Agniveer Airforce Recruitment 2022
Indian Airforce ने 24 जून को ही Agniveer Airforce भर्ती के लिए notification जारी कर दिया था, जो लोग भी भारतीय वायु सेना को ज्वाइन करना हाय उनके लिए यह एक बहुत सुनहरा अवसर है क्योंकि इस बार बहुत ज्यादा पदों में भर्ती निकली है और दसवीं उठा 12वी छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन लोगों का सपना था इंडियन एयरफोर्स को ज्वाइन करना उनका सपना भी इस बार सा काम होगा क्योंकि इसका पेपर बहुत ही सरल होने वाला है जो कमजोर छात्र हैं वह भी तैयारी करके अग्निवीर एयर फोर्स ज्वाइन कर सकते हैं, भारतीय तथा विदेशी दोनों ही छात्र इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Agniveer Airforce Bharti Eligibility
अगर आप भी अग्नि एयर फोर्स जॉइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंडियन एयर फोर्स द्वारा जारी किए गए कुछ मापदंडों को पालन करना होगा अगर आपकी उम्र 17 से 23 वर्ष के बीच है और आप आप कक्षा बारावी फिजिक्स मैथ और इंग्लिश में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स score किया है तब जाकर आप agniveer airforce भर्ती के लिए योग्य हैं, कक्षा 10वीं व 12वीं पास छात्रों के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर है क्योंकि जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं के बाद डिप्लोमा कर लिया है वह छात्र भी इसके लिए योग्य है और इसके लिए आवेदन कर सकते हैं|
जैसा कि आपको पता है कि अग्निवीर एयरफोर्स की भर्ती की नोटिफिकेशन इंडियन एयरफोर्स ने जारी कर दिया था और इसका जो आवेदन फॉर्म है वह भी भरा जाने लगा है तो अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यह सारे बताए गए मानदंडों को चेक कर लीजिए तब जाकर इसके लिए आवेदन करें।
Agniveer Airforce Age Limit
अगर आपको अग्निवीर बनना है तो आपकी उम्र 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी जाकर आप अग्निवीर एयरफोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं और आप एक अग्निवीर बन सकते हैं, नहीं तो आप अग्निवीर एयरफोर्स के लिए अप्लाई नहीं कर सकते आप की डेट ऑफ बर्थ 29/12/1999 से 29/06/2005 के बीच होनी चाहिए।
Minimum Age | 17.5 Years |
Maximum Age | 23 Years |
Agniveer Airforce Salary
इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर के लिए जो सैलरी है वह हर वर्ष अलग-अलग रखी है क्योंकि अग्निवीर की जो भर्ती है वह 4 सालों के लिए होती है और इन 4 सालों में एक अग्निवीर एयर फोर्स सर्विसमैन को अलग-अलग सैलरी दी जाएगी हर वर्ष उनकी सैलरी बढ़ाई जाएगी प्रथम वर्ष एयर फोर्स की सैलरी ₹21000 आपके हाथों में आएगी हर वर्ष ₹2000 रुपए रुपए आपकी सैलरी बढ़ जाएगी और रिटायरमेंट के बाद आपको सेवा निधि पैकेज के तहत ₹1,100,000 रुपए दिए जाएंगे अगर आप की सर्विस कंटिन्यू रहती है तब प्रतिवर्ष आपकी सैलरी बढ़ाई जाएगी अगर आप रिटायरमेंट ले लेते हैं, तब आपको सेवा निधि पैकेज देकर विदा कर दीया जायेगा।
Years | Monthly Salary | In Hand Salary | Agniveer Corpus Fund |
---|---|---|---|
1st | ₹30,000/- | ₹21,000/- | ₹9,000/- |
2nd | ₹33,000/- | ₹23,100/- | ₹9,900/- |
3rd | ₹36,500/- | ₹25,550/- | ₹10,950/- |
4th | ₹40,000/- | ₹28,000/- | ₹12,000/- |
Agniveer Airforce Benifits
- अगर आप अग्निवीर में भर्ती हो जाते हैं तब आपको 4 सालों के लिए अपने देश की सेवा करने का मौका मिलेगा।
- जब आप अपनी 4 साल की ड्यूटी को खत्म करके रिटायरमेंट ले लेंगे तब आपको सभी प्रदेश के पुलिस विभाग में 10 पर्सेंट की छूट मिलेगी और आप पुलिस विभाग को ज्वाइन कर सकते हैं।
- अगर आप ड्यूटी के समय शहीद हो जाते हैं तब आपके परिवार वालों को ₹4800000 की बीमा राशि दी जाएगी।
- एक अग्निवीर को रहने के लिए क्वार्टर दिया जाएगा तथा साथ में ही उसके सभी मेडिकल की सुविधाएं भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी।
- एक अग्निवीर को साल में 30 दिनों की सालाना छुट्टी दी जाएगी।
इसे भी पढ़े – सरकारी नौकरी कैसे पाएं
Agniveer Airforce online apply
अग्निवीर एयर फोर्स में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देना है और जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आप इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट में आ जाएंगे और यहां पर आने के बाद आपको अप्लाई ना वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है फिर आपको यहां पर साइन अप पर लेना है, साइन अप वाले ऑप्शन में क्लिक कर देने के बाद आपको यहां पर अपना नाम अपने पिता का नाम अपने देश का नाम और अपने जेंडर का नाम सिलेक्ट कर लेना है उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर और ईमेल एड्रेस डालकर
साइन अप करने के बाद आपको लॉगिन करके अपने सारे डाक्यूमेंट्स की डिटेल सही-सही फील करके आपको इसके लिए आवेदन कर देना है, और आवेदन करने के बाद आपको इसकी आवेदन शुल्क ₹250 की जो पेमेंट है वह कर देना है तब जाकर आपका अग्निवीर एयर फोर्स के लिए आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।
indian airforce agniveer online apply | Click Here |
Agniveer Airforce Notification Download | Click Here |
When will registration start for Agniveer Airforce Recruitment 2022?
Registration start form 24 june 2022 For Agniveer Airforce Recruitment.
What number of positions are available overall for the Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022?
there are 350+ positions are available in Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022.