अंकित बैयानपुरिया जीवन परिचय | Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi

By Rajesh Singh Sep5,2023
Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi
त्वरित जानकारी 👉आयु : 30 वर्षपेशा : यूट्यूबर, बॉडी बिल्डर

अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय [उम्र, हाइट, जन्म तारिक, पत्नी, गर्लफ्रेंड, माता, पिता, भाई, करियर, निक नेम, पेशा, विवाद ] Ankit Baiyanpuria Biography [age, date of birth, birth place, wife, girlfriend, family, photo, height, brother, career, nick name, profession, net worth, car collection]

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप भी आज की इस बायोग्राफी पोस्ट में हम एक बहुत ही प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं इस बायोग्राफी पोस्ट में हम आपको अंकित बैयानपुरिया पुरिया के जीवन के बारे में विस्तार बताएंगे ही तथा उनके करियर के बारे में भी आपको बताने वाले हैं। जिससे आप इंप्रेस होकर खुद सफलता के लिए मेहनत कर सकें इस बायोग्राफी पोस्ट में हमने अंकित बैयानपुरिया की उम्र, परिवार, करियर, कार कलेक्शन, कुल संपत्ति के साथ-साथ अंकित बैयानपुरिया के बारे में कुछ रोचक तथ्य भी बताएं हैं जिसे पढ़कर आप अंकित बैयानपुरिया के बारे में और अधिक जान सकते हैं।

Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi
Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi

अंकित बैयानपुरिया जीवन परिचय | Ankit Baiyanpuria Biography in Hindi

नामअंकित बैयानपुरिया
निक नेमअंकित
जन्म31 अगस्त 1993
जन्म स्थानबयानपुर, सोनीपत हरियाणा
उम्र30 वर्ष
जातिबैयानपुरिया
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
स्कूलगवर्मेंट हाई स्कूल, बयनपुर, सोनीपत, हरियाणा
कॉलेजमहर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक
शैक्षणिक योग्यताबीए
शौकबॉडी बिल्डिंग

शारीरिक रूप और अन्य

लंबाई (लगभग)175 सेंटीमीटर
वजन (लगभग)72 किलो
आंख का रंगकाला
बालों का रंगकाला
शारीरिक मापछाती : 42 इंच
कमर : 30 इंच
बाइसेप्स : 16 इंच

अंकित बैयानपुरिया का परिवार

पिता का नामअज्ञात
माता का नामअज्ञात
भाई का नामअज्ञात
बहन का नामअज्ञात

अंकित बैयानपुरिया रिलेशनशिप | Ankit Baiyanpuria Girlfriend

गर्लफ्रेंड का नामअज्ञात

करियर

अंकित बैयानपुरिया के अगर करियर के बाद करें तो अंकित बैयानपुरिया को बचपन से बॉडीबिल्डिंग का शौक नहीं था। और ना ही ये बॉडी बिल्डिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते थे और ना ही यह एक यूट्यूब पर बनना चाहते थे जब पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा तब अंकित के मन में यूट्यूब पर वीडियो बनाने का ख्याल आया और अंकित बैयानपुरिया ने तब अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया अंकित अपने यूट्यूब चैनल जिसका नाम Haryanvi Khagad है इस यूट्यूब चैनल पर अंकित बैयानपुरिया ने कॉमेडी वीडियो डालना शुरू किया।

लेकिन लॉकडाउन के समय ही अंकित भजन पनिया के मन में फिटनेस के लिए जगह बनी और अंकित ने घर पर ही रहकर बॉडीबिल्डिंग करना शुरू कर दिया और अंकित बैयनपुरिया ने घर पर ही शुरुआती समय में वर्कआउट करना शुरू कर दिया फिर इन्होंने कुछ समय बाद कृष्ण पहलवान से पहलवानी की ट्रेनिंग ली और कुश्ती करना शुरू कर दिया धीरे-धीरे अंकित की रुचि फिटनेस की तरफ और बढ़ने लगी और अंकित बैयानपुरिया एक सफल बॉडीबिल्डर बन गए अंकित बाजार पूनिया ने कई बड़ी बिल्डिंग कंपटीशन में भाग लिया।

और वहां पर विजई भी हासिल की अंकित बैयानपुरिया ने रेसलिंग में भी अपना हाथ मारा और कई ट्रायल भी दिए पर उनका सिलेक्शन ज्यादा आगे तक नहीं हो पाया। लेकिन फिलहाल बाजार पूनिया अपनी फिटनेस की वजह से पूरे भारत में प्रसिद्ध है। अंकित बैयानपुरिया को प्रसिद्ध सबसे ज्यादा उनके 75 दिन हार्ड चैलेंज की वजह से मिली है क्योंकि अंकित ने 75 दिन होत चैलेंज को कंप्लीट कर लिया है और आज उन्हें भारत का बच्चा-बच्चा जानता है।

कार कलेक्शन

अंकित बैयानपुरिया के कार कलेक्शन की बात करें तो अंकित बैयानपुरिया ने अभी तक अपने कर कलेक्शन के बारे में पब्लिकली नहीं बताया है और ना ही किसी वीडियो में अंकित बैयानपुरिया ने अपनी कार नही दिखाई है। जिसकी वजह से उनके कार कलेक्शन के बारे में अभी तक जानकारी ज्ञात नहीं हो सकी है।

कुल संपत्ति

नामअंकित बैयानपुरिया
कुल संपत्ति (2023)50 लाख रूपये
प्रतिदिन की कमाई10 हजार रूपये
मासिक आय3 लाख रूपये
सालाना आय36 लाख रूपये
आय स्रोतयूटयूब, ब्रांड प्रमोशन

अंकित बैयानपुरिया एक बहुत ही जाने माने भारतीय यूट्यूब तथा बॉडीबिल्डर है। ऐसे में अंकित बैयानपुरिया के कमाई के कई माध्यम है। अंकित बैयानपुरिया यूट्यूब के माध्यम से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं तथा वह बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन तथा कुश्ती में भी भाग लेते हैं ऐसे में उनकी कमाई इस माध्यम से भी हो जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अंकित बैयानपुरिया की कुल संपत्ति 50 लख रुपए बताई जा रही है। हालांकि अभी तक उनकी कुल संपत्ति कितनी है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। और यदि बात की जाए अंकित बैयानपुरिया के प्रति महीने की कमाई की तो अंकित बैयानपुरिया यूट्यूब तथा अन्य माध्यम से महीने से 3 से 4 लाख रुपए कमा लेते है।

अंकित बैयानपुरिया के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • अंकित बैयानपुरिया ने वर्ष 2023 में 75 दिन होत चैलेंज कंप्लीट कर चुके हैं।
  • अंकित बैयानपुरिया एक यूट्यूब पर के साथ-साथ एक बॉडीबिल्डर तथा कुश्ती रेसलर भी हैं।
  • अंकित बैयानपुरिया ने 28 जून 2023 को 75 दिन होत चलेंगे शुरू किया था और उन्होंने इस चैलेंज को 11 सितंबर 2023 को पूरा कर लेंगे।
  • अंकित बैयानपुरिया को जानवरों से बहुत लगाव है।
  • अंकित बैयानपुरिया के पास खुद की एक पिस्टल भी है।
  • अंकित बैयानपुरिया को यूट्यूब पर प्रसिद्ध उनके 75 दिन हर चैलेंज के साथ वीडियो की वजह से मिली है और आज वह अपने 75 दिन होत चैलेंज के वजह से ही पूरे भारत में प्रसिद्ध है।
  • अंकित बैयानपुरिया के गुरु का नाम कृष्ण पहलवान है जिसे अंकित बैयानपुरिया ने कुश्ती तथा बॉडीबिल्डिंग के लिए प्रशिक्षण लिया है।

FAQ’S

अंकित बैयानपुरिया कौन है?

अंकित बैयानपुरिया पुरिया एक बहुत ही प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूब और बॉडीबिल्डर तथा रेसलर है।

अंकित बैयानपुरिया का घर कहा है?

अंकित बैयानपुरिया का घर बयनपुर, सोनीपत, हरियाणा में है।

अंकित बैयानपुरिया की उम्र कितनी है?

अंकित बैयानपुरिया ने अभी तक अपनी जन्मतिथि के बारे में नहीं बताया है जिसकी वजह से उनकी उम्र का पता लगाया नहीं जा सकता लेकिन एक आंकड़े के मुताबिक अंकित बैयानपुरिया की उम्र 30 वर्ष के के है।

अंकित बैयानपुरिया महीने का कितना कमाते है?

अंकित बैयानपुरिया पुरिया युटुब इंस्टाग्राम तथा अन्य माध्यमों से महीने का 3 से 4 लाख रूपये कमा लेते है।

अंकित बैयनपुरिया का मोबाइल नंबर क्या है?

अंकित बैयानपुरिया से ने अभी तक अपने मोबाइल नंबर की जानकारी किसी भी वीडियो में नहीं दी है जिसकी वजह से उनका मोबाइल नंबर अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है।

Related Post