chalo app kya hai, Chalo Live Bus Tracking app, चलो ऐप क्या है, डाउनलाओड, Uses, founder, Benifits
अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर किसी ऑफिस में काम करते हैं तो आपक रोजमर्रा की जिंदगी में बस से यात्रा जरूर करना होती होगी और आपको बस आने का इंतजार करना होता है कभी-कभी तो बस आधे घंटे 1 घंटे लेट आती है ऐसे में आप आधे 1 घंटे उस बस स्टैंड पर खड़े रहते हैं जिससे आपका समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही में आप स्कूल कॉलेज ऑफिस के लिए लेट हो जाते हैं ऐसे में सभी परेशानियों को देखते हुए चलो आप का निर्माण किया गया कि
आपके बस इंतजार करने का समय बचाएगा इस ऐप का निर्माण रोजाना बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया है लेकिन अब तक बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन के बारे में नहीं जानते इस लेख में चलो आपके बारे में विस्तार पूर्वक सारी जानकारी बताई गई है।
chalo app kya hai
आपको बता दें कि चलो एक लाइव ट्रैकिंग बस एप है जो कि सभी बसों की लाइव लोकेशन ट्रैक करता रहता है और इस एप्लीकेशन की सहायता से आप किसी भी बस की लाइव लोकेशन जान सकते हैं अगर अब रोजाना बस में यात्रा करते हैं और आपको बस का समय नहीं मालूम या फिर आप बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे हैं तो आप इस चलो एप्लीकेशन की सहायता से किसी भी बस को लाइव ट्रैक कर सकते हैं और उसका लाइव लोकेशन जान सकते हैं साथ ही में इस एप्लीकेशन में आपको उस बस का आरटीओ रजिस्ट्रेशन नंबर और साथी में बस की सारी जानकारी आपके सामने आपके डिवाइस पर आ जाएगी
इस एप्लीकेशन को Zophop Technologies Private Limited द्वारा बनाया गया है और इस वेकेशन को बनाने का केवल एक ही मकसद है लोगों की सहायता करना क्योंकि बस का इंतजार करने में आम नागरिकों को बहुत ही परेशानियां होती है इसको देखते हुए चलो अपने निर्माण किया गया ताकि लोग समय पर अपने स्थान पर पहुंच सके और किसी भी बस का लाइव लोकेशन निकाल करके उसका स्टेटस चेक कर सके।
Chalo app kaise use kare
इस लाइव बस ट्रैकिंग ऐप चलो को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको इसको अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा इसके बाद आपको अपने सिटी का नाम सिलेक्ट कर लेना है उसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं आप जिस भी बस स्टैंड में खड़े उस बस स्टैंड का नाम सर्च करके अपने डेस्टिनेशन बस स्टैंड का नाम सर्च कर देंगे इसके बाद आपके सामने उस बस स्टैंड पर जितने भी बस आने वाली होंगी उनका स्टेटस दिखने लगेगा
जिससे आप किसी भी बस का लाइव लोकेशन और उसका आरटीओ रजिस्ट्रेशन नंबर जान सकेंगे इस एप्लीकेशन को यूज करना बहुत ही आसान है अगर आप शहर के रहने वाले हैं तब आपके उपयोग में आ सकता है क्योंकि अभी यह केवल कुछ ही बड़े शहरों के लिए चालू हुआ है जल्दी धीरे-धीरे करके पूरे भारत में इस एप्लीकेशन की सर्विस चालू कर दी जाएगी।
Chalo app ke Fayede (Benifits)
- चलो ऐप की सहायता से किसी भी बस का लाइव लोकेशन निकाल सकते हैं
- इस ऐप की सहायता से आप किसी भी बात का आरटीओ व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल सकते हैं
- अगर आप शहर के रहने वाले हैं तो आप अपने शहर के किसी भी बस स्टैंड से बस कितने बजे आएगी और बस को आने में कितना समय लगेगा यह भी जान सकते हैं
- चलो आपको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और अगर आप एक स्टूडेंट है तो यह एप्लीकेशन आपके बहुत काम आएगा
CHALO APP FAQ’S
चलो ऐप क्या है ?
चलो एक लाइव बस ट्रैकिंग ऐप है जिस की सहायता से आप किसी बस का लाइव लोकेशन जान सकते हैं.
चलो एप को किसन लांच किया था ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें चलो आपको Zophop Technologies Private Limited ने लांच किया था.
चलो अब कब लांच हुआ था ?
चलो एप 2014 में भारत में लांच किया गया था.
इसे भी पढ़ें –