मोबाइल से प्रिंट आउट कैसे निकालें (1 सेकंड में) | Mobile Se Print out Kaise Nikale

Mobile Se Print out Kaise Nikale

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज के इस लेख में हम आपको मोबाइल से प्रिंट आउट कैसे निकालें? इसके बारे में बताने जा रहे हैं इस लेख को पढ़कर आसानी से मोबाइल से प्रिंट आउट निकाला जा सकता है इसलिए अपने Mobile Se Print out Kaise Nikale? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है।

अगर आपको मोबाइल से प्रिंट आउट निकालने में परेशानी आती है या फिर आपको मोबाइल से प्रिंट आउट निकालने का तरीका नहीं मालूम है तो आपको बता दें इस लेख में प्रिंट आउट निकालने की सारी विधियां बताई गई है कि कैसे आप मोबाइल से वायरलेस तरीके से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं और कैसे आप मोबाइल से ऑनलाइन प्रिंट आउट निकाल सकते हैं मोबाइल से प्रिंट आउट निकालने का तरीका जाने के लिए इसलिए को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।

मोबाइल से प्रिंट आउट कैसे निकालें

अपने मोबाइल से प्रिंट आउट निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Print out Nikalne Wala App डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद आपको अपने प्रिंटर को Print out Application से कनेक्ट कर देना है वैसे तो अगर आपके पास अच्छे ब्रांड का प्रिंटर है तब आप अपने प्रिंटर के कंपनी का ही ऐप डाउनलोड करके बहुत ही आसानी से मोबाइल से किसी भी फाइल का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

और अगर आपके पास Wifi वाला प्रिंटर है तब आप इसे बहुत ही आसानी से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के OTG और USB CABLE की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप भी ना किसी तार के वायरलेस तरीके से अपने मोबाइल से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

https://youtu.be/3-dfelFFRc0
Mobile Se Print out Kaise Nikale

Mobile से OTG Cable से Print out कैसे निकालें

  • ओटीजी केबल से प्रिंट आउट निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ओटीजी केबल कनेक्ट कर देना है।
  • अब आपको प्रिंटर से निकलने वाली USB CABLE को OTG CABLE से Connect कर देना है।
  • इसके बाद मोबाइल की सेटिंग पर जाकर OTG Connection को ON कर देना है।
  • अब आपको Printout Application को Download करके Open कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने Printer को Select कर लेना है।
  • अब आपको जिस भी Photo, image, PDF का Print out निकालना है उसको Select कर लेना है।
  • File select करने के बाद आपको Print वाले Option पर Click कर देना है और आपका Print out सफलता पूर्वक निकल जायेगा।

Mobile से Wireless Print out कैसे निकालें

  • सबसे पहले आपको अपने प्रिंटर को ऑन कर लेना है।
  • अब आपको अपने Printer को Wifi से Connect कर देना है।
  • इसके बाद आपको Wifi Printer Application को Open कर लेना है।
  • और अपने Printer को Mobile से Connect कर लेना है।
  • अब आप जिस भी File का Printout निकालना चाहते है अपको Select कर लेना है।
  • उसके बाद Print वाले Option में Click कर देना है आपका Print out निकल जायेगा।

Mobile से Online Print out कैसे निकालें

  • ऑनलाइन प्रिंट निकलने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल को printer से Connect कर लेना है।
  • अब अपको Online Printout निकलने के लिए अपने Mobile से उस File को Select कर लेना है जिसका आप प्रिंटआउट निकालन चाहते है।
  • अब अपको Online Print वाले ऑप्शन में Click करके प्रिंटर Select कर लेना है।
  • उसके बाद Colour चुन लेना है की आप Print out Black And White निकालना चाहते है या Colour Full.
  • उसके बाद Print वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है।

Mobile Se Print Nikalne Wala App Download

Mobile PrinterDownload
Printer Share Mobile PrintDownload
Epson iPrintDownload
HP Print Service PluginDownload
Samsung Mobile PrintDownload

इसे भी पढ़े –

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?

टाइपिंग करके पैसा कैसे कमाए?

निष्कर्ष – Mobile Se Print out Kaise Nikale in Hindi

इस लेख में हमने आपको Mobile Se Print out Kaise Nikale? इसके बारे में जानकारी विस्तारपूर्वक बता दिया है जिससे आप इस लेख को पढ़कर आसनी से अपने Mobile से Print निकाल सके और अपना काम कर सके इस लेख में हमने Mobile से Online Print कैसे निकाले? इसके बारे में भी बता दिया है। जिससे आप आसानी से अपने Mobile से Print out निकाल सकते है।

FAQ’S

मोबाइल से प्रिंट कैसे निकलता है?

प्रिंटर को मोबाइल से Connect करके आप मोबाइल से Print निकाल सकते है।

मोबाइल से बिना तार के प्रिंट आउट कैसे निकाले?

आप Wireless Printer की सहायता से मोबाइल से बिना तार के प्रिंट आउट निकाल सकते है।

ऑनलाइन प्रिंट कैसे निकाले ?

अपने प्रिंटर को ऑनलाइन अपने डिवाइस से कनेक्ट करके ऑनलाइन प्रिंट आउट निकाल सकते है।

मोबाइल को प्रिंटर से कैसे कनेक्ट करे ?

Mobile को OTG Cable की सहायता से Printer से Connect कर सकते है।

Related Post

One thought on “मोबाइल से प्रिंट आउट कैसे निकालें (1 सेकंड में) | Mobile Se Print out Kaise Nikale”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *