वाईफाई का पासवर्ड कैसे जाने | Wifi Ka Password Kaise Jane in Hindi

Wifi Ka Password Kaise Jane

Wifi Ka Password Kaise Jane : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज के इस लेख में हम आपको किसी भी वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें इसके बारे में बताने जा रहे हैं इस लेख को पढ़कर आप किसी के भी वाईफाई का पासवर्ड बहुत ही आसानी से जान सकते हैं और वाईफाई के पासवर्ड को पता करके उस वाईफाई को अपने मोबाइल या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

वैसे तो वाईफाई का पासवर्ड पता करना ज्यादा कठिन काम नहीं है क्योंकि आज टेक्नोलॉजी इतनी आगे हो चुकी है जिससे किसी के भी वाईफाई का पासवर्ड मात्र 2 मिनट के अंदर पता किया जा सकता है वाईफाई का पासवर्ड पता करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है और अगर आप इस लेख में बताए गए सारे स्टेप को फॉलो करेंगे तो आप आसानी से किसी भी के भी वाईफाई का पासवर्ड जान जाएंगे।

वाईफाई का पासवर्ड कैसे जाने – Wifi Ka Password Kaise Jane

यदि आप लोगों को किसी के भी वाईफाई का पासवर्ड जानना है और वाईफाई का पासवर्ड जानकर उस से कनेक्ट होना है तो आप सही जगह पर आए हैं लेकिन वाईफाई का पासवर्ड जानने का प्रोसेस बताने से पहले मैं आपको बता दूं कोई भी व्यक्ति वाईफाई केवल अपने लिए लगवाता है और इसके लिए वह वाईफाई लगाने वाली कंपनी को हर महीने पैसे भी देता है ऐसे में यदि आप लोग उस वाईफाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो इसके लिए जो सबसे साधारण तरीका है।

वह यह है कि आप उस व्यक्ति के पास चले जाएं जिसने उस वाईफाई को लगवाया हो और उसके पास जाकर आप उसके वाईफाई का पासवर्ड मांग सकते हैं और यदि वह व्यक्ति आपको पासवर्ड नहीं दे रहा तो आप उससे यह भी कह सकते हैं कि मैं तुम्हारे वाईफाई के बिल का आधा बिल हर महीने दे दिया करूंगा और तुम मुझे अपने वाईफाई का पासवर्ड बता दो जिससे मैं भी उसका उपयोग कर सकूं इस तरीके का प्रयोग करके आप बहुत ही आसानी से किसी के भी वाईफाई का पासवर्ड जान सकते हैं।

और यदि वह व्यक्ति अपना वाईफाई का पासवर्ड देने से मना कर देता है तो इसके लिए हमने नीचे बहुत से नए-नए प्रोसेस बताएं हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए मेथड को सही से फॉलो करना होगा।

मोबाइल की सेटिंग से वाईफाई का पासवर्ड निकाले

दोस्तों आप लोग किसी भी वाईफाई का पासवर्ड मोबाइल के सेटिंग से भी निकाल सकते हैं और से जान सकते हैं बस इसके लिए आपको उस मोबाइल फोन की आवश्यकता होगी जिसमें वह वाईफाई कनेक्ट हो बस इसके बाद आपको वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए मोबाइल की सेटिंग में चले जाना है और सेटिंग में जाने के बाद WiFi वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब उसके बाद आप लोगों को उस वाईफाई के नाम के ऊपर क्लिक कर देना है जिसका उपासक पता करना चाहते हैं उसके बाद आपको Share WiFi QR Code ग्वालियर सन पर क्लिक कर देना है और इतना करने के बाद आपके सामने एक qr-code आ जाएगा अब उसकी बारकोड को आपको दूसरे मोबाइल फोन मैं वाईफाई को चालू करके Wifi QR Code Scanner से उस क्यूआर कोड को स्कैन कर लेना है और आपके डिवाइस में सफलतापूर्वक वाईफाई कनेक्ट हो जाएगा।

क्यूआर कोड से वाईफाई का पासवर्ड निकाले

आप लोगों को मैंने ऊपर बता ही दिया कि कैसे किसी भी वाईफाई के क्यूआर कोड को निकाल कर उसे वाईफाई को कनेक्ट किया जा सकता है मैं आपको बताने वाला हूं कि WiFi Ke QR Code Se Password Kaise Nikale क्योंकि ऊपर बताए गए प्रोसेस का उपयोग आप लोग तभी कर सकते हैं जब हवाई हवाई किसी मोबाइल में कनेक्ट हो लेकिन आपको इस प्रोसेस के माध्यम से बिना qr-code के बीआर वाईफाई अपने मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर में कनेक्ट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको qr-code से वाईफाई का पासवर्ड निकालना होगा क्यूआर कोड से वाईफाई का पासवर्ड निकालने के लिए आपको सबसे पहले वाईफाई के क्यूआर कोड का स्क्रीनशॉट ले लेना है और उसके बाद आपको मैंने नीचे एक लिंक दी है जिस पर आप लोगों को क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको उसकी बारकोड के स्क्रीन शॉट को वहां अपलोड कर देना है और Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है कुछ ही सेकंड में वाईफाई का पासवर्ड निकल जाएगा और आप उसका उपयोग किसी भी समय और कभी भी करके वाईफाई से कनेक्ट हो सकते हैं।

QR Code से WiFi का पासवर्ड निकालने के लिए – Click Here

कंप्यूटर से कनेक्टेड वाईफाई का पासवर्ड निकालें

दोस्तों क्या आप लोगों को पता है कि आप लोग किसी भी कंप्यूटर से कनेक्टेड वाईफाई का पासवर्ड भी निकाल सकते हैं और यदि आपको कंप्यूटर से वाई फाई का पासवर्ड निकालने का प्रोसेस नहीं मालूम तो बस आपको नीचे बताए गए सारे Steps Follow करना है और बस आपका काम हो गया वाईफाई का पासवर्ड अपने आप के सामने आ जाएगा।

Step 1 – किसी भी कंप्यूटर से कनेक्ट वाईफाई का पासवर्ड निकालने के लिए सबसे पहले उस कंप्यूटर में cmd.exe को Run As Administrator Mode में चालू कर देना है।

Step 2 – अब इसके बाद आपको एक कमांड Netsh Wlan Show Profiles डालकर Enter Key Press कर देना है।

Step 3 – इतना करने के बाद आपको एक और कमांड Netsh Wlan Show Profile Name=Ayush Key=Clear डालकर Enter कर देना है बस इसके पहले आपको Ayush की जगह अपने Wifi Network का नाम डाल देना है नही तो कोड वर्क नहीं करेगा।

Step 4 – जैसे ही आप इतना काम करेंगे दोस्तों उस वाईफाई नेटवर्क का सारा डाटा खुल जाएगा और वहीं पर आपको Key Content में उस वाईफाई का पासवर्ड मिल जाएगा इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

WiFi Ka Password Kaise Pata Kare?

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमारे Telegram Channel से अभी जुड़े

निष्कर्ष – वाईफाई का पासवर्ड कैसे जाने हिंदी में

दोस्तों इस लेख में हमने आपको वाईफाई का पासवर्ड कैसे जाने (WiFi Ka Password Kaise Jane) इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में देती है इसको पढ़कर आप लोग किसी के भी वाईफाई का पासवर्ड बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं इसके लिए आपको सारे स्टेप साइज फॉलो करने होंगे और यदि आप लोगों को अभी भी WiFi Ka Password Kaise Pata Kare इससे संबंधित कोई समस्या है।

या फिर हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आप वाईफाई का पासवर्ड नहीं पता कर पा रहे हैं इसलिए आप हमसे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या पूछ सकते हैं हम जरूर उसका समाधान करेंगे आपके द्वारा हमारे लिए कोई पर्सनल सुझाव है तो आप हमसे Contact Us Form भरकर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़े

QR Code से WiFi कैसे कनेक्ट करें?

किसी का भी WiFi कैसे कनेक्ट करे?

FAQ’S

क्या बिना परमिशन के किसी के भी वाईफाई का उपयोग करना लीगल है?

जी, नहीं आप लोगों को मेरी यही सलाह है कि किसी के भी वाईफाई को इस्तेमाल करने से पहले उस व्यक्ति से परमिशन ले ले जिस व्यक्ति के वाईफाई को आप उपयोग चाहते हैं।

किसी के भी वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें?

किसी के भी वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर वाईफाई की सेटिंग में चले जाना है और इसके बाद Show QR Code वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उस QR Code का Screen shot लेके इस लेख में बताए गए प्रोसेस से WiFi Ka Password निकाला जा सकता है।

वाईफाई का पासवर्ड कहा से निकलता है?

वाईफाई का पासवर्ड WiFi की सेटिंग से निकलता है।

बिना डिवाइस को Root किए WiFi का पासवर्ड कैसे निकाले?

बिना डिवाइस को रूट किए वाईफाई का पासवर्ड निकालने के लिए आपको इस लेख में हमारे द्वारा बताए गए नीचे का प्रयोग करना होगा जिसके बाद ही आप बिना अपने डिवाइस को रूट किए वाईफाई का पासवर्ड निकाल सकते हैं।

अपने वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें?

अपने वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले Wi-Fi की सेटिंग में चले जाना है और इसके बाद Show Password वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है वाईफाई का पासवर्ड दिखने लगेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *