान सकेंगे।

वैसे तो किसी भी लोन की किस्त बहुत ही आसान तरीके से बनाई जाती है लेकिन इसको समझना थोड़ा सा मुश्किल होता है लेकिन इसलिए हम आपको बहुत ही आसान तरीकों से लोन के रिश्तो क बारे में समझा देंगे जिससे आपको भविष्य में ढूंढ लेते वक्त उसकी किस्तों को कैसे बनवाया जाता है और किसी भी लोगों को किस्तों में कैसे बदला जाता है यह जान पाएंगे।

लोन की किस्त कैसे बनती है – Loan Ki Kist Kaise Banti Hai

लोन के बारे में आप तो जानते ही होंगे की लोन क्या होता है और लोन कैसे लिया जाता है अब बात आती है कि लोन की किस्त कैसे बनती है क्योंकि जब लोन लिया जाता है तो उसका पेमेंट यानी भुगतान दो माध्यमों से किया जाता है पहला माध्यम यह होता है कि आप अपने लोन की भुगतान एक ही बार में कर दें और दूसरा मध्यम जो सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

लोन को किस्तों में बदलवा दिया जाए मतलब की आपने किसी बैंक से लोन लिया और अब आपको अपने लोन का भुगतान करना है ऐसे में लिए हुए लोन राशि को छोटे-छोटे टुकड़ों में बाटकर प्रति महीने या प्रति 3 महीने या प्रति 6 महीने में उसका भुगतान किया जाए जिससे लोन धीरे-धीरे कम होता जाए इसी को किस्तें(EMI) कहते हैं यानी कि आप अपने लोन का भुगतान छोटे-छोटे भागों में कर रहे हैं।

लोन की किस्तें बहुत ही आसानी से बनती हैं मान लीजिए आप 1 लाख रूपए का लोन लिया और उसमें 12% ब्याज लग रहा है अब आपको बैंक द्वारा यह ऑप्शन दिया जाएगा कि आप अपने लोन की भुगतान कितने महीनों में करना चाहते हैं मान लीजिए आप अपने लोन की भुगतान 1 सालों में करना चाहते हैं तो अब ₹100000 में 12 पर्सेंट ब्याज यानी ₹12000 और प्रोसेसिंग चार्ज जोड़कर उसको 12 भागों में बांट दिया जाएगा जिसको आपको प्रति महीने भरने होंगे इसी प्रकार किसी भी लोन की किस्त बनाई जाती है आप जितनी कम समय के लिए अपने लोन की किस्त बनवाएंगे उतना ही कम आपको ब्याज बैंक को देना पड़ेगा।

लोन की किस्त कैसे चेक करे

दोस्तों ऊपर हमने आपको यह तो बता दिया कि किसी भी लोन की किस्त कैसे बनती है अब हम आपको यह बताएंगे कि लोन की किस्त कैसे चेक किया जाता है कि आपके लोन की किस्त कितनी है लोन की किस्त जमा हुई है या नहीं और आपके द्वारा लिए गए लोन की कितनी किस्त बाकी है यह सब कैसे चेक किया जाता है इसका सारा प्रोसेस हम आपको बताएंगे।

क्योंकि हर उस व्यक्ति को जिसने लोन लिया होता है उसे यह चिंता रहती है या फिर वह सोचता रहता है कि उसके लोन की भरपाई कैसे की जाए ऐसे में लोन का स्टेटस जानने के लिए वह काफी उत्सुक होता है कि उसके लोन का स्टेटस क्या है तो ऐसे में हम नीचे स्टेप बाय स्टेप सारा प्रोसेस बताया है जिससे आप अपने लोन की किस्तों का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में आ जाना है जहां से आपने लोन लिया हुआ है अगर आपने किसी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है तो उसकी अधिकारी वेबसाइट पर आपको आ जाना है।

स्टेप 2 – अब आपको आधिकारिक वेबसाइट में आने के बाद Check Loan Status वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 3 – इसके बाद आपको अपने लोन अकाउंट का नंबर या लोन अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल देना है और अब चेक लोन स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4 – जैसे ही आप इतना काम करेंगे आपके सामने आपके लोन का पूरा डाटा दिखने लगेगा जिसमें लोन से संबंधित सारी जानकारी दी हुई होगी वहीं पर आपको आपके लोन का स्टेटस भी दिखने लगेगा कि आपने कितनी किस्त जमा की है और आपकी कितने किस्ते बाकी हैं आपके द्वारा जमा किए गए किस्तों का स्टेटस क्या है सारा बायोडाटा दिखने लगेगा।

हमारे Youtube Channel से जुड़े और पैसे कमाए

निष्कर्ष – लोन की किस्त कैसे बनती है हिंदी में

इस लेख में दोस्तों हमने आपको लोन की किस्त कैसे बनती है इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी दे दी है। इसको पढ़कर आप अपने किसी भी लोन को EMI मैं बदल सकते हैं और अपने लोन का भुगतान छोटे-छोटे टुकड़ों में यानी प्रति महीने किस्तें भर कर अपने लोन को चुकता कर सकते हैं।

दोस्तों इस लेख में हमने सही और सटीक जानकारी प्रदान करने की संपूर्ण कोशिश की है और अगर अभी भी आपको इस विषय से संबंधित कोई समस्या है। तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या पूछ सकते हैं हम जरूर आपकी समस्या का समाधान करेंगे.

ये भी पढ़े-

मोबाइल से लोन कैसे ले? 20 लाख तक

FAQ’S

लोन किस्त क्या है?

किसी भी लोन का भुगतान छोटे-छोटे टुकड़ों में जब किया जाता है तो उसी को किस्त कहते हैं जो आप प्रति महीने या प्रति 3 महीने में लोन चुकता करने के लिए करते है।

लोन की किस्त(EMI) कैसे बनती है?

लिए हुए लोन पर ब्याज और अन्य चार्ज को जोड़कर फिर लोन अवधि के हिसाब से लोन की किस्त बनाई जाती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *