Paymanager क्या है, Paymanager Login और Paymanager Salary Slip Download कैसे करें?

Paymanager Login Salary Slip Download

Paymanager in Hindi : हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आज के इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किए गए एक नए पोर्टल PAYMANAGER के बारे में बताने वाले हैं पेमैनेजर क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है इसके बारे में आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है दोस्तों यदि आपको पेमैनेजर पर काम कैसे किया जाता है और इस पोर्टल के माध्यम से वेतन बिल कैसे तैयार किया जाता है इसकी जानकारी नहीं है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।

आज की इस पोस्ट में Pre Paymanager के बारे में भी आपको अच्छे से बताएंगे जिससे आपको Paymanager Portal के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हो सके दोस्तों इस पोर्टल को राजस्थान सरकार के पंचायती राज कर्मचारियों के लिए बनाया गया है और यह पोर्टल वहीं कर्मचारियों से संबंधित है यदि आप पंचायती राज विभाग के कर्मचारी हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है और इस पोस्ट को पढ़कर आप राजस्थान सरकार द्वारा बनाए गए नए पोर्टल के बारे में अच्छे से जान सकते हैं।

Paymanager क्या है?

यदि आपको पेमैनेजर क्या है इसकी जानकारी नहीं है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें पेमैनेजर राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा पोर्टल है जिसकी सहायता से राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए सैलरी स्लिप देखने और वेतन बिल तैयार करने और अन्य बैंकिंग से संबंधित कार्यों के लिए शुरू किया गया है राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राजस्थान सरकार के अंदर के सभी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्लिप

और अन्य विभागों से संबंधित कार्यों को एक ही जगह पर करने के लिए इस पोर्टल को बनाया गया है इस पोर्टल के माध्यम से बहुत सी सेवाओं का लाभ सरकारी कर्मचारी ले सकते हैं पेमैनेजर पोर्टल का उपयोग केवल राजस्थान के सरकारी कर्मचारी ही कर सकते हैं और यह पोर्टल उन्हीं के लिए बनाया गया है इस पोर्टल पर काम कैसे किया जाता है इसकी जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में नीचे हमने paymanager.raj.nic.in Portal से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक बताई है।

इस पोस्ट मैं पेमैनेजर पोर्टल के लाभ और पेमैनेजर पोर्टल पर बैंक रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ पे मैनेजर सैलेरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें इसकी भी जानकारी दी है यदि आपको इन सारे विषयों से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप नीचे बताई गई जानकारी को पढ़कर इस पोर्टल की सारी जानकारी ले सकते हैं।

Paymanager Salary Slip -https://paymanager.rajasthan.gov.in/ (Short Information)

पोर्टल का नामPaymanager
किसके द्वारा शुरू किया गयाराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारी
वर्ष2023
पोर्टल का प्रकारसरकारी
हेल्पलाइन नंबर0141-2744402
अधिकारिक वेबसाइटhttps://paymanager.rajasthan.gov.in/

Paymanager Rajsthan Paymanager Login कैसे करे?

देखिए पेमैनेजर का लाभ उठाने के लिए राजस्थान का सरकारी कर्मचारी होना आवश्यक होता है और यदि आप राजस्थान के सरकारी कर्मचारी हैं और आप पे मैनेजर की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं और आपको पेमैनेजर पर लॉगिन कैसे किया जाता है यह नहीं पता तो नीचे बताए गए स्टेप को जरूर फॉलो कीजिए क्योंकि नीचे Paymanager पर लॉग इन कैसे करते हैं इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

  • Paymanager Login करने के लिए सबसे पहले आपको pripaymanager.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन वाले सेक्शन में चार ऑप्शन दिखाई देंगे- DDO, Employee, Department, Sub DDO
  • आप इनमे से किसी एक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन वाली बटन पर क्लिक करके लॉगिन की प्रक्रिया शुरू कर सकते है।
  • अब इसके बाद अपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर देना है।
  • और नीचे दिए गए कैप्चा को डालकर Login वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप Paymanager पर लॉगिन हो जायेंगे और आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।

Rajsthan Paymanager Application Download

राजस्थान सरकार के द्वारा अपने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाए गए पेमैनेजर पोर्टल को लांच हुए काफी समय हो चुका है और इस पोर्टल को उपयोग करना काफी आसान है लेकिन कुछ कर्मचारियों को इस पोर्टल का उपयोग करने में कठिनाई हो रही थी जिसको देखते हुए राजस्थान सरकार के द्वारा इस पोर्टल का एक एप्लीकेशन भी लांच कर दिया गया है जिसका नाम PayManager Employee Details App जिसको डाउनलोड करके राजस्थान का कोई भी सरकारी कर्मचारी पेमैनेजर पोर्टल से संबंधित सभी कार्य कर सकता है।

यदि आपको भी पेमैनेजर ऐप डाउनलोड करना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है और प्ले स्टोर पर PayManager Employee Details लिखकर सर्च कर देना है और सर्च करने के बाद Install वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ऐसे ही आप इंस्टॉल हो जाए आप संपर्क करेंगे आपके मोबाइल में Paymanager App Download हो जायेगा।

Paymanager Bank Registration करने का तरीका

पेमैनेजर पोर्टल की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए इस पोर्टल पर लॉग इन करके अपने बैंक खाते का विवरण सबमिट करना आवश्यक होता है और यदि आप राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी हैं। तथा पेमैनेजर पोर्टल का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स पोर्टल पर डालनी होगी पेमैनेजर पर बैंक रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं इसकी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

  • Paymanager Bank Account Registration करने के लिए सबसे पहले paymanager की आधिकारिक वेबसाइट paymanager.rajasthan.gov.in को ओपन करना होगा।
  • Paymanager की वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉगिन ऑप्शन के नीचे Bank Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप बैंक रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने बैंक अकाउंट रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में नीचे बताई गई निम्नलिखित जानकारियों को सही-सही भर देना है।
    • नाम
    • यूजरनेम
    • यूजर का प्रकार
    • बैंक या ट्रेजरी
    • ट्रेजरी या बैंक का कोड
    • पता
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • ऑफिस की जानकारी
  • पासवर्ड डालें और इसे पासवर्ड को कंफर्म करें।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आप को Verify Contact वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप Verify Contact वाले ऑप्शन पर क्लिक करेगें आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा और इस ओटीपी (One Time Password) को डालकर आपको वेरीफाई करा लेना है।
  • वेरीफाई करने के बाद आपका पे मैनेजर पोर्टल पर बैंक रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस संपूर्ण हो जायेगा।

यह भी पढ़े – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Rajasthan Paymanager Salary Slip Download कैसे करें?

यदि आप Rajsthan Paymanager Salary Slip PDF Download करना चाहते हैं और आपको पेमैनेजर सैलेरी स्लिप डाउनलोड कैसे किया जाता है इसका प्रोसेस नहीं मालूम तो आपको चिंता लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि नीचे हमने राजस्थान पेमैनेजर सैलेरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बता दी है जिसको पढ़ कर आप राजस्थान पर मैनेजर सैलरी से डाउनलोड करने का प्रोसेस फॉलो करके अपनी सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Paymanager Salary Slip Download करने के लिए आपको pripaymanager.rajasthan.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • अब पे मैनेजर की सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको नागिन वाले ऑप्शन में दिए गए – DDO, Employee, Department, Sub DDO में से किसी एक का चयन कर लेना है और लोगों वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद पेमेनेजर पर लॉगिन करने के लिए अपना Username और Password डाल देना है ।
  • उसके बाद अपको कैप्चा कोड डालकर कर लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको डैशबोर्ड में Employee Corner का ऑप्शन दिख जायेगा अपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको अपको Employee Report वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अपको Pay Slip वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अपको किस महीने या वर्ष की सैलरी स्लिप डाउनलोड करना चाहते है वह जानकारी भर देनी है।
  • और इतना काम करने के बाद आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपकी Paymanager की Salary Slip Download हो जायेगी.

Paymanager पर Salary Bill Status कैसे देखे? – वीडियो

Paymanager Salary Bill Status Check

FAQ’S

Rajsthan Paymanager क्या है?

पेमैनेजर राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा बनाया गया एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से राजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारी अपने वेतन और भत्ते के साथ-साथ अपने HR से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Paymanger के लाभ क्या है?

राजस्थान सरकार के वित्तीय विभाग द्वारा बनाए गए इस पोर्टल के बहुत से लाभ हैं जैसे की इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने वेतन और भत्ते से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी यहां से प्राप्त कर सकता है।

Paymanger का उपयोग कौन कर सकता है?

Paymanager Portal का उपयोग राजस्थान का कोई भी सरकारी कर्मचारी कर सकता है।

Paymanager Password Reset कैसे करे?

यदि आप पेमैनेजर का पासवर्ड भूल गए हैं और आप नया पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेमैनेजर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पासवर्ड रिसेट करना होगा पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको पेमैनेजर की वेबसाइट में जाकर Forgot Password पर क्लिक करके मांगी गई जानकारियों को भरकर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Paymanager क्या है, Paymanager Login और Paymanager Salary Slip Download कैसे करें हिंदी में

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Paymanager Portal Kya Hai, Paymanager Login Kaise Kare और Paymanager Salary Slip Download Kaise Kare इसकी जानकारी हिंदी में बता दी है हमने इस लेख में पेमैनेजर पोर्टल से संबंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी और सही सही बताने की पूरी कोशिश की है। जिससे आपको पेमैनेजर पोर्टल से संबंधित संपूर्ण जानकारी हो सके।

और यदि अभी भी आपको पे मैनेजर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या आपके मन में इस पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो आप हमसे निश्चिंत रूप से कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न को पूछ सकते हैं हम जरूर आपके प्रश्न का जवाब देंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *