Atta Price New Rate : भारत एक ऐसा देश है जहां पर आटे का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है और यदि आप भारत के रहने वाले हैं तो आपको पता ही होगा सुबह शाम खाने में हम गेहूं के आटे की रोटी ही खाते हैं और ऐसे में महंगाई बढ़ती जा रही है महंगाई के साथ-साथ आटे के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं और ऐसी में यदि आप आटा खरीद कर खाते हैं तो आपको आटा का नया रेट अवश्य जान लेना चाहिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों में महंगाई के कारण आटे के भाव में काफी बदलाव देखने को मिला है आटा का नया भाव जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।

Atta Price
देखिए किसी चीज का भाव तभी बढ़ता है जब उसकी डिमांड बाजार में ज्यादा हो जाती है और उत्पादन कम हो जाता है जब उत्पादन कम हो जाता है तब किसी भी चीज का दाम आसमान को छूने लगता है और ऐसा आटा के साथ भी हुआ है लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि भारत जैसे किसान प्रधान देश में गेहूं उत्पादन कम हो सकता है लेकिन पिछले कुछ दिनों में आटा के भाव में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है और ऐसे में अब यह समस्या उन लोगों के लिए खड़ी हो चुकी है जो आधा खरीद कर खाते हैं।
गांव में तो अधिकतर लोग खुद के खेत के गेहूं का आटा बनाकर खाते में किन शहरों में लोगों के पास खेत नहीं होता है और वह आटा खरीद कर खाते हैं आटा का नया भाव क्या है यह जानने के लिए नीचे आटा के ताजा भाव की लिस्ट दी गई है जिसको पढ़कर आप आटा का नया भाव जान सकते हैं।
आटा का भाव
दोस्तों देखिए आटा का भाव हर शहर में अलग-अलग होता है पिछले साल के मुताबिक कुछ शहरों में आटा का भाव बढ़ा है तो वहीं कुछ शहरों में आटा का अभाव घटा भी है आज का आटा का ताजा भाव जानने के लिए नीचे दी गई लिस्ट को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें इस लिस्ट में आटा का ताजा भाव बताया गया है।
- दिल्ली में आटा का भाव ₹30 प्रति किलो है।
- मुंबई में आटा का भाव ₹53 प्रति किलो है।
- भोपाल में आटा का भाव ₹28 प्रति किलो है।
- जयपुर में आटा का भाव ₹34 प्रति किलो है।
- नागपुर में आटा का भाव ₹37 प्रति किलो है।