E Stamp Online : अब इस तरह घर बैठे बनाये स्टांप पेपर

E Stamp Online

E Stamp : स्टांप पेपर एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत हमें जिंदगी भर हर कार्य में पढ़ती है अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके स्टूडेंट लाइफ में भी इसी स्टांप पेपर की बहुत जरूरत पड़ती है स्टांप पेपर की जरूरत एफिडेविट और रेंटल एग्रीमेंट जैसे अन्य कार्यों में भी स्टांप पेपर जरूरत पड़ती है क्योंकि स्टांप पेपर को एक प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है जिससे हर छोटे-बड़े सरकारी व गैर सरकारी कार्यों में स्टांप पेपर जरूरत पड़ती रहती है बिजनेसमैन से लेकर किसान को स्टांप पेपर जरूरत पड़ती है बगैर इस टाइम पेपर के किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हो सकता ऐसे में अगर आपको इस टाइम पेपर की जरूरत है

और आपको इस टाइम पेपर बनवाना है तो आपको कचहरी या फिर को जाना पड़ता था लेकिन अभी हाल ही में सरकार की तरफ से एक नया स्टांप पेपर के लिए पोर्टल जांच कर दिया गया है जिसे E Stamp पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है और अब इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे अपना स्टांप पेपर बनवा सकते हैं या फिर खुद से अपना स्टांप पेपर बना सकते हैं आइए अब हम जान लेते हैं कि घर बैठे कैसे अपना E Stamp बनाये।

E Stamp Kya Hai?

स्टांप पेपर को भारत सरकार के स्टांप अधिनियम 1989 के द्वारा जारी किया गया था जिसमें भारत में बहुत से प्रकार के स्थान पर पर बनाए गए थे उनको अलग-अलग कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता था ऐसे में बहुत से ₹10₹20 ₹50 सो रुपए ₹200 ₹500 और अन्य प्रकार के भी एग्जाम पेपर स्टांप अधिनियम 1989 के तहत बनाए गए थे और इन स्टांप पेपर का उपयोग बहुत से कार्यों में होता था जैसे अगर किसी को अपनी कोई वस्तु दूसरे के पास गन रखनी है तो प्रूफ के तौर पर इस टाइम पर भर का उपयोग किया जाता था और अगर कोई व्यक्ति किसी का मकान किराए में लेता है तो उसे स्टांप पेपर की जरूरत पड़ती है

ऐसे अन्य कार्यों में भी स्टांप पेपर का उपयोग होता है लेकिन एक स्टांप पेपर बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों अथवा कोर्ट का चक्कर काटना पड़ता था जिसको देखते हुए भारत सरकार के द्वारा नए कदम उठाया गया और E Stamp Paper बनाया गया एक प्रकार से ही है स्टांप पेपर का अपडेटेड वर्जन है क्योंकि अब आपको इस टाइम पेपर बनवाने के लिए कचहरी अशोक कोर्ट के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है आप E Stamp की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपना स्टांप पेपर घर बैठे अपने मोबाइल से लैपटॉप से बना सकते हैं।

How to Make E Stamp / ई स्टांप कैसे बनाये

  • E Stamp को बनाने के लिए सबसे पहले आपको स्टांप की आधिकारिक वेबसाइट https://www.shcilestamp.com/ में आ जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट में आने के बाद आपको Online Payment वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे यहां पर आने के बाद आपको अपना Registration कर लेना है अगर आप यहां पर पहली बार आए हैं तो अगर आपने पहले से ही रजिस्टर करके रखा है तो आप अपनी User id और Password डालकर Login भी कर सकते हैं।
  • लोगिन करने के बाद आप एक नए पेज Online e-stamp Duty Payment पर आ जाएंगे।
  • यहां पर आने के बाद आपको Pay Stamp Duty वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपना राज्य सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको यह सिलेक्ट करना है कि आप अपना E Stamp कैसे पाना चाहते हैं अगर आप अपना ईस्टांप बाय पोस्ट पाना चाहते हैं तो आपको Online Delevery ऑप्शन में क्लिक कर देना और अगर आप अपना स्टांप खुद से प्रिंट करना चाहते हैं तो Self Printing of e-stamp Certificate वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है अगर आप अपना e-stamp अपने पास के किसी Authorized Stamp Shop से पिक अप करना चाहते हैं तो आपको तीसरे वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको या चुनना है कि आप किस प्रकार का E Stamp चाहते हैं अगर आप General Agreement बनना चाहते हैं तो General Agreement और अगर अपको Affidavit बनना है तो affidavit और अगर आप Identity Bond बनाना चाहते है तो identity Bond और अगर आप Declaration बनाना चाहते हैं तो Declaration इसी प्रकार के अन्य E-Stamp आप बना सकते है आपको जो भी E Stamp बनाना है अपको उसी Option में क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा आपको उस फॉर्म में अपनी जानकारी सही-सही भर देनी है और e-stamp Form को Save कर देना है।
  • फॉर्म को Save करने के बाद आपको Proceed Payment वाले ऑप्शन में क्लिक करके Payment कर देनी है।
  • और जैसे ही आप पेमेंट कर देंगे आपने अपने E Stamp का डिलीवरी Method जो भी चुना होगा उसी माध्यम से आपके पास आपका ई स्टांप पहुंच जाएगा।

How to Verify E Stamp / ई स्टांप को सत्यापित कैसे करें

अगर आपको किसी ने इस नंबर दिया है या फिर आपने खुश है कोई स्टांप बनवाया है या आपके पास पुराना स्टांप पेपर पढ़ा हुआ है। तो ऐसे में आपको यह चिंता रहती है कि यह इस्लाम पेपर असली है या फिर नकली जिसको देखते हुए सरकार द्वारा एक नया कदम उठाया गया और E Stamp पोर्टल को जारी किया गया आप इस पोर्टल के माध्यम से पुराने से पुराने स्टांप पेपर कुछ कर सकते हैं कि वह असली है कि नकली आइए अब हम जान लेते हैं कि स्टांप पेपर को कैसे चेक करें कि वह असली है या फिर नकली।

  • स्टांप पेपर को वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको E-Stamp की आधिकारिक वेबसाइट में आ जाना है।
  • आप इस टाइप की अधिकारिक वेबसाइट में आएंगे आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको होम पेज पर Verify E-Stamp ऑप्शन मिल जाएगा आपको इसी ऑप्शन में क्लिक कर देना है।
  • से ही आप वेरीफाई ईस्टांप वाला ऑप्शन में मिलेंगे आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां पर आने के बाद आपको अपने e-stamp का सीरियल नंबर डाल देना है।
  • जैसे ही आप अपने E Stamp का Serial नंबर डालकर वेरीफाई करेंगे आपके सामने उस स्थान के बारे में पूरी जानकारी खुल जाएगी और आपको यह भी पता चल जाएगा कि स्टांप पेपर असली है कि नकली इस प्रक्रिया से आप किसी भी स्टांप पेपर को चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – भारत का राष्ट्रपति कैसे बनें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *