SSC Junior Engineer Bharti 2022 : डिप्लोमा और ग्रेजुएट वालों के लिए निकली बंपर भर्ती

By Rajesh Singh Aug13,2022
SSC Junior Engineer Bharti

SSC Junior Engineer Bharti : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से Junior Engineer के लिए नई भर्ती निकाली जा चुकी हाय और एसएससी की तरफ से इस बार सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिक इंजीनियर आदि के लिए बंपर भर्ती की नोटिफिकेशन एसएससी द्वारा जारी कर दिया गया है और इस नई भर्ती में अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास डिप्लोमा या फिर ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है और SSC Junior Engineer Bharti के बारे में आए जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें सारी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है।


SSC Junior Engineer Bharti 2022

एसएससी की तरफ से जूनियर इंजीनियर के लिए नई भर्ती निकाली जा चुकी है और इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अगर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की बात करें तो 12 अगस्त 2022 से इस की आवेदन प्रक्रिया SSC वें Junior Engineer की भर्ती के लिए शुरू कर दिया है और इसकी आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2022 तक चलेगी अगर आप भी SSC Junior Engineer Bharti के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस की पात्रता जांच लेनी आवश्यक है

क्योंकि एसएससी कि इस भर्ती में इस बार बहुत से नए नियम भी लागू हुए है क्योंकि एसएससी के विद्यार्थियों में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग पात्रता की सूची बनाई गई है और अगर SSC Junior Engineer Bharti के एग्जामिनेशन की बात करें तो जूनियर इंजीनियर कि इस भर्ती का पेपर इसी वर्ष नवंबर के महीने में होगा।

SSC Junior Engineer Bharti Full Details

Name of OrganizationStaff Selection Commission
Post NameSSC Junior Engineer Recruitment 2022
Total PostsNill
Application Start12 August 2022
Last Date of Apply02 Sepetember 2022
Application ModeOnline
Application FeeGeneral/OBC – 100/-
SC/ST/PH/All Female – No Fee
Payment ModeOnline
Official Websitesss.nic.in
Apply NowClick Here

SSC Junior Engineer Bharti Eligibility Criteria

DeepartmentPost NameEducation QualificationMaximum Age
Border Road OrganizationJunior Engineer (Civil)Three Years Diploma In Civil Engineering & Degree In Civil Engineering30 Years
Border Road OrganizationJunior Engineer (Electrical & Mechanical)Three years Diploma in Mechanical & Degree in Mechanical Engineering30 Years
Central Water CommissionJunior Engineer (Civil)Diploma In Civil Engineering32 Years
Central Water CommissionJunior Engineer (Mechanical)Diploma in Mechanical Engineering32 Years
Directorate of Quality Assurance(Naval)Junior Engineer (Electrical)Diploma in Electrical Engineering30 Years
Directorate of Quality Assurance (Naval)Junior Engineer (Mechanical)Diploma in Mechanical Engineering30 Years
Central Public Works Department (CPWD)Junior Engineer (Civil)Diploma in Civil Engineering32 Years
Central Public Works Department (CPWD)Junior Engineer (Electrical)Diploma in Electrical Engineering32 Years
Central Public Works Department (CPWD)Junior Engineer (Civil)Diploma in Civil Engineering30 Years
Central Public Works Department (CPWD)Junior Engineer (Mechanical)Diploma in Mechanical Engineering30 Years
Central Public Works Department (CPWD)Junior Engineer (Electrical)Diploma in Electrical Engineering30 Years
Farakka Barrage ProjectJunior Engineer (Civil)Diploma in Civil Engineering30 Years
Farakka Barrage ProjectJunior Engineer (Mechanical)Diploma in Mechanical Engineering30 years
Farakka Barrage ProjectJunior Engineer (Electrical)Diploma in Electrical Engineering30 Years
National Technical Research Organization (NTRO)Junior Engineer (Civil)Diploma in Civil Engineering30 Years
National Technical Research Organization (NTRO)Junior Engineer (Electrical)Diploma in Electrical Engineering30 Years
National Technical Research Organization (NTRO)Junior Engineer (Mechanical)Diploma in Mechanical Engineering30 Years
Military Engineer Services (MES)Junior Engineer (Civil)Three years Diploma in Civil Engineering & Degree in Civil Engineering30 Years
Military Engineer Services (MES)Junior Engineer (Electrical) Three Years diploma in Electrical  & Degree in Electrical Engineering 30 Years
Military Engineer Services (MES)Junior Engineer (Mechanical) Three Years diploma in Electrical Mechanical & Degree in Mechanical Engineering 30 Years

SSC Junior Engineer Bharti Application Process

SSC की इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आपको सबसे पहले पात्रता की जांच कर लेनी आवश्यक है क्योंकि इस भर्ती में कुल 19 अलग-अलग विभागों में इंजीनियर के लिए भर्ती निकाली गई है और इसके लिए अलग-अलग डिग्री होनी आवश्यक है तो सबसे पहले आप वादा की जांच कर लें और अब हम जान लेते हैं कि SSC Junior Engineer Bharti के लिए कैसे आवेदन करें।

  • SSC Junior Engineer Bharti मैं आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट में आ जाना है।
  • हम आपको आधिकारिक वेबसाइट में आने के बाद Register Now वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • के बाद आपको अपनी महत्वपूर्ण जानकारी Registration पेज पर देनी है अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपूर्ण कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल पर Username और Password भर देना है।
  • उसके बाद आपको Login करने के बाद आपको अपनी महत्वपूर्ण जानकारी डाल कर के जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देने हैं।
  • स्टावेज अपलोड करने के बाद आपको अपना Application Form चेक कर लेना है और Submit कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म की शुल्क जमा करके आपको रसीद डाउनलोड कर लेनी है।

इसे भी पढ़े – 12वीं पास के लिए निकली ड्राइवर और कंडक्टर के लिए भर्ती

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *