UP ITI Admission 2022  : जारी हुआ फार्म ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

UP ITI Admission 2022

up iti Admission 2022 : उत्तरप्रदेश इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इन्स्टिटूट कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो भी 12वीं पास उम्मीदवार हैं और आईटीआई करने का मन बना चुके है यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि बहुत से छात्रों का सपना होता है कीवा आईटीआई में पढ़ कर डिप्लोमा की डिग्री ले अगर आप भी 2022 में आईटीआई करना चाहते है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है आप किसी भी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

UP ITI Admission 2022 Apply Online

आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हुई है अगर आपको भी आईटीआई कॉलेज से पढ़कर डिप्लोमा डिग्री लेनी है तो सबसे पहले आपको एडिमिशन केलिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और फिर एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके आईटीआई कॉलेज में एडमिशन ले लेना है अगर आपको भी 2022 में आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो नीचे दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप सफलतापूर्वक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट में आ जाना है
  • यहां पर आने के बाद आपको आवेदन करें ऑप्शन क्लिक कर के आपको अपनी सारी जानकारी सही-सही डाल कर अपना मोबाइल नंबर सत्यापित कर लेना है
  • मोबाइल नंबर सत्यापित करने के बाद आपको अपने सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देना
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको इसकी ऑनलाइन आवेदन की फीस कटवा कर अपना फॉर्म सबमिट कर देना
  • यूपी आईटीआई एडमिशन 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा

UP ITI Admission Full Details

Name Of OrganizationIndustrial Training Institute(ITI)
Digree NameDiploma
Application Start Date7 July 2022
Last Date For Apply31 July 2022
Application ModeOnline
Minimum Age14 Years
Maximum AgeNot Applicable
Application FeeGEN/OBC : 250/-
SC/ST : 150/-
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

UP ITI All  Programs Course Code

Program NameCourse Code
Machinist222
Fitter227
Turner221
Electrician231
Tools & Diemaker229
Instrument Mechanic037
Tools & Diemaker
(Molds & Die)
228
Mechanic Machine Tools225
Machinist Gryinder223
Draftsman Civil217
Draftsman Mechanic224
Surveyor207
Electronics Mechine219
Electroplater233
Mechanic Motor Vehicle215
COPA242
Computer Hardware & Network Maintenance019
Electrician (Power Dist)107
Mechanic AC & Fridge218
Mechanic Diesel Engine201
Plastic Processing Operator022

ITI Admission Important Documents

अगर आप भी आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके पास यह दस्तावेज जरूरी है

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कक्षा 8वीं, 10वीं की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अभिभावक के आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

आईटीआई करने के फायदे

अगर iti करने के फायदे की बात करें तो यह अनगिनत है क्योंकि अगर आपने आईटीआई कोर्स कर लिया है या फिर कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले मैं यह बता दूं कि आपका आईटीआई कोर्स पूरा होने के बाद आपका कॉलेज में प्लेसमेंट होता और अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो कॉलेज में ही आपका प्लेसमेंट हो जाता है और बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां मैं आपकी अच्छी सैलरी वाली जॉब लग जाती है आईटीआई करने के बाद आप इंडियन आर्मी, इंडियन रेलवे, नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन आदि नौकरियां पा सकते है।

ITI FAQ’S

आईटीआई का फुल फार्म क्या होता है?

ITI का फुल फार्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है।

आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

आईटीआई करने के बाद 12000 रूपये से शुरू हो जाती है जोकि बाद में समयानुसार बढ़ कर 30000 हो जाति है और आपका कंपनी में पद कौन सा है सैलरी इस पर भी निर्भर करती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *