MAY NEW RULE 2023 : वर्ष 2023 का मई महीना आ चुका है और इसी महीने की शुरुआत भी हो चुकी है दोस्तों इसी महीने से कुछ ऐसे नियम है जो लागू होने वाले हैं 2023 कि 1 मई से अब यह 10 नए नियम लागू होने वाले हैं जो सभी को जाने ना बहुत ही जरूरी है यह 10 नए नियम क्या है और किस-किस क्षेत्र में यह नियम लागू होंगे इसकी जानकारी इस पोस्ट में बताई गई है मई 2023 के नियमों की जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

May New Rule 2023
MAY 2023 NEW RULES 1 मई से लागू हो चुके हैं और यह नियम बहुत से क्षेत्र में लागू हुए हैं सरकार के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में नए नियम लागू कर दिए गए हैं इनमें से हम आपको कुछ महत्वपूर्ण नियमों के बारे में बताएंगे जिससे आपको मई से लागू होने वाले नए नियमों की जानकारी हो सके दोस्तों सबसे पहले बात करें सरकार के द्वारा मुंबई मेट्रो के किराए पर छूट देने का प्रावधान शुरू किया जा रहा है 1 मई से मुंबई मेट्रो में 25 परसेंट किराए में छूट दी जाएगी।
जिससे मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब पहले के मुताबिक कम किराया देना होगा दूसरे नियम कि यदि बात करें तो पुष्कर में 1 मई से पंच तीर्थ स्थान का आगाज होने जा रहा है जिसकी शुरुआत हो चुकी है और यदि तीसरे सबसे महत्वपूर्ण नियम की बात करें तो यह टेलीकॉम सेक्टर से संबंधित नया नियम है ट्राई के द्वारा जारी नए नियम में अब कोई भी कंपनी प्रमोशनल कॉल्स और एडवर्टाइजमेंट के लिए नहीं की जाएगी।
जिससे अब लोगों को यह पहचानने में आसानी होगी कि उसे प्रमोशनल कॉल आ रही है या नहीं क्योंकि 10 अंक वाले नंबर से प्रमोशनल कॉल पर रोक लगा दी गई है और ट्राई के नए नियम में स्पैम कॉल और एसएमएस पर भी रोक करने की बात की गई है।
1 मई से देशभर में लागू होने 10 नए नियम
1 मई 2023 से पूरे भारत में जो नए नियम लागू होने वाले हैं उनकी सूची नीचे दी गई है।
- आधार लिंक मोबाइल नंबर को RTO में लिंक कराना अनिवार्य है।
- मुंबई में मेट्रो यात्रियों के टिकट पर 25% छूट। (केवल सीनियर सिटीजन, दिवायंग, स्टूडेंट को)
- TRAI नए नियम अब कोई भी कंपनी प्रमोशन और एडवर्टाइजमेंट के लिए 10 अंक वाले मोबाइल नंबर का प्रयोग नहीं कर सकती है।
- 1 मई से इंडियन रेलवे समर स्पेशल ट्रेन शुरू होंगी।
- PNB का नया नियम खाते से पैसे निकालने से पहले बैंक अकाउंट का बैलेंस आवश्यक कर ले क्योंकि पैसे निकालते वक्त दिखाते मैं बैलेंस कम पड़ेगा तो बैंक ₹10 चार्ज कटेगी।
- 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार करने वाले कर्मचारियों को अब 7 दिन के अंदर GST का ई चालान अपलोड करना होगा।
- RBI का नया नियम म्यूच्यूअल फंड मैं निवेश करने वाले यूजर्स को अपने डिजिटल वॉलेट की केवाईसी करना अनिवार्य है।
- 1 मई 2023 से टाटा की सभी कारों का प्राइस बढ़ने वाला है।
- 1 मई 2023 से राजस्थान में पेंशन की राशि बढ़ाई जाएगी।
- यूपी के लाभार्थी किसानों का सत्यापन 1 मई से शुरू किया जाएगा।