UP LATEST NEWS : सीएम योगी का बड़ा ऐलान हो चुका है यह ऐलान उत्तर प्रदेश के सभी बोर्ड टॉपर्स के लिए है जिन्होंने यूपी बोर्ड 2023 के एग्जाम में टॉप किया है सीएम योगी की तरफ से उन छात्रों के लिए नया ऐलान हो चुका है इस बार के बोर्ड आपस को सीएम योगी क्या गिफ्ट देंगे इसकी जानकारी इस पोस्ट में बताई गई है सीएम योगी के नया ऐलान से संबंधित जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

UP LATEST NEWS
सीएम योगी हमेशा नया ऐलान करते रहते हैं ऐसे में अभी हाल ही में जैसा कि आपको पता है उत्तर प्रदेश बोर्ड 2023 का रिजल्ट आया है और इस बार के बोर्ड एग्जाम में बहुत से छात्रों ने पूरे प्रदेश भर में टॉप किया है उन छात्रों ने बोर्ड मैं टॉप करने के लिए निरंतर पढ़ाई की है और बहुत मेहनत भी की है और जैसा कि आपको पता ही है यदि कोई छात्र बोर्ड टॉप करता है तो उसको सरकार की तरफ से इनाम दिया जाता है और ऐसे में 2023 के यूपी बोर्ड टॉपर को भी अपने इनाम का बेसब्री से इंतजार है।
क्योंकि उन्होंने बोर्ड में टॉप करने के लिए बहुत मेहनत किया है ऐसे में उत्तर प्रदेश योगी सरकार की तरफ से यूपी बोर्ड के टॉपर्स के इनाम की बात करें तो इस पर अभी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद यही लगाया जा रहा है कि पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी छात्रों को 1 लाख रूपये और एक लैपटॉप वितरित किया जाएगा पिछले साल जो यूपी बोर्ड के टॉपर थे उन्हें 1 लाख रूपये और एक लैपटॉप दिया गया था उसी तरह फिर से इस बार के टॉपर्स को भी वही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
UP BOARD 2023 TOPPER LIST
उत्तर प्रदेश बोर्ड 2023 के कक्षा 10वीं के टॉपर की लिस्ट नीचे दी गई है जिसको देखकर आप यूपी बोर्ड 2023 के टॉप 10 टॉपर्स के नाम जान सकते हैं-
- प्रियांशी सोनी – 590/600
- मिश्कत नूर – 587/600
- कुशाग्र पांडेय – 587/600
- कृष्णा झाा – 586/600
- अर्पित गंगवार – 586/600
- श्रेयांशी सिंह – 586/600
- सक्षम तिवारी – 585/600
- आंशिक दुबे – 585/600
- पियूष सिंह – 585/600