विजय केडिया जीवन परिचय | Vijay Kedia Biography in Hindi [Age, Family, Networth & More]

By Rajesh Singh Sep21,2023
Vijay Kedia Biography in Hindi
त्वरित जानकारी 👉आयु : 63 वर्षपेशा : बिजनेसमैन

विजय केडिया जीवन परिचय [उम्र, हाइट, जन्म तारिक, पत्नी, गर्लफ्रेंड, माता, पिता, भाई, करियर, निक नेम, पेशा, विवाद ] Vijay Kedia Biography [age, date of birth, birth place, wife, girlfriend, family, photo, height, brother, career, nick name, profession, net worth, car collection]

विजय केडिया जी का नाम तो आपने सुना ही होगा और यदि आप स्टॉक मार्केट तथा बिजनेस से रिलेटेड टॉपिक में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको विजय केडिया के बारे में आवश्यक जानकारी होगी आज की बायोग्राफी पोस्ट में हम विजय केडिया का जीवन परिचय बताने वाले हैं कैसे विजय केडिया ने फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय किया इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे और उनके जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी आपको उपलब्ध कराएंगे यदि आपको विजय केडिया जी के बारे में जानना है और उनके जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करना है तो आप इस बायोग्राफी पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Vijay Kedia Biography in Hindi
Vijay Kedia Biography in Hindi

विजय केडिया जीवन परिचय | Vijay Kedia Biography in Hindi

नामविजय केडिया
पूरा नामडॉक्टर विजय किसनलाल केडिया
जन्म4 नवंबर 1959
जन्म स्थानकलकत्ता
उम्र63 वर्ष
जातिमारवाड़ी
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
स्कूलअज्ञात
कॉलेजकलकत्ता विश्वविद्यालय, कलकत्ता भारत
शैक्षणिक योग्यतावाणिज्य स्नातक
शौकगाना गाना

शारीरिक रूप और अन्य

लंबाई (लगभग)5 फुट 10 इंच
वजन (लगभग)76 किलो
आंख का रंगकाला
बालों का रंगकाला
शारीरिक मापछाती : 44 इंच
कमर : 34 इंच
बाइसेप्स : 14 इंच

विजय केडिया का परिवार

पिता का नामकिसनलाल केडिया
माता का नामअज्ञात
भाई का नामअज्ञात
बहन का नामअज्ञात
पुत्रप्रतीक केडिया, अंकित केडिया
पुत्रीप्रियंका विजय केडिया

विजय केडिया का परिवार काफी बड़ा है और यह एक जॉइंट फैमिली में रहते हैं जिसकी वजह से उनके पूरे परिवार की जिम्मेदारी इन्हें के ऊपर है और ऐसे में यदि विजय केडिया के परिवार के सदस्यों की बात करें तो उनके परिवार में अधिकतर लोग बिजनेसमैन ही है और खुद का बिजनेस चलते हैं विजय केडिया के परिवार के सदस्यों की जानकारी बहुत ही कम उपलब्ध है।

जिसकी वजह से हम उनके परिवार के सदस्यों की जानकारी आप तक उपलब्ध नहीं कर पा रहे हैं हालांकि विजय केडिया के पिता तथा उनके पुत्रों की जानकारी उपलब्ध हो सकी है विजय केडिया के पिता का नाम किशनलाल केडिया है और विजय केडिया के जो दो पुत्र और एक पुत्री हैं जिनका नाम प्रतीक केडिया, अंकित केडिया और पुत्री का नाम प्रियंका विजय केडिया है।

विजय केडिया रिलेशनशिप | Vijay Kedia Wife

पत्नी का नाममंजू केडिया

विजय केडिया के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में यदि बात करें तो विजय केडिया वर्तमान में शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम मंजू केडिया है और वर्तमान में विजय केडिया अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ ही रहते हैं और आपकी जानकारी के लिए बताते हैं विजय खेड़िया का परिवार काफी बड़ा है और विजय केडिया ही अपने परिवार को चला रहे हैं विजय केडिया की पत्नी मंजू केडिया एक हाउसवाइफ है लेकिन वह विजय केडिया के कामों में सहायता भी कर देती हैं।

