SSC CPO SI Bharti : दिल्ली पुलिस में निकली 4300 पदों में बंपर भर्ती

SSC CPO SI Bharti

SSC CPO SI Bharti : एसएससी की तरफ से एक नई जोरदार भाटी निकाली जा चुकी हे सब स्टॉप सिलेक्शन की तरफ से इस वाले साई यानी सब-इंस्पेक्टर के लिए एक नई recruitment की नोटिस SSC दारा जारी कर दिया गया है् और यह भर्ती Delhi Police में सब इस्पेक्टर और Central Armed Police Forces में सब इंस्पेक्टर के लिए SSC द्वारा 4300 पदों में यह भर्ती निकाली गई है अगर आप भी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेहतरीन मौका है

और देश के युवाओं के लिए पुलिस आदमी काम करने का या शानदार मौका है अगर आप भी SSC CPO SI Bharti मैं सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक बताई गई है।

SSC CPO SI Bharti 2022

SSC के द्वारा एसआई पद के लिए नई Recruitment कि नोटिफिकेशन आ चुकी है और इस बार एसएससी ने 83 शब्दों में सब इंस्पेक्टर की भर्ती करने के नोटिस जारी की है और इस भर्ती में भारत के किसी भी क्षेत्र के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं SSC CPO SI Bharti की नोटिफिकेशन सब स्टाफ सिलेक्शन की तरफ से निकाली जा चुकी है और अगर इसके आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त 2000 मई से शुरू हो गई है

और इस महीने के अंत तक यानी 30 अगस्त 2022 तक SSC CPO SI Bharti की आवेदन प्रक्रिया शुरू रहेगी जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं अगर SSC CPO SI Bharti को आवेदन करना है तो आपके पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है वह चाहे किसी भी विश्वविद्यालय से हो लेकिन आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तभी जाकर आप सब इंस्पेक्टर पद के लिए दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SSC CPO SI Bharti Full Details

Name of OrganizationSSC
Vacancy NameSSC CPO SI Bharti
Post NameSub-Inspector (SI)
Job TypeGovernment Job
Application Start10 August 2022
Last Date of Apply30 August 2022
Application ModeOnline
Exam DateNovember 2022
AgeMinimum Age – 20 Years
Maximum Age – 25 Years
Application FeeUR/OBC/EWS – 100/-
SC/ST/ESM/Women – Not Applicable
Payment ModeOnline
Education QualificationGraduate From Any University
Apply NowClick Here

SSC CPO SI Bharti Eligibility

अगर आपको भी दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं और नौकरी पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको SSC द्वारा जारी किए गए पात्रता की सूची को आप को जान लेना आवश्यक है क्योंकि अगर आप इस भर्ती के लिए पात्र हैं तभी जाकर आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं SSC CPO SI Bharti की पात्रता कुछ इस प्रकार है।

  • दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर पद के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तभी जाकर वह SSC CPO SI Bharti के लिए पात्र पाया जाएगा और तभी वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेगा।
  • 100 मीटर 16 सेकंड में पुरुष उम्मीदवारों के लिए और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 मीटर 18 सेकंड में गौर करना होगा जो इसको समय रहते हुए कर लेंगे उन्हीं को फिजिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
  • पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 170 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवार के न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए ST के महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 154 सेंटीमीटर रखी गई है।
  • पुरुष उम्मीदवार का Chest 80 से 85 सेंटीमीटर के बीच होना चाहिए।
  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1600 मीटर की एक दौड़ जाएगी जिसको 6 मिनट में कंप्लीट करना होगा और वही महिला उम्मीदवारों की बात करें तो उनको 800 मीटर कि दौड़ को 4 मिनट में कंप्लीट करना होगा।
  • पुरुष उम्मीदवारों को 3.65 मीटर की लंबी कूद करनी होगी और महिला उम्मीदवारों को 2.7 मीटर की लंबी हो करनी होगी।
  • SSC CPO SI Bharti मैं पुरुष उम्मीदवारों को 1.2 मीटर की High Jump और वहीं पर महिला उम्मीदवारों को 0.9 मीटर की High Jump को करना होगा इसके लिए महिला वा पुरूष उम्मीदवारों को 3-3 मौका दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े – हाईकोर्ट में निकली 2760 पदों में बंपर भर्ती ऐसे करें आवदेन

SSC CPO SI BHARTI Application Process

  • दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद के लिए और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर पद के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट में आ जाना है।
  • अब आपको एसएससी की आधिकारिक फाइट में आने के बाद रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन की करके आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना यदि आपने पहले स्टेशन करके रखा जवाब अपना यूजर id और पासवर्ड डाल कर के लॉगइन कर सकते हैं।
  • आपके ईमेल id और मोबाइल नंबर पर User id आएगा उसको आपको डालकर के एसएससी की आधिकारिक रे साइड में लॉगइन कल लेना है।
  • लॉगइन करने के आपको SSC CPO SI Bharti वाले Option में Click करके आपको Application Form को खोल लेना है।
  • Application Form ओपन करने के बाद आपको यहां अपनी सारी  जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म में Fill देना है उसके बाद आपको अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करके Form को सबमिट कर देना है।
  • फॉर्म को Submit करने के बाद आपको अपने Credit Card, Debit Card, UPI, Net Banking के माध्यम से Application Fee कटवा देनी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *