लॉरेंस बिश्नोई जीवन परिचय | Lawrence Bishnoi Biography in Hindi [Age, Family, Girlfriend, Net worth & More]

By Rajesh Singh Sep17,2023
Lawrence Bishnoi Biography in Hindi
त्वरित जानकारी 👉आयु : 31 वर्षपेशा : भारतीय गैंगस्टर

लॉरेंस बिश्नोई जीवन परिचय [उम्र, हाइट, जन्म तारिक, पत्नी, गर्लफ्रेंड, माता, पिता, भाई, करियर, निक नेम, पेशा, विवाद ] Lawrence Bishnoi Biography in Hindi [age, date of birth, birth place, wife, girlfriend, family, photo, height, brother, career, nick name, profession, net worth, car collection]

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज की बायोग्राफी पोस्ट में हम लॉरेंस बिश्नोई का जीवन परिचय बताने वाले हैं इस बायोग्राफी पोस्ट में हम आपको लॉरेंस बिश्नोई कौन है और लॉरेंस बिश्नोई क्या करता है तथा लॉरेंस बिश्नोई का कैरियर और उनके जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां इस बायोग्राफी पोस्ट में देने वाले हैं लॉरेंस बिश्नोई का नाम तो आपने सुना ही होगा आज हम उन्हीं के बारे में इस बायोग्राफी पोस्ट में बताएंगे यदि आप लॉरेंस बिश्नोई के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस बायोग्राफी पोस्ट को अंत तक अवश्य पड़े हमने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में इस बायोग्राफी पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताया हुआ है।

Lawrence Bishnoi Biography in Hindi
लॉरेंस बिश्नोई जीवन परिचय | Lawrence Bishnoi Biography in Hindi [Age, Family, Girlfriend, Net worth & More]

लॉरेंस बिश्नोई जीवन परिचय | Ram Biography in Hindi

नामलॉरेंस बिश्नोई
उपनाममिल्की
जन्म12 फरवरी 1992 (बुधवार)
जन्म स्थानअबोहर तहसील, फिरोजपुर जिला, पंजाब, भारत
उम्र31 वर्ष
जातिबिश्नोई
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
स्कूलसचखंड कॉन्वेंट स्कूल, अबोहर, पंजाब, भारत
कॉलेजडीएवी कॉलेज चंडीगढ़, पंजाब, भारत
शैक्षणिक योग्यता12वीं पास, कॉलेज ड्रॉपआउट
शौकजिम

शारीरिक रूप और अन्य

लंबाई (लगभग)5 फुट 7 इंच
वजन (लगभग)75 किलो
आंख का रंगकाला
बालों का रंगकाला
शारीरिक मापछाती : 44 इंच
कमर : 32 इंच
बाइसेप्स : 14 इंच

लॉरेंस बिश्नोई का परिवार

पिता का नामलविंदर सिंह
माता का नामसुनीता
भाई का नामअज्ञात
बहन का नामअज्ञात

लॉरेंस बिश्नोई के परिवार में उनके माता-पिता के साथ अन्य लोग भी हैं लेकिन हमें उनके परिवार में केवल उनके माता-पिता की जानकारी उपलब्ध है लॉरेंस बिश्नोई के पिता का नाम लविंदर सिंह है जो कि पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे और अपनी सर्विस पंजाब पुलिस को दी हुई है। लॉरेंस बिश्नोई की माता का नाम सुनीता है और वह एक हाउसवाइफ है।

लॉरेंस बिश्नोई रिलेशनशिप | Ram Girlfriend

गर्लफ्रेंड का नामअज्ञात

लॉरेंस बिश्नोई के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है जिसकी वजह से लॉरेंस बिश्नोई की गर्लफ्रेंड का नाम अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है और एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह माना जाता है कि राजेश बिश्नोई जब कॉलेज में अपने स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे तब उनकी गर्लफ्रेंड कॉलेज में थी लेकिन अभी वर्तमान समय में लॉरेंस बिश्नोई की कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है और वह अभी सिंगल हैं।

लॉरेंस बिश्नोई की शिक्षा

लॉरेंस बिश्नोई मैं अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने घर के पास ही एक स्थानीय स्कूल सचखंड कन्वेंट स्कूल से पूरी की और लॉरेंस बिश्नोई ने अपने प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए दव कॉलेज चंडीगढ़ में अपना नाम लिखवाया और यहां से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए पढ़ाई पूरी करने लगे लेकिन इन्होंने अपने स्नातक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी जिसकी वजह से यह केवल 12वीं पास ही रह पाए।

करियर

लॉरेंस बिश्नोई बचपन से ही इस जुर्म के पत्र में नहीं उतारना चाहता था और ना ही उसे इन सब चीजों में दिलचस्पी थी लॉरेंस बिश्नोई ने जब अपनी स्कूलिंग कंप्लीट की और इसके बाद जब लॉरेंस बिश्नोई कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए गया तब उन्होंने कॉलेज में ही कई लड़ाइयां की इसके बाद धीरे-धीरे उनका नाम बढ़ता गया और लॉरेंस बिश्नोई ने इसी समय जुल्म की दुनिया में कदम रखा को जुर्म के पात्र सिखाने वाले व्यक्ति का नाम जग्गू भगवान पूरी है यह एक कुख्यात गैंगस्टर हैं।

और कई लोगों के माध्यम से यह पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई इनको अपना गुरु मानते हैं लालच बिश्नोई वर्तमान में अभी तिहाड़ जेल में बंद है और जेल के अंदर से ही अपनी गैंग चला रहे हैं राजेश बिश्नोई ने कई गैंगस्टर के साथ अपना हाथ मिलाया हुआ है और जल के अंदर से ही अपना नेटवर्क पूरे देश में फैलाया हुआ है इसी कारण से आज लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर रहते भी इतने कुख्यात है। और इनका तब ढाबा बना हुआ है बैलेंस बिश्नोई का नेटवर्क अभी भी चल रहा है और वह जुर्म की दुनिया में अभी भी घुसे हुए है।

लॉरेंस बिश्नोई ने करवाई सिद्धू मूसे वाला की हत्या

सिद्धू मूसे वाला को आप लोग जानते ही होंगे जो कि पंजाब के एक बहुत ही प्रसिद्ध है सिंगर से ऐसे में सिद्धू मूसे वाला कि जब मानसा जिले में 29 में 2022 को गोली मारकर हत्या हुई तब पुलिस के द्वारा जांच शुरू हुई और इस जांच में यह पाया गया कि लॉरेंस बिश्नोई का भी इस हत्याकांड में हाथ था। पुलिस के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गे गोल्डी बर ने सिद्धू मूसे वाला की हत्या करवाई।

और जब सिद्धि मूसे वाला की हत्या हुई तब उसके कुछ ही समय बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक में एक पोस्ट डालकर लॉरेंस बिश्नोई की हत्या की जिम्मेदारी ली इसके बाद पुलिस ने तुरंत इस पर एक्शन लिया और जिन लोगों ने सिद्धू मूसे वाला की हत्या की थी उनके ऊपर सख्त एक्शन लिया।

लॉरेंस बिश्नोई का सलमान खान से विवाद

लॉरेंस बिश्नोई अक्सर विवादों में गिरे रहते हैं और यदि लॉरेंस बिश्नोई के विवादों की बात करें तो उनमें से उनके जो सबसे प्रसिद्ध विवाद है। वह है सलमान खान के साथ, क्योंकि बिश्नोई सलमान खान को जान से मारने की खुली धमकी दे चुके हैं और लैंड बिश्नोई या धमकी काफी लंबे समय से दे रहे हैं अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी दी थी।

और यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई इसलिए दे रहे हैं क्योंकि एक बार सलमान खान ने एक काले हिरण को मार दिया था और इसी कारण से लॉरेंस बिश्नोई इनको धमकी दे रहे हैं लॉरेंस बिश्नोई का यहां मानना है कि बिश्नोई समाज में काले हिरण की पूजा की जाती है और ऐसे में सलमान खान निकले हिरण को मारा है तो उन्हें उसके बदले अपनी जान देनी होगी। लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी कहा कि यदि सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेते हैं तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा।

कार कलेक्शन

Mahindra Thar18 लाख रुपए
Toyota Fortuner60 लाख रुपए

लॉरेंस बिश्नोई के कार कलेक्शन की बात कारे तो एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के पास कई कारे उपलब्ध है। जिनमें से उनकी मुख्य कार जिनका नाम Mahindra Thar जिसकी कीमत 18 लख रुपए और दूसरी कार जिसका नाम Toyota Fortuner जिसकी कीमत 60 लाख रुपए है लॉरेंस बिश्नोई के पास वर्तमान में उपलब्ध हैं।

लॉरेंस बिश्नोई कुल संपत्ति

नामलॉरेंस बिश्नोई
कुल संपत्ति (2023)20 करोड़ रूपए (अनुमानित)
प्रतिदिन की कमाई50 हजार रुपए (अनुमानित)
मासिक आय15 लाख रुपए (अनुमानित)
सालाना आय1.8 करोड़ रुपए (अनुमानित)
आय स्रोतअज्ञात

लॉरेंस बिश्नोई की कुल संपत्ति करोड़ों में है एक मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि लेकिन बिश्नोई के पास 7 से 10 करोड रुपए की केवल जमीन है ऐसे में यदि लॉरेंस बिश्नोई की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो लॉरेंस बिश्नोई की कुल संपत्ति 20 करोड रुपए तिलक भाग है ऑलरेडी बात करें लॉरेंस बिश्नोई के कमाई की तो लॉरेंस बिश्नोई महीने का 15 से 20 लाख रुपए कई माध्यमों से कमाते है। लेकिन वर्तमान में लॉरेंस बिश्नोई जेल में है और अभी उनकी कमाई बंद है।

लॉरेंस बिश्नोई के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • लॉरेंस बिश्नोई 12वीं पास है।
  • लॉरेंस बिश्नोई खेलकूद की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहते थे।
  • लॉरेंस बिश्नोई के पिता लविंदर सिंह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्य कर चुके हैं।
  • वर्तमान में लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है।
  • लॉरेंस बिश्नोई का परिवार राजस्थान से तालुकात रखता है।
  • लॉरेंस बिश्नोई के ऊपर अब तक 50 से भी अधिक केस दर्ज हो चुके हैं।

FAQ’S

लॉरेंस बिश्नोई कौन है?

लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 22 फरवरी 1992 में हुआ था और यह पंजाब के अबोहर के रहने वाले हैं लॉरेंस बिश्नोई के पिता पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर करेरा तो रह चुके हैं और इनकी माता एक ग्रहणी है लॉरेंस बिश्नोई का जन्म की दुनिया में काफी बड़ा नाम है।

लॉरेंस बिश्नोई की उम्र कितनी है?

लॉरेंस बिश्नोई की उम्र वर्ष 2023 के मुताबिक 31 वर्ष है।

लॉरेंस बिश्नोई का क्या लक्ष्य है?

लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में यह कहा कि उनका केवल एक ही लक्ष्य है और वह है सलमान खान को मारना।

लॉरेंस बिश्नोई के ऊपर कुल कितने केस हैं?

लॉरेंस बिश्नोई के ऊपर 50 से भी अधिक केस है।

Related Post