Railway ICF Apprentice Bharti 2022 : 10th, 12th पास छात्रों के लिए सीधी भर्ती

Railway icf apprentice bharti

Railway ICF Requirement 2022 –  इंडियन रेलवे की तरफ से दोस्तों सवारी डिब्बा कारखाना की नई Railway ICF Apprentice Bharti निकाली गई है जिसमें जो 10वीं व 12वीं पास पुरुष या महिला दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं खुशी की बात यह है इस भर्ती में कोई एग्जाम नहीं होगा सीधी भर्ती होने वाली है, इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से नीचे दिए गए विवरणों को पढ़कर पा सकते हैं।

Railway ICF Apprentice Bharti 2022

हम आपको बता दें कि भारतीय रेलवे विभाग ने रेलवे सवारी डिब्बा कारखाना के लिए बहाली निकाली है जिसमें जो 10वीं और 12वीं पास छात्र हैं चाहे पुरुष हो या महिला वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इस भर्ती के लिए जो आवेदन प्रक्रिया है वो 27 जून 2022 ऑनलाइन शुरू हो चुकी है, और इस भर्ती में sc व st कास्ट के उम्मीदवारों के लिए विशेष छोड़ दी गई है अगर आपको इसके लिए आवेदन करना है तो 10वीं और 12वीं का प्रमाण पत्र आपके पास होना जरूरी है या फिर आपने ITI किया हो।

इसे भी पढ़े – सरकारी नौकरी कैसे पाएं | How To Get Government Job in 2022?

रेलवे ने जो सवारी डिब्बा कारखाना के लिए Indian Railway ने इस बार 876 पदों में भर्ती निकाली इसमें उम्मीदवारों के पास 10वीं या 12वीं की मार्कशीट होना जरूरी है, और इसके लिए जो आवेदन की तिथि है वह 27 जून 2022 से 27 जुलाई 2022 तक की गई है स्थिति के बीच जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

महिला उम्मदीवारों और sc/st केलिएआवेदन शुल्क फ्रीरखीगईहै, रेलवे विभाग ने इस भर्ती के अंतर्गत जितने भी उम्मीदवार सिलेक्ट होंगे उनको रेलवे सवारी डिब्बा कारखाना चेन्नई में काम करना होगा, पास हुए उम्मीदवारों को 1 साल का ट्रेनिंग पीरियड के दौरान उन्हें ट्रेनिंग के साथ-साथ सैलरी भी दी जाएगी।

OrganizationIndian Railway
DepartmentIndian Railway ICT Apprentice
Notification Release28 June 2022
Job LocationChennai, India
Integral Coach Factory Apprentice Reqruitment 2022
Application Start27 June 2022
Last Date26 July 2022
Fee Payment Last Date26 July 2022
Exam DateNo Date
Important Date
GEN/EWS/OBC100/-
All Female CandidateNo Fee
SC/STNo Fee
Fee PaymentOnline Mode (Debit-Credit Card/Net Banking)
ICF Fee Detail
Minimum Age15 Years
Maximum Age24 Years
Age RealxtionNo
Age Limit
Freshers – 10th Pass6000/-
Freshers – 12th Pass7000/-
ITI Pass7000/-
Salary

Railway ICF Apprentice Eledigibility

इस बार Railway ICF Bharti में कक्षा 10वी मेरिट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा इसकी घोषड़ा इस भर्ती की नोटिफिकेशन में ही कर दी गई थी, रेलवे के इस विभाग में भर्ती बहुत ही लंबे समय बाद आई है इसलिए इसकी मेरिट बहुत ज्यादा जाने वाली है और सिलेक्ट हुए छात्रों का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा इसके बाद जो भी छात्र सेलेक्ट होंगे उनको रेलवे की सवारी डिब्बा कारखाना मैं नौकरी मिल जाएगी जिन वर्करों का ड्यूटी के समय performence अच्छा रहेगा रेलवे उनको बाद में परमानेंट भी कर सकता है।

Apply NowClick Here
Important Link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *