(The U07 Rider) अनुराग डोबाल जीवन परिचय | Anurag Dobhal Biography in Hindi [Age, Family, Girlfriend, Networth & More]

त्वरित जानकारी 👉आयु : 25 वर्षपेशा : यूट्यूबर

अनुराग डोबाल का जीवन परिचय [उम्र, हाइट, जन्म तारिक, गर्लफ्रेंड, माता, पिता, भाई, करियर, निक नेम, पेशा, विवाद ] Anurag Dobhal [age, date of birth, birth place, wife, girlfriend, family, photo, height, brother, career, Big Boss 17, nick name, profession, net worth, Bike Collection, car collection]

बिग बॉस सीजन 17 में एंट्री लेने वाले अनुराग डोभाल को तो आप जानते ही होंगे अनुराग डोभाल पेशे से एक यूट्यूब हैं और इन्हें बाइक राइडिंग का काफी ज्यादा शौक है आज हम इस बायोग्राफी पोस्ट में अनुराग डोभाल जीवन परिचय बताने वाले हैं यदि आप अनुराग डोभाल के बारे में जानना चाहते हैं कि अनुराग डोभाल कौन है अनुराग डोभाल का घर कहां है और अनुराग डोभाल कैसे इतने बड़े यूट्यूबर बने उनका जीरो से लेकर हीरो तक का सफर कैसा रहा तो आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िए इस पोस्ट में हमने अनुराग डोभाल का जीवन परिचय विस्तार पूर्वक बताया है।

Anurag Dobhal Biography in Hindi
Anurag Dobhal Biography in Hindi

अनुराग डोबाल जीवन परिचय | Anurag Dobhal Biography in Hindi

नामअनुराग डोबाल
निक नेमबाबू भईया, यूके 07 राइडर
जन्म18 सितंबर 1998
जन्म स्थानदेहरादून, उत्तराखंड
उम्र25 वर्ष
जातिब्राम्हण
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
स्कूलदेहरादून बॉयज स्कूल
कॉलेजD.A.V College Dehradun
शैक्षणिक योग्यताB.ED
शौकबाइक चलाना, घूमना

शारीरिक रूप और अन्य

लंबाई (लगभग)5 फिट 8 इंच
वजन (लगभग)75 किलो
आंख का रंगकाला
बालों का रंगकाला
शारीरिक मापछाती : 44 इंच
कमर : 32 इंच
बाइसेप्स : 14 इंच

अनुराग डोभाल का परिवार

पिता का नामजगदंबा प्रसाद
माता का नाममनीषा डोभाल
भाई का नामअनुज डोभाल
बहन का नामभाव्या

अनुराग डोभाल के परिवार में अनुराग डोभाल को मिलाकर कुल चार सदस्य हैं उनके पिता का नाम जगदंबा प्रसाद और उनके माता का नाम मनीषा डोभाल और अनुराग डोभाल के भाई का नाम अनुज डोभाल उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम भाव्या है और वर्तमान में अनुराग डोभाल अपने पूरे परिवार के साथ ही अपने होमटाउन देहरादून में रहते हैं।

अनुराग डोभाल रिलेशनशिप | Anurag Dobhal Girlfriend

गर्लफ्रेंड का नामसाहिबा

अनुराग डोभाल वर्तमान में साहिब के साथ रिलेशनशिप में है और साहिब ही उनकी गर्लफ्रेंड है बात करें अनुराग डोभाल के पुराने रिलेशनशिप के बारे में तो अनुराग डोभाल की एक्स गर्लफ्रेंड जिनका नाम साव्या था। अनुराग डोभाल इनके साथ काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन बाद में कुछ कारणों की वजह से इनका रिलेशनशिप टूट गया और साव्या के साथ इनका ब्रेकअप हो गया जिसके बाद अनुराग डोभाल ने बाद में साहिबा को अपनी गर्लफ्रेंड बना लिया और वर्तमान में अभी वह साहिब के साथ ही रिलेशनशिप में है।

करियर

अनुराग डोभाल के करियर की बात करें तो अनुराग डोभाल को यूट्यूब पर वीडियो बनाने का कोई शौक नहीं था और ना ही अनुराग डोभाल को मोटो ब्लॉगर बनना था अनुराग भोपाल एक पढ़ी-लिखे परिवार से तालुकात रखते हैं अनुराग भोपाल पढ़ने में भी काफी ज्यादा अच्छे छात्र थे और यह एक शिक्षक बनना चाहते थे वर्ष 2018 से पहले अनुराग भोपाल ने ज्यादा बड़े सपने नहीं देखे थे और ना ही वह सोशल मीडिया स्टार बनना चाहते थे।

लेकिन वर्ष 2018 के शुरू में अनुराग डोभाल ने यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाया और इस यूट्यूब चैनल पर अनुराग डोभाल ने वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया अनुराग डोभाल को बाइक चलाने का काफी ज्यादा शौक था पर इन्हें मोटो ब्लॉगर नहीं बना था लेकिन समय के साथ-साथ इनका रुझान इस तरफ और ज्यादा बढ़ने लगा अनुराग डोभाल अपनी यूट्यूब चैनल पर मोटो ब्लॉगिंग करने लगे अनुराग डोभाल ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम The Uk07 Rider रखा जिस पर यह रोजाना तो नहीं पर महीने में तीन-चार वीडियो अपलोड कर दिया करते थे।

अनुराग डोभाल के अच्छे कंटेंट की वजह से इनको लोगों के द्वारा पहचान मिलने लगी और धीरे-धीरे इनके सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने और फिर इनके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख 10 लाख और आज 70 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं अनुराग डोभाल की इस अपार सफलता ने उन्हें सोशल मीडिया स्टार और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बना दिया आज अनुराग डोभाल सोशल मीडिया की मदद से महीने का लाखों करोड़ों रुपए कमाते हैं आज इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हो चुकी है।

लोग इन्हें बॉलीवुड एक्टर से कंपेयर करते हैं अनुराग डोभाल की इसी बड़ी फाइन फॉलोइंग के बदौलत उनको इसी वर्ष 2023 में बिग बॉस के सीजन 17 में एंट्री मिल चुकी है और वर्तमान में अनुराग डोभाल बिग बॉस सीजन 17 के घर के अंदर धमाल मचा रहे हैं। आज अनुराग डोभाल के पास दौलत शोहरत सब है मंत्र यूट्यूब पर वीडियो बनाने की जरूरत अनुराग डोभाल को इतनी बड़ी सफलता मिली है लेकिन हमें इस बात पर अवश्य गौर करना चाहिए कि अनुराग डोभाल ने इस सफलता को पाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है और दिन रात एक ही है जिसकी वजह से ही उनको इतनी बड़ी सफलता और प्रसिद्धि मिल सकी है।

विवाद

अनुराग डोभाल अक्सर अपने विवादित बयानों के चक्कर में विवादों से घिरे रहते हैं अनुराग डोभाल के कई बड़े विवाद रह चुके हैं अभी हाल ही में अनुराग डोभाल ने अपने आप को महान क्रिकेट खिलाड़ी जिसे लोग क्रिकेट का भगवान मानते हैं महेंद्र सिंह धोनी के बाइक कलेक्शन को अपनी बाइक कलेक्शन से तुलना किया था और कहा था कि मैं महेंद्र सिंह धोनी के पास जितनी बाइक है, मैं भी उतनी बाइक खरीद सकता हूं क्योंकि मेरी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और इस बयान के बाद वह काफी ज्यादा विवादों से गिर गए हालांकि उनके कहने का तरीका भी अलग हो सकता है, लेकिन उनका यह बयान कई लोगों को अच्छा नहीं लगा इसकी वजह से वह विवादों में घिर गए।

