उधार दिए पैसे कैसे निकाले | Udhar Diye Paise Kaise Nikale in Hindi

Udhar Diye Paise Kaise Nikale

Udhar Diye Paise Kaise Nikale : हेलो नमस्कार साथियों कैसे हैं आप लोग आज के इस लेख में हम आपको उधार दिए पैसे कैसे निकाले उसके बारे में बताने वाले हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप लोग किसी दूसरे को उधार पैसे से देते हैं और वह व्यक्ति आपके पैसे समय पर नहीं लौटाता या फिर आपके दिए हुए उधार पैसे को देने से मना कर देता है।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि किसी दूसरे को उधार दिए पैसे कैसे निकाले तो यह लेख आपके लिए काफी मददगार हो सकता है इस लेख को पढ़कर आप आसानी से जान सकते हैं कि किसी दूसरे को उधार दिए पैसे कैसे वसूलते हैं संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

उधार क्या है

उधार का अर्थ क्या होता है कि किसी दूसरे को कोई भी सामान जैसे पैसा कपड़ा मकान आदि तमाम चीजें किसी दूसरे को दे देना और एक निश्चित समय में उसे वापस ले लेना उधार लोन भी करते हैं अगर चाहिए तो इसके लिए आप बैंक से किसी व्यक्ति से उधार लेते हैं अगर किसी बैंक से उधार पैसे लिए जाते हैं तो उसे लोन कहते हैं।

लेकिन लोन और उधार पूर्ण रूप से एक नहीं होते क्योंकि लोन में आपको ब्याज और लोन लेने के लिए बहुत से दस्तावेजों को जमा करना होता है तभी जाकर कहीं लोन मिलता है लेकिन वही उधार लेने के लिए आपको किसी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती उधार केवल अपने जान पहचान के व्यक्ति से ही लेते हैं और आपको उधार केवल वही व्यक्ति देता है जिसको आप पर विश्वास और आपकी जान पहचान होती है।

उधार दिए पैसे कैसे निकाले

किसी को अगर आपने पैसे उधार दिए है और उस पैसे को वापस पाना चाहते हैं क्योंकि अधिकतर समय में यही होता है कि लोग अब से पैसे उधार ले लेते हैं और उसे देने से मुकर जाते हैं ऐसे उधार पैसे को निकालना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है चिंता की कोई बात नहीं है हमने उधार पैसे निकालने के 7 तरीकों के बारे में बताया है जिसको पढ़कर आप आसानी से किसी से भी अपने उधार पैसे निकाल सकते हैं।

1. समझदारी से बात करें

अगर आपने किसी को उधार पैसे दे दिए हैं और उससे आप अपने उधार पैसे वापस पाना चाहते हैं इसके लिए आपको क्या करना है कि आपने जिस भी व्यक्ति को पैसे दिए हैं उससे बहुत ही समझदारी से बात करना है और अपने उधार दिए हुए पैसों को निकालने के लिए उसे बहुत ही समझदारी से बात करें।

2. गर्म दिमाग से बात ना करें

कभी भी उस व्यक्ति से बात ना करें जिसको आपने उधर पैसे दिए हैं हमेशा उससे ठंडे दिमाग से बात करें और सोच समझ कर ही उस व्यक्ति से बात करें उधार पैसे देने के लिए हमेशा ठंडे दिमाग का प्रयोग करें क्योंकि अगर आप उस व्यक्ति से दिमाग से तो आपकी उससे बहस और लड़ाई भी हो सकती है।

3. बार बार उससे पैसे ना मांगे

अगर आपने किसी को उधार पैसे दे दिए हैं और उसे अपने उधार दिए हुए पैसे को वापस लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप एक बात ध्यान दजिए कि अगर किसी को उधार दिए हुए पैसे वापस निकलवाना है तो इसके लिए उस व्यक्ति को बार-बार परेशान नहीं करना है और ना ही बार-बार उसे पैसे मांगना है और हर जगह पर उसे तो टोके मत इससे उस व्यक्ति के ऊपर गलत इंपैक्ट पड़ता है।

4. समय सीमा दे

उस व्यक्ति को समय सीमा ने जिस हिसाब से सुधार पैसे लिए हैं नही ऐसे में हो सकता है कि आपके द्वारा दिए गए वैसे आपको वापस मिल जाए क्योंकि जब किसी व्यक्ति को उधार पैसे लौटाने का समय मिल जाता है तो वह उधर लिए हुए पैसों को वापस लाने के लिए कुछ ना कुछ जुगाड़ जरूर लेता है और दिए गए समय के अंदर उधर पैसे लाने की पूरी कोशिश करता है।