विजय केडिया करियर

विजय केडिया का कैरियर बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा है और इन्होंने बहुत ही ज्यादा मेहनत की है विजय केडिया एक समय आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और इनके पास अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए पैसे भी नहीं थे और उन्होंने दूसरे व्यक्ति से उधार लेकर अपने बच्चों के लिए दूध खरीद था ऐसे में आप समझ ही सकते हैं। कि विजय केडिया ने कितना संघर्ष किया है और आज इतने ऊपर तक पहुंच पाए हैं विजय केडिया के दादाजी एक स्टॉक ब्रोकर थे और ऐसे में इनके पास जो शुरुआती समय में स्टॉक मार्केट से संबंधित जानकारी आई वह उनके दादाजी के द्वारा ही आए क्योंकि यह कभी-कभी अपने दादाजी के साथ बैठकर स्टॉक मार्केट में पैसे निवेश किया करते थे।

ऐसे में इन्हें स्टॉक मार्केट का थोड़ा बहुत ज्ञान बचपन से ही हो गया था और ऐसे में विजय केडिया जी की रुचि भी अभी स्टॉक मार्केट की तरफ हो गई थी फिर इन्होंने अपने दादाजी के साथ ही कुछ समय स्टॉक मार्केट को समझा और उसमें पैसे निवेश करने लगे एक समय तो ऐसा आ गया था। कि जब विजय केडिया को स्टॉक मार्केट से काफी ज्यादा नुकसान हो रहा था और उसे समय यह काफी ज्यादा आर्थिक टंकी से गुजर रहे थे स्टॉक मार्केट में विजय करियर ने 21 वर्ष की उम्र से ही एक प्रोफेशनल तरीके से निवेश करना शुरू कर दिया था।

और विजय केडिया 21 वर्ष की उम्र में ही कोलकाता एक्सचेंज में सब ब्रोकर के पद पर कार्य करने लगे थे। विजय केडिया को शुरुआती समय में ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा हुआ जिसकी वजह से उन्हें स्टॉक मार्केट में और पैसे लगते की इच्छा जागृत हुई लेकिन धीरे-धीरे उन्हें काफी ज्यादा नुकसान होने लगा लेकिन विजय केडिया जी ने हाथ नहीं मानी और स्टॉक मार्केट को समझने लगे तथा उसमें पैसे निवेश करते रहे जिसकी वजह से आज विजय केडिया करोड़पति हैं। और आज उनके पास करोड़ों की संपत्ति है और इन्होंने यह संपत्ति अपने दम पर बनाई है जिसकी वजह से आज लाखों लोगों ने अपना इंस्पिरेशन मानते हैं।

विजय केडिया का पोर्टफोलियो

स्टॉक का नामसंख्याहोल्डिंग वैल्यू
Cera Sanitaryware Ltd.140,00031.4 करोड़ रूपए
Vaibhav Global Ltd.200,00021.5.करोड़ रूपए
Neuland Laboratories Ltd.250,00026.8 करोड़ रूपए
Vaibhav Global Ltd.700,000126.7 करोड़ रूपए
Repro India Ltd.901,49134.8 करोड़ रूपए
Everest Industries Ltd.615,92412.4 करोड़ रूपए
Affordable Robotic & Automation Ltd.1,072,00073 करोड़ रूपए
Cheviot Company Ltd.100,7406.5 करोड़ रूपए
Innovators Facade Systems Ltd.2,010,6324.1 करोड़ रूपए
Lykis Ltd.4,310,9848.7 करोड़ रूपए
Sudarshan Chemical Industries Ltd.1,303,86459.1 करोड़ रूपए
Ramco Systems Ltd.339,84312.5 करोड़ रूपए
Panasonic Energy India Company Ltd.93,0041.7 करोड़ रूपए
Atul Auto Ltd.321,5125.3 करोड़ रूपए
Tejas Networks Ltd.1,400,00010 करोड़ रूपए

विजय केडिया कार कलेक्शन (Vijay Kedia Car Collection)

ऑडी1करोड़ रुपए
रॉल्स रॉयल्स7 करोड़ रूपए

विजय केडिया कुल संपत्ति (Vijay Kedia Net Worth)

नामविजय केडिया
कुल संपत्ति (2023)900 करोड़
प्रतिदिन की कमाई50 लाख रुपए
मासिक आय15 करोड़ रूपए
सालाना आय180 करोड़ रूपए
आय स्रोतबिजनेस, इन्वेस्टमेंट

विजय केडिया पैसे से एक बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं ऐसे में उनके पास बहुत ही ज्यादा पैसा है एक रिपोर्ट के मुताबिक विजय केडिया की कुल संपत्ति 900 करोड रुपए के आसपास है। और यदि बात करें उनकी प्रति महीने की कमाई की तो विजय केडिया अपने बिजनेस तथा अन्य माध्यमों से महीने का 15 करोड रुपए तक कमा लेते हैं और यदि बात करें उनकी सालाना आय की तो यह 180 करोड रुपए से भी अधिक है।

विजय केडिया के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • जब विजय केडिया कक्षा दसवीं में थे तभी उनके पिता किशनलाल केडिया का देहांत हो गया था।
  • विजय केडिया को बचपन से ही स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट था।
  • विजय केडिया ने स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग की जानकारी अपने दादाजी से प्राप्त की और उनके साथ ही विजय के लिए शुरुआती समय में पैसे निवेश किया करते थे।
  • विजय केडिया ने मात्र 19 वर्ष की आयु से ही स्टॉक मार्केट मैं पैसे निवेश करना शुरू कर दिया था और इन्हें शुरुआती समय में स्टॉक मार्केट से काफी अच्छा मुनाफा भी हुआ था।
  • विजय केडिया की किस्मत वर्ष 1992 में चमकी क्योंकि इसी वर्ष विजय की आईडिया ने स्टॉक मार्केट से खूब पैसे कमाए कहा जाता है कि विवेक एरिया ने इस वर्ष में स्टॉक मार्केट से करोड़ों की कमाई की थी।
  • विजय केडिया को घूमने काफी ज्यादा पसंद है ऐसे में वह अक्सर खाली समय निकालकर बाहर घूमना पसंद करते हैं और जब वह वेकेशन पर होते हैं तो अक्सर घूमने जाया करते हैं।

Vijay Kedia Social Media Accounts

FAQ’S

विजय केडिया कौन है?

विजय केडिया का जन्म 4 नवंबर 1959 को भारत के कोलकाता शहर में हुआ था विजय केडिया एक भारतीय बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं।

विजय केडिया महीने का कितना कमाते है?

एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक विजय केडिया महीने का 15 करोड रुपए कमाते हैं।

विजय केडिया क्या करते है?

विजय केडिया वर्तमान में खुद का बिजनेस चलते हैं और साथ ही में स्टॉक मार्केट में पैसे निवेश करने के साथ-साथ ट्रेडिंग भी करते हैं।

विजय केडिया कितने बेटे हैं?

विजय केडिया के दो बेटे हैं जिनका नाम प्रतीक केडिया और अंकित केडिया है।

विजय केडिया का निवेश मूलमंत्र क्या है?

विजय केडिया का निवेश मूल मंत्र SMILE है।
S – कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 400 से 1000 करोड़ का हो।
Mi – कंपनी का मैनेजमेंट एक्सपीरियंस्ड हो और कंपनी 15 से 20 साल पुरानी हो।
L – कंपनी के प्रमोटर और मैनेजमेंट को कुछ पढ़ा करने की इच्छा हो।
E – कंपनी बड़ी बनने लायक हो।

Related Post