बाइक कलेक्शन

बाइक का नामकीमत
KTM RC3.5 लाख रूपये
BMW S 1000R23 लाख रूपये
Kawasaki Ninja H280 लाख रूपये
BMW R 1250 GSA22.5 लाख रूपये
Suzuki Hayabusa17 लाख रूपये
Kawasaki Ninja ZX-10R16.5 लाख रूपये

कार कलेक्शन

कार का नामकीमत
Toyota Supra MK547 लाख रूपये
Toyota Hilux18 लाख रूपये
Mahindra Thar19 लाख रूपये
Ford Mustang GT90 लाख रूपये
Kia Sonet12 लाख रूपये

कुल संपत्ति

नामअनुराग डोभाल
कुल संपत्ति (2023)50 करोड़ रुपए
प्रतिदिन की कमाई1.5 लाख रूपये
मासिक आय45 लाख रूपये
सालाना आय5 करोड़ 40 लाख रूपये
आय स्रोतयूट्यूब, ब्रांड प्रमोशन, बिजनेस

अनुराग डोभाल की कुल संपत्ति करोड़ों में है अनुराग डोभाल भारत के एक बहुत ही प्रसिद्ध है यूट्यूब पर हैं और यह मात्र अपने यूट्यूब चैनल से ही महीने का लाखों रुपए कमा लेते हैं बात करें अनुराग डोभाल की कुल संपत्ति की दो एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग भोपाल की कुल संपत्ति 50 करोड रुपए के आसपास है अनुराग डोभाल महीने का 40 से 50 लख रुपए अपने यूट्यूब चैनल ब्रांड प्रमोशन हुआ बिजनेस से कमा लेते हैं। इनके आय के कई स्रोत भी हैं अनुराग डोभाल की खुद की एक मर्चेंडाइज भी है जहां पर अनुराग डोभाल नए-नए तरह के टी शर्ट बेचते है।

अनुराग डोभाल के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • अनुराग डोभाल एक बहुत ही प्रसिद्ध भारतीय यूटुबर हैं।
  • अनुराग डोभाल के यूट्यूब चैनल The Uk07 Rider पर 7 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है।
  • अनुराग डोभाल की फेवरेट अभिनेत्री का नाम सनी लियोन है।
  • अनुराग डोभाल को बाइक चलाने का काफी ज्यादा शौक है जिसके कारण अनुराग डोभाल के पास कई महंगी महंगी बाइक उपलब्ध है।
  • अनुराग डोभाल को लोग उनके नाम से कम बाबू भैया और uk07 राइडर के नाम से ज्यादा जानते हैं।
  • अनुराग डोभाल बिग बॉस सीजन 17 के प्रतिभागी है और वर्तमान में बिग बॉस सीजन 17 के घर में हैं।
  • अनुराग डोभाल के भाई एक सिंगर है और उनके भाई का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम Kalam Ink है।

FAQ’S

अनुराग डोभाल कौन है?

अनुराग डोभाल जिनको लोग थे uk07 राइडर और बाबू भैया के नाम से जानते हैं यह एक बहुत ही प्रसिद्ध है मोटो ब्लॉगर और यूट्यूब हैं वर्तमान में इनके यूट्यूब चैनल पर 7.26 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और यह अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना व्लॉग वीडियो अपलोड करते हैं।

अनुराग डोभाल धर्म क्या है?

अनुराग डोभाल की जाति ब्राह्मण है और यह हिंदू धर्म से ताल्लुकात रखते हैं।

अनुराग डोभाल महीने का कितना कमाते है?

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग डोभाल महीने का 45 लख रुपए तक कमा लेते हैं।

अनुराग डोभाल का घर कहा है?

अनुराग डोभाल का घर देहरादून उत्तराखंड में है।

यूके07 राइडर का नाम क्या है?

यूके 07 राइडर का असली नाम अनुराग डोभाल है।

error: Content is protected !!