ईशान किशन जीवन परिचय | Ishan Kishan Biography in Hindi [Age, Family, Girlfriend, Networth & More]

By Rajesh Singh Sep12,2023
Ishan Kishan Biography in Hindi
त्वरित जानकारी 👉आयु : 25 वर्षपेशा : क्रिकेटर

ईशान किशन का जीवन परिचय [उम्र, हाइट, जन्म तारिक, पत्नी, गर्लफ्रेंड, माता, पिता, भाई, करियर, निक नेम, पेशा, विवाद ] Ishan Kishan Biography [age, date of birth, birth place, wife, girlfriend, family, photo, height, brother, career, nick name, profession, net worth, car collection]

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज कि इस बायोग्राफी पोस्ट में हम आपको एक बहुत ही प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन का जीवन परिचय बताने वाले हैं इस बायोग्राफी पोस्ट में हमने ईशान किशन के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों तथा इशान किशन के परिवार के सदस्यों की जानकारी और ईशान किशन के कैरियर तथा ईशान किशन कर कलेक्शन और ईशान किशन की कुल संपत्ति कितनी है तथा वह महीने में कितना कमाते हैं। इसके बारे में हमने विस्तार पूर्वक बताया है यदि आप ईशान किशन का जीवन परिचय पढ़कर उनके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस बायोग्राफी पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Ishan Kishan Biography in Hindi
Ishan Kishan Biography in Hindi

ईशान किशन जीवन परिचय | Ishan Kishan Biography in Hindi

नामईशान किशन
निक नेमईशान
पूरा नामईशान प्रणव कुमार पांडे किशन
जन्म18 जुलाई 1998 (शनिवार)
जन्म स्थाननवादा, बिहार, भारत
उम्र25 वर्ष
जातिनही पता
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
स्कूलदिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना (बिहार)
कॉलेजकॉलेज ऑफ कॉमर्स यूनिवर्सिटी, पटना (बिहार)
शैक्षणिक योग्यतास्नातक पास
शौकक्रिकेट

शारीरिक रूप और अन्य

लंबाई (लगभग)5 फुट 6 इंच
वजन (लगभग)70 किलो
आंख का रंगकाला
बालों का रंगकाला
शारीरिक मापछाती : 38 इंच
कमर : 30 इंच
बाइसेप्स : 14 इंच

ईशान किशन का परिवार

पिता का नामप्रणव पांडे
माता का नामसुचित्रा सिंह
भाई का नामराजकिशन
बहन का नामकोई नहीं
दादा का नामनहीं पता
दादी का नामनहीं पता

ईशान किशन के परिवार के सदस्यों की बात करें तो ईशान किशन के परिवार में उनका मिलाकर कुल 6 लोग रहते हैं जिनमें उनके दादा, दादी और उनके पिता जिनका नाम प्रणव पांडे और ईशान किशन की माता उनका नाम सुचित्रा सिंह और उनके भाई राजकिशन रहते हैं इशान किशन अपने परिवार के साथ ही फिलहाल अपने होमटाउन में रह रहे हैं ईशान किशन के भाई एक राज्य स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं ईशान किशन का परिवार ज्यादा बड़ा नहीं है उनके परिवार में कुल छह सदस्य ही हैं।

ईशान किशन की शिक्षा

ईशान किशन की शिक्षा की यदि बात करें तो ईशान किशन ने अपनी पढ़ाई अपने ही होमटाउन में कंप्लीट की ईशान किशन ने अपनी पढ़ाई पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की ईशान किशन का वैसे मन पानी लिखने में नहीं लगता था। और ईशान किशन को बचपन से ही खेल को से लगाव था। जिसके वजह से ईशान किशन पीटे जाते थे, क्योंकि ईशान किशन का खेलने की वजह से पढ़ाई नहीं किया करते थे तो उनको डांट पड़ती थी। ईशान किशन का मन पढ़ने में नहीं लगता था वह अक्सर स्कूल में हर पीरियड को बंक कर दिया करते थे। जिस समय कोई खेल भी हो रहा होता था।

ईशान किशन के खेलने की वजह से उनकी पढ़ाई ज्यादा खास नहीं हो पाई लेकिन ईशान किशन ने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की और अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद ईशान किशन ने ग्रेजुएशन के लिए पटना के ही कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स यूनिवर्सिटी में दाखिला करवाया और वहां से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।

ईशान किशन रिलेशनशिप | Ishan Kishan Girlfriend

गर्लफ्रेंड का नामआदिति हंडिया

ईशान किशन कि यदि लव लाइफ के बारे में बात करें तो ईशान किशन पिछले 3 वर्षों से आदिति हंडिया को डेट कर रहे हैं कई मीडिया रिपोर्ट्स ने अपनी खबरों में यह बात छुपी है और यदि ईशान किशन के रिलेशनशिप के बारे में बात करें तो वह अभी वर्तमान में आदिति हंडिया के साथ ही रिलेशनशिप में है लेकिन इस बात की पुष्टि अभी दोनों लोगों में से अभी तक किसी ने भी नहीं की है। और ना ही किसी इंटरव्यू में अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताया है हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माने तो ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नाम आदिति हंडिया है और अभी वह उनके साथ ही रिलेशनशिप में है।

ईशान किशन करियर

ईशान किशन का करियर काफी ज्यादा संघर्ष पूर्ण रहा है क्योंकि ईशान किशन एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं ऐसे में उन्हें कुछ बड़ा करने के लिए परिवार की काफी ज्यादा सपोर्ट की आवश्यकता थी और ऐसे में ईशान किशन की शुरुआती करियर यदि बात करें तो ईशान किशन को बचपन से ही क्रिकेट से काफी ज्यादा लगा होता क्योंकि उनके बड़े भाई उसे समय राज्य स्तरीय के क्रिकेट प्लेयर से ऐसे में अपने बड़े भाई को देखते हुए ईशान किशन के मन में भी क्रिकेट जगत में कुछ बड़ा करने का ख्वाब जागा और ईशान किशन ने क्रिकेटर बनने का ठान लिया।

इसके बाद ईशान किशन ने क्रिकेटर बनने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की और दिन रात एक करके उन्होंने क्रिकेट जगत में अपना एक बड़ा नाम कर लिया और आज किस किस एक बहुत ही बड़े भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर बन चुके हैं ईशान किशन हर क्रिकेट फॉर्मेट में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं जिसकी वजह से उन्हें हर क्रिकेट मैच में रखा जाता है।

ईशान किशन ने आईपीएल में भी अपना बल्ला खूब घुमाई जिसकी वजह से उनको पूरे भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में भी पहचान मिल चुके हैं नीचे हमने ईशान किशन के करियर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में भी बताया है इस पर अगर आप ईशान किशन के कैरियर संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

  • ईशान किशन का सलेक्शन अंदर 14 में बहुत ही कम उम्र में हो गया था जब ईशान किशन के भाई अंदर 14 के ट्रायल के लिए जा रहे थे तब ईशान किशन में उनके साथ गए और ईशान किशन के खेल को देखते हुए उन्होंने ईशान किशन को भी सेलेक्ट कर लिए जिसकी वजह से ईशान किशन का सलेक्शन अंदर 14 में हो गया।
  • ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में कुल 273 रनों की पारी खेली थी जिसकी वजह से उन्हें आगे खेलने का भी मौका मिला था।
  • ईशान किशन ने जब रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया तब उनका सिलेक्शन अंडर-19 भारतीय टीम में कर लिया गया और उन्हें कप्तान भी बना दिया गया ईशान किशन ने अंडर-19 में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने अंदर-19 में बताओ और विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसकी वजह से अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ उनसे काफी ज्यादा प्रसन्न हुए और उनकी प्रशंसा भी की ईशान किशन की वजह से उनकी टीम फाइनल तक पहुंच सकी।
  • ईशान किशन को वर्ष 2017 में गुजरात लायंस ने खरीद लिया था जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिला और उन्होंने उसे वर्ष काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
  • ईशान किशन के पिछले वर्ष के आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें 6.20 करोड रुपए में अपने टीम में ले लिया और तब से ईशान किशन मुंबई इंडियंस में ही है और अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं तथा अपने टीम को आगे ले जा रहे हैं।
  • ईशान किशन ने अपने T20 में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी पहली T20 मैच में आज तक जड़ दिया।

ईशान किशन कार कलेक्शन

Mercedes Benz C-Class1.05 करोड़ रूपए
Ford Mustang92 लाख रुपए
BMW 5 series72 लाख रुपए

ईशान किशन के कार कलेक्शन की बात करें तो ईशान किशन के पास फिलहाल अभी तीन कारे उपलब्ध हैं और यह तीनों लग्जरी कारें हैं। ईशान किशन की पहली कार का नाम जो सबसे ज्यादा महंगी है उसका नाम मर्सिडीज बेंज सी क्लास है जिसकी कीमत भारतीय रुपए में 1.05 करोड रुपए है। रामकिशन की दूसरी कार का नाम फोर्ड मस्टैंग है जिसकी कीमत 92 लाख रुपए है। और उनकी तीसरी कार जिसका नाम बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज है जिसकी कीमत 72 लाख रूपये है।

ईशान किशन कुल संपत्ति

नामईशान किशन
कुल संपत्ति (2023)80 करोड़ रूपए
प्रतिदिन की कमाई5 लाख रुपए
मासिक आय1.5 करोड़ रुपए
सालाना आय18 करोड़ रुपए
आय स्रोतक्रिकेट, ब्रांड प्रमोशन

ईशान किशन की कुल संपत्ति करोड़ों में है क्योंकि वह एक बहुत ही प्रसिद्ध है भारतीय क्रिकेटर हैं और उनकी वर्तमान सैलरी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दी जाती है। वह करोड़ों में है एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI ईशान किशन को प्रतिवर्ष 1 2 करोड रुपए की सैलरी देती है और इसी के साथ ईशान किशन हर वर्ष आईपीएल के माध्यम से 15 से 20 करोड रुपए कमा लेते हैं ऐसे में ईशान किशन की हर महीने की कमाई 1 से 2 करोड रुपए की हो जाती है।

ईशान किशन ब्रांड प्रमोशन के माध्यम से भी काफी ज्यादा पैसे कमाते हैं ऐसे में यदि ईशान किशन की कुल संपत्ति की बात की जाए तो एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन की कुल संपत्ति वर्ष 2023 में 80 करोड रुपए के आसपास है और उनकी संपत्ति में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है।

ईशान किशन के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • ईशान किशन का मन बचपन से ही पढ़ाई में नहीं लगता था जिसकी वजह से उन्हें कई बार अपने शिक्षकों से तथा अभिभावकों से मार खाना पड़ा था।
  • ईशान किशन अक्सर अपने टेस्ट पेपर को घर नहीं ले जाया करते थे क्योंकि वह अधिकतर स्कूल में लिए गए टेस्ट में फेल हो जाया करते थे और अभिभावकों के मर के दर से वह टेस्ट पेपर को घर नहीं ले जाते थे।
  • ईशान किशन अक्सर स्कूल में क्लास बंद किया करते थे और खिला करते थे।
  • ईशान किशन ने अंडर-19 भारतीय टीम में बताओ कप्तान के रूप में पहला मैच खेला और अपनी टीम को ईशान किशन फाइनल तक ले गए।
  • ईशान किशन को महंगे कपड़ों को पहनने का शौक है।

FAQ’S

ईशान किशन कौन है?

ईशान किशन वर्तमान में एक भारतीय क्रिकेटर हैं और यह बताओ और विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी भूमिका निभा रहे हैं किशन किशन एक बहुत ही बढ़िया खिलाड़ी हैं इन्होंने हर क्रिकेट फॉर्मेट में अपना अच्छा प्रदर्शन दिया हुआ है और वर्तमान में या भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं।

ईशान किशन ने कितनी उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था?

ईशान किशन ने 9 वर्ष की आयु से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था हालांकि इन्होंने प्रोफेशनल तरीके से क्रिकेट को 13 वर्ष की आयु से खेलना शुरू किया था।

ईशान किशन महीने का कितना कमाते हैं?

ईशान किशन महीने का 1.5 करोड रुपए कमाते हैं।

ईशान किशन का घर कहां है?

ईशान किशन का घर बिहार के पटना जिले में है।

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

ईशान किशन के गर्लफ्रेंड का नाम आदिति हंडिया है।

Related Post