5. किस्तों में पैसे चुकाने को कहें

जिस व्यक्ति को उधार पैसे दिए गए हैं अगर वह व्यक्ति उधार पैसे नहीं लौटा रहा और देवी रहा है तो बहुत कम कम पैसे दे रहा है तो ऐसे ही आप एक काम यह कीजिए कि उस व्यक्ति को किस्तों में पैसे चुकाने को कहें और उससे हर महीने यह कि नहीं निश्चित रकम वापस लेने को कहा मान लीजिए कि आप से किसी ने ₹120000 लिए हैं तो उस व्यक्ति से ₹12000 प्रति महीना की किस्त बना दे जिससे आपके उधार दिए हुए पैसे बहुत ही जल्द निकल जाएंगे।

6. लीगल एक्शन लेने की बात करें

इतना काम करने के बाद भी अगर आपका वैसा कोई वापस नहीं कर रहा तो ऐसे में अब आपको क्या करना है उस व्यक्ति से यह कहना है कि अगर उसने अब आपके पैसे को वापस नहीं दिया तो आप उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाले हैं इससे या हो सकता है कि वह व्यक्ति डर जाए और लीगल एक्शन के डर से आपके घर दिए हुए पैसे वापस कर दे।

7. लीगल एक्शन लें

अगर आपने ऊपर बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो कर लिया है और अब भी आपके उदास पैसे वापस नहीं मिल रहे तो अब आप फाइनली आपको उस व्यक्ति के खिलाफ लीगल एक्शन ले लिया ना हो जिसमें आपके उधार पैसे वापस नहीं दिए क्योंकि अगर आप लीगल एक्शन नहीं लेंगे तो आपके पैसे वापस नहीं मिलने वाले।

लेकिन लीगल एक्शन लेने से पहले आपको यह बात ध्यान रखें कि आपके पास साबुत होना चाहिए कि आपने उस व्यक्ति को उधार पैसे दिए हैं बहुत साबूत को लेकर आप अपने नजदीकी थाने में IPC धारा 420 के तहत शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Bonus TIP

अगर किसी को उधार पैसे देते हैं तो हमेशा किसी न किसी दस्तावेज पर उस व्यक्ति से साइन करा लें या फिर वीडियोग्राफी करवा दो जिससे आपके पास सबूत रहेगा कि आपने उस व्यक्ति को उधार पैसे दिए हैं और बाद में अगर वह व्यक्ति घर पैसे नहीं देता तो उसके ऊपर आपने कनेक्शन भी ले सकते हैं।

हमारे Youtube Channel से जुड़े और कमाए 5 हजार Daily

निष्कर्ष – उधार दिए पैसे कैसे निकाले हिंदी में

साथियों इस लेख में हमने आपको धार दिया पैसे कैसे निकाले इसके बारे में उस्ताद पूर्वक जानकारी प्रदान कर दी है जिसको पढ़ कर बहुत ही आसानी से किसी से भी उधार दिए हुए पैसे निकलवा सकते हैं और अपने उधार दिए हुए पैसे वापस पा सकते हैं हमने इस लेख में आपकी सहयता करने की पूरी कोशिश की है आपका उधार दिया हुआ पैसा वापस पा सके आप हमे स्टार रेटिंग देकर बता सकते हैं की आपको यह लेख कैसा लगा।

इसे भी पढ़ें –

टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए?

FAQ’S

उधार दिया पैसा वापस कैसे लाए?

जिस भी व्यक्ति को उधार पैसे दिए गए उससे पैसे वापस लेने की मांग करके उधार पैसे वापस ले जा सकते हैं।

अगर कोई उधार पैसा वापस न दे तो क्या करना चाहिए?

अगर कोई व्यक्ति उधार ली हुए पैसे वापस नहीं दे रहा तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहिए।

अगर कोई उधार पैसे वापस न दे तो कौन सी धारा लगती है?

अगर कोई व्यक्ति उधार लिए मैं पैसे वापस नहीं देता और पैसे देने से मना कर देता है तो उसके खिलाफ आईपीसी धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज होता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *