मनीष कश्यप जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography in Hindi

By Priya Singh Aug20,2023
Manish Kashyap Biography in Hindi
त्वरित जानकारी 👉आयु : 32 वर्षपेशा : न्यूज रिपोर्टर

मनीष कश्यप का जीवन परिचय [उम्र, हाइट, जन्म तारिक, पत्नी, गर्लफ्रेंड, माता, पिता, भाई, करियर, निक नेम, पेशा, विवाद ] Manish Kashyap Biography [age, date of birth, birth place, wife, girlfriend, family, photo, height, brother, career, nick name, profession, net worth, car collection]

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज की इस बायोग्राफी पोस्ट में हम एक बहुत ही बड़े जाने-माने न्यूज़ रिपोर्टर मनीष कश्यप का जीवन परिचय बताने वाले हैं यदि आप उनके जीवन के बारे में जानना चाहते हैं और मनीष कश्यप के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस बायोग्राफी पोस्ट को अवश्य पढ़ें इस पोस्ट में हमने मनीष कश्यप का जीवन परिचय विस्तार पूर्वक बताया जाए तथा साथ में उनका करियर, कार कलेक्शन और कुल संपत्ति के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया है।

Manish Kashyap Biography in Hindi
Manish Kashyap Biography in Hindi

मनीष कश्यप जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography in Hindi

नाममनीष कश्यप
निक नेममनीष
जन्म9 मार्च 1991
जन्म स्थानडुमरी महनवा, पश्चिमी चंपारण (बिहार), भारत
उम्र32 वर्ष
जातिब्राह्मण
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
स्कूलअज्ञात
कॉलेजसावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे (महाराष्ट्र)
शैक्षणिक योग्यतासिविल इंजीनियर
शौकन्यूज रिपोर्टिंग, घूमना

मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1991 को डुमरी महनावा, पश्चिम चंपारण (बिहार) में हुआ था मनीष कश्यप का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था मनीष कश्यप ने अपने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में ही स्थित एक स्कूल से प्राप्त की और इसके बाद मनीष कश्यप अपनी अगली यानी कि आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए पुणे महाराष्ट्र में स्थित एक विश्वविद्यालय जिसका नाम सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे से सिविल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की और यदि बात की जाए मनीष कश्यप के वर्तमान कार्य की तो फिलहाल अभी मनीष कश्यप न्यूज़ रिपोर्टिंग का कार्य कर रहे हैं और खुद का न्यूज़ चैनल चला रहे हैं।

शारीरिक रूप और अन्य

लंबाई (लगभग)5″ 7′
वजन (लगभग)78 किलो
आंख का रंगकाला
बालों का रंगकाला
शारीरिक मापछाती : 41 इंच
कमर : 32 इंच

मनीष कश्यप का परिवार

पिता का नामउदित कुमार तिवारी
माता का नामअज्ञात
भाई का नामकरण कश्यप
बहन का नामअज्ञात

मनीष कश्यप का परिवार वर्तमान में अभी बिहार में ही रहता है और उसका सभी अपने परिवार के साथ बिहार ही में रहते हैं मनीष कश्यप के पिता का नाम उदित कुमार तिवारी हैं जो कि वर्तमान में भारतीय थल सेना में कार्य कर रहे हैं और देश के लिए सेवा कर रहे हैं मनीष कश्यप की माता का नाम अभी तक गया नहीं हो सका है क्योंकि मनीष कश्यप ने अपने माता का नाम किसी भी वीडियो में किसी इंटरव्यू में नहीं बताया है मनीष कश्यप का एक भाई भी है जिसका नाम करण कश्यप है।

मनीष कश्यप रिलेशनशिप | Manish Kashyap Girlfriend

गर्लफ्रेंड का नामअज्ञात

भले ही मनीष कश्यप इंटरनेट से इतने जुड़े हुए हैं लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को अभी तक लोगों के सामने नहीं लाया है और ना ही अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में किसी इंटरव्यू या किसी वीडियो में बताया है मनीष कश्यप ने अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखा है और अपने पर्सनल ला से संबंधित किसी भी जानकारी को अभी तक लोगों के साथ साझा नहीं किया है जिसकी वजह से मनीष कश्यप की गर्लफ्रेंड का नाम अभी तक पता नहीं चल सका है।

करियर

मनीष कश्यप के करियर की बात करें तो पैसे से मनीष कश्यप एक सिविल इंजीनियर है उन्होंने सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी जो कि पुणे महाराष्ट्र में स्थित है वहां से सिविल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की और उसके बाद मनीष कश्यप एक सिविल इंजीनियर बन गए तथा सिविल इंजीनियर के पद पर वह कार्य भी करने लगे आपको बता दें मनीष कश्यप को न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए किसी के द्वारा नहीं कहा गया उन्होंने खुद ही अपने सिविल इंजीनियर कि जॉब छोड़कर खुद का एक यूट्यूब चैनल खोल जिसका नाम सच तक है।

मनीष कश्यप के इस यूट्यूब चैनल के खोलने की कहानी बड़ी लंबी है एक बार की बात है मनीष कश्यप किसी बैटरी के सर्विस सेंटर में गए हुए थे वहां पर मनीष कश्यप का सर्विस सेंटर के कर्मचारियों के साथ झगड़ा हो गया था जिसका वीडियो मनीष कश्यप ने बना लिया और उसे फेसबुक पर पब्लिश कर दिया और उनका यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ इस वीडियो में मनीष कश्यप ने एक डायलॉग बोला था जो कि उस समय काफी ज्यादा वायरल हुआ।

जिसके बाद मनीष कश्यप को यूट्यूब चैनल बनाने का आइडिया आया और मनीष कश्यप ने अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाया आपको बताते हैं मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल जो की नई नई खबरों से सबसे पहले रू-ब-रू कराता है उस को सफल बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की शुरुआती समय में मनीष कश्यप अकेले ही अपने यूट्यूब चैनल सच तक न्यूज पर कार्य करते थे लेकिन धीरे-धीरे उनका यूट्यूब चैनल ग्रो होने लगा और फिर उन्होंने एक टीम बनाई।

और अपने न्यूज़ चैनल को ग्रो करने के लिए अपने टीम के साथ कार्य करने लगे और आज उनके यूट्यूब चैनल सच तक न्यूज़ पर 7.38 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। और आज उनका न्यूज़ चैनल सफलता की बुलंदियों पर है मनीष कश्यप का खुद का भी एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम Er Manish Kashyap है जिस पर वर्तमान में 1.69 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।

कार कलेक्शन

हुंडई वेन्यू14 लाख रूपये

मनीष कश्यप एक जाने माने न्यूज़ रिपोर्टर तथा सिविल इंजीनियर हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कोई बड़ी यानी कि ज्यादा महंगी कार नहीं खरीदी है मनीष कश्यप के पास फिलहाल अभी केवल हुंडई वेन्यू कार ही उपलब्ध है जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रूपये है।

कुल संपत्ति

नाममनीष कश्यप
कुल संपत्ति (2023)1 करोड़ रूपये
प्रतिदिन की कमाई50 हजार रुपए
मासिक आय15 लाख रूपये
सालाना आय1.80 करोड़ रूपये
आय स्रोतन्यूज चैनल, यूट्यूब

मनीष कश्यप के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • मनीष कश्यप को लोग एक न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर जानते हैं लेकिन मनीष कश्यप एक सिविल इंजीनियरिंग भी है।
  • मनीष कश्यप को सोशल मीडिया पर पॉपुलर्टी उनके एक लाइव वीडियो के जरिए मिली थी।
  • मनीष कश्यप सच का काफी ज्यादा समर्थन करते हैं और वह कभी झूठ का साथ नहीं देते और इसी सच्चाई को दिखाने के लिए मनीष कश्यप ने अपने न्यूज़ चैनल का नाम भी सच तक न्यूज़ रखा है।
  • मनीष कश्यप ने वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े हुए और उन्होंने इस चुनाव में 9239 वोट प्राप्त किया लेकिन वह इस चुनाव में विजयी नही हो सके।

FAQ’S

Related Post