पानी से जलने वाला दिया कैसे बनाए | How to Make Water Lamp in Hindi

Pani se jalne wala diya kaise banaye

पानी से जलने वाला दिया कैसे बनाए, बिजनेस आइडिया , दिये का बिजनेस ( Diwali business ideas, water lamp business, new Diwali business ideas) How to Make Water Lamp in Hindi

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज के इस लेख में हम आपको पानी से चलने वाला बियर कैसे बनाएं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं आपको बता दें कि दिवाली आने वाली है ऐसे में इस खुशी के पर्व में हम अपने पूरे घर को दिया से सजाते हैं और बहुत से लोग अपने घरों में नए-नए प्रकार के दीये लाते रहते हैं जिसकी वजह से सभी घरों के मुकाबले उनका घर दिवाली के दिन अलग दिखता है इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको एक नए प्रकार के दीये के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि पानी से जलता है

आपको जानकर खुशी होगी कि इसको बनाना बहुत ही आसान है पानी से चलने वाला दिया कैसे बनाएं इसकी संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताइए जिन्हें आप पढ़ करके इस पानी से चलने वाले दिए को बना सकते हैं और आपको कैसा लगा नीचे दिए गए स्टार बटन पर क्लिक करके आप हमें बता सकते हैं कि यह लेख आपको कितना पसंद आया।

दिया क्या है

दिया एक ऐसा उपकरण है जो जलने पर चारों तरफ प्रकाश फैलाता है और जिसकी प्रकाश से उजाला हो जाता है और इसको जलाने के लिए सरसों के तेल, देसी घी व अन्य कई प्रकार के तिलों का इस्तेमाल किया जाता है हिंदू परंपराओं में इसका बहुत प्रयोग होता है हर पर्व त्योहारों पर भगवान की पूजा करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है और खासकर इसका उपयोग दीपावली के समय में होता है हिंदू धर्म के लोग दीया से अपने पूरे घर को दीपावली के समय से जाते हैं

जिससे उनके पूरे घर में उजाला हो जाता है और और खुशी से अपने इस त्योहार को मनाते हैं दिया का प्रयोग सामान्यता पूजा व उजाला के लिए ही किया जाता है।

पानी से जलने वाला दिया कैसे बनाए

पानी से चलने वाला जिया बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं का पालन करना होगा तभी जाकर आप पानी से चलने वाला दिया बना सकते हैं पानी से चलने वाला दिए बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको छोटे-छटे एलईडी बल्ब, वायर और एक बैटरी की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप पानी में जलने वाला दिया बना सकेंगे पानी से चलने वाला दिया बनाने की विधि निम्न है –

  • सबसे पहले दीया में बल्ब को फेवीक्विक या फिर फेविकोल की सहायता से चिपका दें।
  • इसके बाद बल्ब के एक सिरे को सीधे बैटरी से जोड़ दें।
  • और दीए में पानी भर दे पानी भरने के बाद दीया में थोड़ा सा नमक डाल दे।
  • नमक डालने के बाद बैटरी के एक तरफ से कनेक्शन ले करके दिया के पीछे साइड चिपका दें।
  • पानी वाला दिया को जलाने के लिए बल्ब के एक साइड को दिए के ठीक बीच तक कनेक्शन कर दें।
  • और अब आपका पानी से जलने वाला दिया बन जाएगा और यह पानी डालने पर जलने लगेगा।

पानी से चलने वाला दिया कैसे बनाएं संपूर्ण जानकारी

वैसे तो पानी से चलने वाला दिया बनाना बहुत आसान है आप ऊपर बताएंगे विधि के द्वारा पानी से चलने वाला दिया आसानी से बना सकते हैं लेकिन आपको दिया बनाने में परेशानी ना हो इसके लिए हमने आपको ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध कराया है जिसको आप देखकर पानी से जलने वाला दिया आसानी से बना सकते हैं।

मिट्टी के दिये कैसे बनाए

मिट्टी के लिए बनाने के दिये आपको मिट्टी और पानी की आवश्यकता पड़ेगी जिसको आप मिलाकर के मिट्टी का दिया बना सकते हैं। और इसको उपयोग में ले सकते हैं मिट्टी के दीये बनाना बहुत ही आसान है अगर आप दिवाली के लिए घर में बने दिये का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप मिट्टी के दिये बना सकते हैं इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप मिट्टी को इकट्ठा करके चले और उसमें से बड़े कण को अलग कर दें इसके बाद आप मिट्टी के दिये बना सकते हैं।

मिट्टी के दिये बनाने की विधि

Mitti Ka Diya बनाने की विधि निम्न है-

  • मिट्टी का दिया बनाने के लिए सबसे पहले मिट्टी को इकट्ठा कर लें।
  • इसके बाद मिट्टी को अच्छे से महीन करके चाल लें।
  • चढ़ने के बाद उसमें पानी मिलाकर के मिट्टी को साध लें।
  • उसके बाद मिट्टी का दिया बनाने के लिए उसको छोटे-छोटे भाग में बांट लें।
  • इसके बाद उसको आप दीया का शेप देकर के मिट्टी का दिया बना सकते हैं।

FAQ’S

दिया कैसे बनाए ?

आप मिट्टी और पानी को इकट्ठा करके दीया बना सकते हैं.

पानी से जलने वाला दिया कैसे बनाए ?

पानी से चलने वाला दिया बनाने के लिए आपको एलईडी बल्ब, तार और बैटरी की सहायता से आप पानी से जलने वाला दिया बन सकते है.

दिया का उपयोग कैसे होता है?

दिया का उपयोग दीपावली, पूजा वा अन्य त्योहारों में होता है.

दीया बनाने की विधि क्या है ?

दिया बनाने के लिए मिट्टी और पानी को मिला ले उसके बाद छोटी छोटी कटोरी का शेप देकर आप दीया बना सकते है.

इसे भी पढ़ें –

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?

पेन बेचकर पैसे कैसे कमाए?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *