QR कोड से WiFi कैसे कनेक्ट करें? – जानें

QR Code Se Wifi Kaise Connect Kare

QR Code Se Wifi Kaise Connect Kare : हेलो नमस्कर दोस्तों पिछले लेख में हमने अपको WiFi कैसे Connect करें इसके बारे में बताया था इस लेख में हम आपको QR कोड से WiFi कैसे कनेक्ट करें?

जिससे आप बिना पासवर्ड डालें किसी भी डिवाइस के हॉटस्पॉट को अपने वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं और इंटरनेट चला सकते हैं वैसे तो आप wifi connect करने के लिए हॉटस्पॉट का पासवर्ड भी पूछ सकते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है आपके हॉटस्पॉट का पासवर्ड आपको याद नहीं रहता या फिर बहुत सारे लोग बार-बार आपसे हॉटस्पॉट का पासवर्ड पूछते हैं।

तो ऐसे में आप अपने हॉटस्पॉट के पासवर्ड का क्यूआर कोड को निकाल कर उसको कहीं चिपका सकते हैं और कोई भी उसको स्कैन करके आपके हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो सकता है संपूर्ण जानकारी पाने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।

QR कोड से WiFi कैसे कनेक्ट करें – QR Code Se Wifi Kaise Connect Kare

क्यूआर कोड से वाईफाई को कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी व्यक्ति के हॉटस्पॉट से आपको अपने वाईफाई को कनेक्ट करना है उसके मोबाइल का हॉटस्पॉट खोल देना है और उसके बाद आपको अपने मोबाइल में वाईफाई को ऑन कर देना है वाईफाई को ऑन करने के बाद आपको वाईफाई की सेटिंग में चले जाना है और वहीं पर आपको ऊपर की साइड Wifi QR Code Scan का ऑप्शन मिल जाएगा आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब इतना काम करने के बाद अपने इस भी मोबाइल के हॉटस्पॉट से अपने वाईफाई को कनेक्ट करना है उसके मोबाइल में हॉटस्पॉट की सेटिंग को ओपन कर लेना है और उसके बाद अपको Personal Hotspot के नीचे QR Code का ऑप्शन मिल जाएगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे उस डिवाइस में एक qr-code ओपन हो जाएगा।

और अब उसकी बारकोड को स्कैन कर लेना है और जैसे ही आप उसकी QR को स्कैन करेंगे ऑटोमेटिक बिना पासवर्ड मांगे क्यूआर कोड से वाईफाई कनेक्ट हो जाएगा और इंटरनेट चलने लगेगा।

QR Code Se Wifi Kaise Connect Kare Step By Step

क्यूआर कोड से वाईफाई को कनेक्ट करने का पूरा प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसको फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से qr-code से वाईफाई को कनेक्ट कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. QR Code से वाईफाई को कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले उस Mobile का Hotspot On कर देना है जिससे आप अपने WiFi को Connect करना चाहते हैं।
  2. उसके बाद Hotspot की Setting में जाकर QR Code वाले Option पर Click कर देना है।
  3. अब अपको उस Mobile का WiFi on कर देना है जिसमे आप Hotspot Connect करना चाहते है।
  4. और अब WiFi की Setting पर जाकर Scan QR Code पर Click कर देना है और उस QR Code को Scan कर लेना है।
  5. जैसे ही आप इतना काम करेंगे आपके मोबाइल में वाईफाई सफलतापूर्वक कनेक्ट हो जाएगा।

हमारे Youtube Channel से जुड़े और कमाए 10 हजार प्रतिदिन

निष्कर्ष – QR कोड से WiFi कैसे कनेक्ट करें हिंदी में

दोस्तों इस लेख में हमने आपको QR कोड से WiFi कैसे कनेक्ट करें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है जिसको पढ़ कर आप अपने मोबाइल में क्यूआर कोड को स्कैन करके किसी भी वाईफाई को कनेक्ट कर सकते हैं और इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं हमने इस लेख में क्यूआर कोड से वाईफाई को कनेक्ट करने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया है। जिससे आप किसी भी हॉटस्पॉट के क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने मोबाइल में वाई-फाई चला सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए काफी लाभदायक साबित हुआ होगा और इस लेख में हमने आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश की है और अगर अभी भी आपको WI-FI से संबंधित या किसी अन्य विषय से संबंधित समस्या है। तो आप कमेंट करके फिर हमें ईमेल भेजकर पूछ सकते हैं और यह लेख आपको कैसा लगा आप हमें ऊपर ⭐ स्टार रेटिंग देकर बता सकते हैं।

ये भी पढ़े –

WiFi का पासवर्ड कैसे जाने?

FAQ’S

वाईफाई क्यूआर कोड क्या है?

वाईफाई के क्यूआर कोड में वाईफाई का पासवर्ड पड़ा रहता है ऐसे में इसकी बार कोड को स्कैन करते ही वाईफाई ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाता है।

क्यूआर कोड से वाईफाई स्कैन कैसे होता है?

वाईफाई की सेटिंग में जाकर क्यू आर कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिल जाता है वहीं पर क्लिक करके किसी भी क्यूआर कोड कोई स्कैन करके वाईफाई कनेक्ट किया जा सकता है।

वाईफाई कितनी दूर तक कनेक्ट होता है?

वाईफाई रेडियो तरंगों की मदद से इंटरनेट को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक पहुंचाता है ऐसे में इसकी सीमा बहुत ही कम होती है वाईफाई औसतन 15 से 20 मीटर तक कनेक्ट रहता है और काम करता है वाईफाई से कनेक्ट डिवाइस जितना वाईफाई के पास होगा उतना ही ज्यादा उसकी इंटरनेट स्पीड होगी।

वाईफाई क्यूआर कोड का इस्तेमाल कहां होता है?

वाईफाई क्यूआर कोड का इस्तेमाल इंटरनेट कैफे, लाइब्रेरी और फ्री वाईफाई जोन में होता है यहां पर वाईफाई के qr-code चिपके रहते हैं जिसको स्कैन करते हैं वाईफाई बिना पासवर्ड मांगे कनेक्ट हो जाता है।

इसे भी पढ़ें –

WiFi कैसे Connect करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *