मोबाइल से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे | Mobile Se English Bolna Kaise Sikhe

Mobile Se English Bolna Kaise Sikhe

Mobile Se English Bolna Kaise Sikhe : क्या आप लोगों को भी इंग्लिश बोलना नहीं आता तो चिंता करने की बात नहीं है आज के इस लेख में हम मोबाइल से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे इसके बारे में बताने वाले हैं जिसको पढ़कर आप अपने मोबाइल में बोलना सीख सकते हैं।

इंग्लिश भाषा दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है अधिकतर लोग चाहे वह हिंदी में बात करें या और अन्य कोई भाषा में इंग्लिश भाषा के शब्दों का प्रयोग करते ही हैं ऐसे में अगर आप इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं या फिर आपको इंग्लिश स्पीकिंग सीखने का मन है।

और आप इंग्लिश भाषा का ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतना समय नहीं है कि आप कहीं कोचिंग जाएं और इंग्लिश बोलना सीखें लेकिन आज के इस डिजिटल जमाने में हर काम केवल एक छोटे से मोबाइल फोन पर हो जाता है ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें अपने मोबाइल फोन से इंग्लिश स्पीकिंग का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।

Table of Contents

मोबाइल से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे – Mobile Se English Bolna Kaise Sikhe

अधिकतर लोगों का फर्राटेदार इंग्लिश बोलने का सपना होता है लेकिन काम में बिजी होने के कारण वह इंग्लिश भाषा नहीं सीख पाते इंग्लिश नहीं बोल पाते उन लोगों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है और अगर आप भी उनमें से हैं जिनको इंग्लिश बोलना नहीं आता और अगर आप भी इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनका प्रयोग करके आप बहुत ही कम समय में इंग्लिश सीख सकते हैं।

मोबाइल से इंग्लिश सीखने के लिए कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जिनका उपयोग करके आप मोबाइल से इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं यूट्यूब, गूगल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके भी इंग्लिश सीखी जा सकती है।

मोबाइल से इंग्लिश सीख कर बोलने के लिए आप इंग्लिश भाषा सिखाने वाली एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं इंग्लिश सिखाने वाली एप्लीकेशन बहुत ही बेसिक लेवल से एडवांस लेवल तक की इंग्लिश सीख सकते हैं और उसे बोल सकते हैं।

#1 – मोबाइल में इंग्लिश भाषा का प्रयोग करें

अगर आपको अपने मोबाइल से इंग्लिश भाषा सीखनी है तो इसके लिए सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाकर इंग्लिश भाषा को डिफॉल्ट भाषण सिलेक्ट कर लेना है इससे यह होगा कि आपके फोन में सारी चीजें इंग्लिश भाषा से दिखने लगेगी और इसका सबसे बड़ा फायदा आपको इंग्लिश सीखने में होगा कि जब आपके सामने सारी चीजें इंग्लिश में होगी।

तो आपको इंग्लिश भाषा की आदत पड़ जाएगी और धीरे-धीरे आपको इंग्लिश सीखने की दिलचस्पी होने लगेगी शुरुआत के समय में आपको कुछ इंग्लिश की मीनिंग समझ में नहीं आएगी और इस समस्या का समाधान आप गूगल में जाकर उन मीनिंग का अर्थ हिंदी में पता करके कर सकते हैं इससे धीरे-धीरे इंग्लिश के नए नए शब्द सीखने में मदद मिलेगी।

#2 – हेलो इंग्लिश ऐप से इंग्लिश बोलना सीखें

हेलो इंग्लिश में एक बहुत ही पॉपुलर इंग्लिश सीखने वाला एप्लीकेशन है इस ऐप्लिकेशन से आप बहुत ही कम समय में इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं और इंग्लिश भाषा में अपनी अच्छी पकड़ बना सकते हैं अगर बात की जाए इंग्लिश सीखने वाले ऐप की इस ऐप से इंग्लिश सीखना बहुत ही आसान है।

क्योंकि जब आप इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तो आपका एक इंग्लिश का टेस्ट दिया जाता है जिससे इस आपको यह पता चलता है कि आपकी इंग्लिश कितनी अच्छी है और टेस्ट के स्कोर के आधार पर इंग्लिश सिखाई जाती है जिससे यह होता है कि इंग्लिश भाषा में ज्यादा कमजोर यूजर को बहुत ही बेसिक लेवल से यह ऐप इंग्लिश सिखाता है।

Download App – Click Here

#3 – Duolingo से फ्री में इंग्लिश बोलना सीखें

अगर आप इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं और उसके लिए एक रुपए इन्वेस्ट नहीं करना चाहते फ्री में इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप Duolingo App को डाउनलोड कर सकते हैं और इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आप बिना पैसे लगाए फ्री में इंग्लिश सीख सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का इंग्लिश सिखाने का तरीका इतना बढ़िया है कि आपको बहुत ही कम समय में इंग्लिश की अच्छी जानकारी हो जाती है इस ऐप मैं 3D एनीमेशन और Practice Listing And Speaking Feature इतना अच्छा है कि इंग्लिश भाषा का ज्ञान खेल-खेल में हो जाता है।

Download App – Click Here

#4 – मोबाइल में इंग्लिश मूवी देखें

यदि आप इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने मोबाइल में इंग्लिश भाषा मूवी देख सकते हैं इंग्लिश की मूवी देखने सबसे बड़ा फायदा होने वाला है आपको इंग्लिश शब्दों का ज्ञान हो जाएगा और शुरुआती समय मे कुछ शब्दों का अर्थ नहीं समझ में आएगा।

और अगर आप इंग्लिश में एकदम कमजोर है तो आप हिंदी भाषा वाली मूवी देखें लेकिन उसके सबटाइटल जो नीचे इंग्लिश भाषा में चलते रहते हैं उसको जरूर पढ़े इससे आपकी इंग्लिश जरूर मजबूत होगी।

#5 – इंग्लिश ग्रामर पढे

देखिए किसी भी भाषा को सीखने के लिए आपको सबसे पहले उसकी ग्रामर को सीखना होता है और अगर आप एक बार व्याकरण(Gramner) सीख गए तो भाषा सीखने में ज्यादा कठिनाई नहीं आती इसीलिए अगर आप इंगलिश सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले इंग्लिश ग्रामर की किताबें ऑनलाइन डाउनलोड करके यूट्यूब और अन्य प्लेटफार्म पर इंग्लिश ग्रामर की वीडियो देखकर इंग्लिश ग्रामर सीख सकते हैं।

और इंग्लिश ग्रामर सीखने में सबसे ज्यादा यूट्यूब मददगार साबित होता है क्योंकि यूट्यूब पर आज लाखों बड़े-बड़े टीचर्स जैसे Dear Sir, Dr. English टीचर्स उपलब्ध है जिनसे इंग्लिश ग्रामर सीखना बहुत ही आसान है और यह टीचर्स बहुत ही सरल भाषा में इंग्लिश ग्रामर बहुत ही कम समय में सिखा देते हैं अगर आप रेगुलर 1 से 2 घंटे इंग्लिश ग्रामर पढ़ते हैं तो 1 महीने में आप इंग्लिश ग्रामर आराम से सीख जाएंगे।

#6 – गूगल असिस्टेंट से इंग्लिश में बात करें

आप चाहे जितना भी इंगलिश सीख ले और चाहे आपको पूरी इंग्लिश ग्रामर आती हो लेकिन अपको इंग्लिश बोलने में शर्म आती है और इंग्लिश पूरे कॉन्फिडेंस के साथ नहीं बोल पाते तो एक प्रकार से आपका इंग्लिश सीखना है व्यर्थ है।

और जब तक आम जिंदगी में इंग्लिश भाषा का प्रयोग बोलने में नहीं किया जाता तब तक इंग्लिश सीखना व्यर्थ है और कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिनको इंग्लिश आने के बावजूद बोलने में शर्म आती है और वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ इंग्लिश से बात नहीं कर पाते तो अगर आप भी उनमें से हैं।

तो आपको बता दें आप अपने मोबाइल के गूगल असिस्टेंट से इंग्लिश में बात कर सकते हैं इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको इंग्लिश बोलने में कॉन्फिडेंस आएगा और धीरे-धीरे आप गूगल असिस्टेंट से बात करके अपनी इंग्लिश में सुधार ला सकते हैं गूगल असिस्टेंट से आप जब इंग्लिश में बात करेंगे तो एक प्रकार से आप यह समझे कि आप अपने किसी फ्रेंड से ही बात कर रहे हैं।

गूगल असिस्टेंट आप से एकदम फ्रेंडली होकर बात करेगी आप जो भी उससे पूछेंगे उसका जवाब वह इंग्लिश में ही देगी और जिस चीज का अर्थ आपको ना समझ में आए आप उससे यह भी कह सकते हैं कि इसका अर्थ मुझे हिंदी में बताओ तो आपको हिंदी में भी उसका अर्थ समझा देगी गूगल असिस्टेंट से अपनी बात शुरू करने के लिए आप Ok Google या Hi Google बोल कर शुरु कर सकते है।

#7 – इंग्लिश स्पीकिंग का ऑनलाइन कोर्स खरीदे

आपके पास अगर इंग्लिश सीखने के लिए पैसे हैं और आप Paid Course को खरीद कर स्पीकिंग सीखना चाहते हैं ऑनलाइन ऐसे बहुत से Education Plateform जहां से आप इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स खरीद सकते हैं और इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं Doubtnut भी एक अच्छा एजुकेशन प्लेटफार्म है जहां से आप बहुत ही कम पैसे में इंग्लिश ग्रामर और इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स कर सकते हैं।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप Doubtnut से इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स बहुत कम पैसों में खरीद सकते हैं और इस प्लेटफार्म में इंडिया के बेस्ट टीचर इंग्लिश सिखाते हैं जिनसे आप इंग्लिश सीख सकते हैं और समय-समय पर आपका इंगलिश का टेस्ट भी लिया जाता है साथ ही में डेली प्रैक्टिस सेट भी दिया जाता है।

Download And Buy – Click Here

#8 – इंग्लिश स्पीकिंग ऐप से प्रैक्टिस करिए

देखिए जितना जरूरी इंग्लिश सीखना होता है उतना ही जरूरी उसकी प्रैक्टिस करना होता है क्योंकि आपको तो पता ही है किसी काम को सीखने के लिए जितना जरूरी उस पर ध्यान देना होता है उतना ही जरूरी उसकी प्रैक्टिस करना होता है इतना ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं उतना ही ज्यादा उस काम में परफेक्ट होते जाते हैं ऐसे ही इंग्लिश सीखने की केस में भी है।

इंग्लिश सीखना जरूरी नहीं है इंग्लिश सीख कर उसको बोलना जरूरी है और आप तभी English बोल पाएंगे जब आप इंग्लिश सीखने के साथ-सथ English Speaking की Practice करेंगे करेंगे आज Google Play Store और App Store में ऐसे बहुत से एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनको डाउनलोड करके आप इंग्लिश स्पीकिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं और इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।

Practice Makes Perfect

#9 – नोट्स जरूर बनाए

किसी भी विषय को पढ़ने और उसको याद रखने के जो सबसे ज्यादा मददगार साबित होती है वह नोट्स होती है ऐसे में आप अगर इंग्लिश बोलना सीख रहे हैं और इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स कर रहे हैं तो आप Notes जरूर बनाइए क्योंकि अगर आप कुछ भूल जाते हैं तो बार-बार उस लेक्चर को नहीं देखने जाएंगे और रिवीजन करने के लिए हो लेक्चर को या पूरे कोर्स को फिर से नहीं देखने वाले।

तो ऐसे में सबसे ज्यादा मददगार Notes होती है जब भी आपको समय मिले अपने नोट्स को उठाइए और उसको पढ़ना शुरू कर दीजिए नोट्स को बार बार पढ़ने से यह होता है कि सारी चीजें फिर से रिवीजन हो जाती है और दिमाग से नहीं उतरती ऐसे में आप इंग्लिश ग्रामर और इंग्लिश स्पीकिंग के नोट्स जरूर बनाइए यह आपके लिए काफी मददगार साबित होंगी।

#10 – इंग्लिश में चैटिंग करें

अगर आप स्मार्ट फोन का उपयोग करते होंगे तो जरूर व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने दोस्तों से बातचीत करते होंगे ऐसे में आप उन दोस्तों से जिनसे आप फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर हिंदी में चैट करते हैं उनसे आप इंग्लिश में चैटिंग करना शुरू कर दीजिए कुछ दिनों तक आपको थोड़ा इंग्लिश में चैटिंग करने मैं कठिनाई होगी।

लेकिन आप Google Translator का उपयोग करके इंग्लिश में चैटिंग कैसे करते हैं यह भी सीख सकते हैं और चैटिंग कर सकते हैं इससे सबसे बड़ा फर्क पड़ेगा कि आपको इंग्लिश बोलने के साथ-साथ इंग्लिश से किसी भी Sentence को लिखने का भी ज्ञान हो जाएगा आप आसानी से इंग्लिश भाषा में आर्टिकल भी लिख सकते हैं।

#11 – सोशल मिडिया में विदेशी दोस्त बनाए

यदि आप अपने दोस्तों से इंग्लिश में बात करने में शर्म आती है या फिर आपके और आपके दोस्त इंग्लिश बोलने पर आप का मजाक उड़ाते हैं तो इसका एक ही उपाय है आप सोशल मीडिया पर विदेशी दोस्त बनाए और उसे इंग्लिश में बात करें देखिए।

हर व्यक्ति चाहता है कि सोशल मीडिया पर अलग-अलग देशों के लोग दोस्त बने और उनसे बात करो आप सोशल मीडिया की सहायता लेकर विदेशी दोस्तों से इंग्लिश में बात करके अपनी इंग्लिश को Improve कर सकते हैं और इंग्लिश में कैसे बात करते हैं यह सीख सकते हैं।

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए हमारे Telegram Channel से अभी जुड़े

निष्कर्ष – मोबाइल से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे हिंदी में

दोस्तों इस लेकिन हमने आपको मोबाइल से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे (Mobile Se English Bolna Kaise Sikhe) इसके बारे में बता दिया है इस लेख को आप ध्यान पूर्वक पढ़ कर के मोबाइल से इंग्लिश सीख बोलना सकते हैं।

दोस्तों हमने सही जानकारी प्रदान करने के लिए संपूर्ण कोशिश मोबाइल से इंग्लिश सीखने के 10+ तरीके भी बताए हैं जिनको पढ़कर आप मोबाइल से इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।

और अगर अभी भी आपको इंग्लिश स्पीकिंग से संबंधित कोई समस्या है। या आपको मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे? इस विषय से संबंधित कोई समस्या है। तो ऑनलाइन से कमेंट बॉक्स में या Contact Us Page जाकर Contact Form भरकर पूछ सकते है हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे।

इसे भी पढ़ें –

सरकारी नौकरी कैसे पाए?

भारत की 20 सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरियां कौन सी है? जाने

FAQ’S

क्या मोबाइल से इंग्लिश बोलना सीख सकते है?

जी, हा मोबाइल से बोलना सीखा जा सकता है और अगर मोबाइल का प्रयोग करके इंग्लिश बोलना सीखा जाए तो बहुत ही कम समय में इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं लेकिन इसके लिए मोबाइल का सही प्रयोग करना होगा।

क्या घर बैठे इंग्लिश कैसे सीख सकते हैं?

जी, हा आप अपने मोबाइल का प्रयोग करके घर बैठे इंग्लिश सीख सकते हैं इसके लिए आप यूट्यूब और अन्य एजुकेशन प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं बहुत से ऐसे एजुकेशन एप्लीकेशन है जिनसे आप फ्री में इंग्लिश सीख सकते हैं।

मोबाइल से इंग्लिश सिखाने वाले ऐप का नाम क्या है?

Hello English, Duolingo, Cambly And JoshTalks English Speaking App.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *