सौरव जोशी का जीवन परिचय । Sourav Joshi biography in Hindi [Age, Girlfriend, Networth & More]

By Priya Singh Jul9,2023
Sourav Joshi Biography in Hindi

सौरव जोशी का जीवन परिचय, Sourav Joshi biography in Hindi (Age, Height, Family, Friends, Piyush Joshi, Career, YouTube Career, Car Collection, Monthly Income, Girlfriend, Networth & More)

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज की इस बायोग्राफी पोस्ट में हम एक बहुत ही प्रसिद्ध यूट्यूब पर सौरव जोशी जिनको आप जानते ही होंगे आज हम आपको इस पोस्ट में उन्हीं का जीवन परिचय बताएंगे और आपको सौरव जोशी के जीवन परिचय के साथ साथ उनके कार कलेक्शन, हर महीने की कमाई और कुल संपत्ति के साथ-साथ उनके कैरियर की सफलता की कहानी भी आपको बताएंगे जिससे आप भी प्रेरित होकर अपने जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए मेहनत कर सकें।

Sourav Joshi Biography in Hindi
Sourav Joshi Biography in Hindi

सौरव जोशी का जीवन परिचय । Sourav Joshi Biography in Hindi

नामसौरव जोशी
जन्म8 सितंबर 2000
जन्म स्थानहल्द्वानी उत्तराखंड
उम्र22 वर्ष
पिता का नामहरिंदर जोशी
माता का नामहेमा जोशी
भाई का नामसाहिल जोशी, पीयूष जोशी, कुणाल जोशी
गर्लफ्रेंड का नामअज्ञात
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
जातिब्राह्मण
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
यूट्यूब चैनलसौरभ जोशी व्लॉग, सौरव जोशी आर्ट
पेशायूट्यूबर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
कुल संपत्ति20 करोड़ रूपये

सौरव जोशी कौन है?

सौरव जोशी एक बहुत ही प्रसिद्ध यूट्यूब पर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ-साथ यह एक आर्टिट्स भी हैं इन्होंने अपनी पहचान सबसे पहले एक आर्टिटस के रूप में बनाई और यूट्यूब पर आर्ट वर्क के वीडियो डालकर काफी ज्यादा प्रसिद्धि हासिल की जिसके बाद इन्होंने ब्लॉगिंग शुरू की और व्लॉगिंग के जरिए इन्हें काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली आज अधिकतर लोग इनको एक बुलाकर के रूप में जानते हैं सौरव जोशी रोजाना अपने यूट्यूब चैनल सौरव जोशी ब्लॉग पर एक नई वीडियो अपलोड करते हैं।

जिससे वह रोजाना अपने सब्सक्राइबर्स साथ जुड़े रहते हैं और उनके प्रसिद्ध ही धीरे-धीरे करके और बढ़ती जा रही है नीचे हमने सौरव जोशी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है यदि आप सौरव जोशी के फैन हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िए आपको सौरव जोशी के बारे में और अधिक जानने को मिलेगा।

सौरव जोशी का परिवार

सौरव जोशी का परिवार काफी बड़ा है इनके परिवार में इनके माता-पिता के साथ-साउथ इनके चाचा चाची और उनका लड़का तथा सौरव जोशी की आजी भी रहती हैं सौरव जोशी के परिवार के सभी सदस्यों के नाम हमने नीचे एक सूची के माध्यम से दी हुई है जिसे पढ़कर आप उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जान सकते हैं।

पिता का नामहरिंदर जोशी
पता का नामहेमा जोशी
चाचा का नामज्ञात नहीं
चाची का नामज्ञात नहीं
भाई का नामसाहिल जोशी, पीयूष जोशी, कुणाल जोशी
आजी का नामज्ञात नहीं

सौरव जोशी की शिक्षा

सौरव जोशी की शिक्षा के बारे में अभी बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक यानी कि प्राथमिक शिक्षा हरियाणा के एक सरकारी स्कूल से प्राप्त की और इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए पंजाब के प्रसिद्ध पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेज से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की।

सौरभ जोशी का शुरुआती जीवन

सौरव जोशी के शुरुआती जीवन के बारे में बात करें तो इन्होंने सबसे पहले अपना करियर एक आर्टिस्ट के रूप में बनाना चाहते थे और यह एक बड़े आर्टिस्ट बनना चाहते थे इसीलिए इन्होंने शुरुआती समय से ही पढ़ाई के साथ-साथ आर्ट वर्क भी सीखा और अपना कैरियर इसी पर बनाना शुरू कर दिया सौरव जोशी अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल सौरव जोशी आर्ट्स पर आर्ट वर्क से संबंधित वीडियो करते थे जिससे इन्हें कई लोगों से आर्टवर्क बनाने का ऑर्डर मिलता था और यह उसी से पैसे कमाते थे।

सौरव जोशी का करियर

सौरव जोशी ने अपने करियर की शुरुआत आर्ट के साथ की क्यों किया बचपन से ही एक आर्टिस्ट बनना चाहते थे और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते थे जिसके बदौलत सौरव जोशी ने शुरुआती समय से ही आर्ट सीखना शुरू कर दिया था और इसी पर अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने बहुत ही पहले से मेहनत करना शुरू कर दिया था जिसके बदौलत उनको आज इतनी बड़ी प्रसिद्धि मिली है सौरव आज अपने आर्ट वर्क के कारण ही इतने ज्यादा प्रसिद्ध हैं इन्होंने अपने सबसे पहले यूट्यूब चैनल जिसका नाम सौरव जोशी आर्ट्स है।

जिस पर अभी फिलहाल 4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइब है उस पर इन्होंने आर्ट वर्क के वीडियो डालना शुरू कर दिया था आपको बता दें आर्ट वर्क के वीडियो बनाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है क्योंकि किसी आर्ट को कंप्लीट करने में काफी ज्यादा समय लगता है ऐसे में वीडियो बनाने में काफी ज्यादा समस्याएं आती हैं लेकिन सौरव ने इन सारी समस्याओं को झेला और निरंतर मेहनत करते गए जिसके बदौलत उन्हें इंटरनेट पर एक आर्टिस्ट के तौर पर पहचान मिली लेकिन सौरव जोशी यहां कहां रुकने वाले थे।

उन्होंने सौरव जोशी ब्लॉग रखा जिस पर फिलहाल अभी 21.5 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और इस चैनल पर सौरव जोशी रोजाना नए-नए व्लॉग्स अपलोड करते हैं इन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है इसी चैनल के माध्यम से 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद मिली क्योंकि लॉकडाउन में सभी लोग खाली घर में बैठे हुए थे ऐसे में लोग इनके डेली ब्लॉग्स काफी ज्यादा पसंद करते थे जिसके बदौलत आज सौरव एक इंटरनेट सेलिब्रिटी और एक बड़े स्टार बन चुके हैं।

सौरव जोशी का यूट्यूब करियर

सौरव जोशी का यूट्यूब कार्य कैसा रहा वह इन्होंने यूट्यूब पर इतनी जल्दी सफलता कैसे हासिल की साथ ही में यूट्यूब पर मेहनत करने के लिए किन समस्याओं का सामना करना पड़ा साथ ही में सौरभ जोशी के यूटयूब पर सफलता के क्या कारण थे वाह उनके यूट्यूब कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी हमें नीचे एक सूची के माध्यम से दे दी है।

  • सौरव जोशी ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में शुरू कर दिया था।
  • सौरव जोशी के पहले यूट्यूब चैनल का नाम सौरव जोशी आर्ट्स था जिस पर या आर्टवर्क के वीडियो डालते थे।
  • इन्होंने अपने सबसे पहले यूट्यूब वीडियो में 2000 रूपये की नोट को बनाया था।
  • आर्ट चैनल पर सफलता मिलने के बाद सौरव जोशी ने एक और चैनल बनाएगा जिसका नाम उन्होंने सौरव जोशी ब्लॉक रखा।
  • इस चैनल पर सौरव जोशी रोजाना सुबह 8:00 बजे एक नया ब्लॉग वीडियो अपलोड करते हैं।
  • सौरव जोशी के यूट्यूब करियर की सफलता के पीछे उनके छोटे भाई पीयूष जोशी का काफी बड़ा हाथ है।
  • शुरुआती समय में सौरव जोशी को वीडियो बनाने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था क्योंकि शुरुआती समय में इनके पास एक अच्छा मोबाइल और यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए जरूरी इक्विपमेंट नहीं थे।
  • आज सौरव जोशी इतनी ज्यादा फेमस है कि उन्हें हर कोई जानता है।

सौरव जोशी का रिलेशनशिप (Saurav Joshi Girlfriend)

सौरव जोशी के यदि रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करें कि वह किनके साथ रिलेशनशिप में हैं और उनकी गर्लफ्रेंड का क्या नाम है तो आपकी जानकारी के लिए हम बताते हैं सौरव जोशी ने अभी तक अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पब्लिकली नहीं कहा है और ना ही कभी भी उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने गर्लफ्रेंड के साथ कोई वीडियो डाली है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह माना जाता है कि सौरव जोशी के गर्लफ्रेंड का नाम पीरू हाय लेकिन सौरव जोशी ने अभी तक इसके बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं दी है इसीलिए हम स्पष्ट रूप से यह नहीं कह सकते कि पीरु ही उनकी गर्लफ्रेंड है और वह उनके साथ रिलेशनशिप में हैं।

सौरव जोशी कार कलेक्शन

यदि सौरव जोशी के कार कलेक्शन की बात करें तो इनके पास फिलहाल अभी दो कारें हैं। इनकी पहली बार जिसका नाम महिंद्रा थार जो की रेट ब्लैक कलर में है जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए हैं और इनकी दूसरी कार जिसको इन्होंने पिछले वर्ष ही लिया था जिसका नाम टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है इसके साथ इनके पास एक KTM 200 Duke बाइक भी है जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है।

सौरव जोशी की कुल संपत्ति (Saurav Joshi Networth)

सौरव जोशी कि यदि कुल संपत्ति की बात करें तो वह अपने यूट्यूब चैनल और ब्रांड प्रमोशन से महीने का 80 से 90 लाख रुपए कमा लेते हैं और पिछले कई सालों से लगातार काफी ज्यादा पैसा इन्हीं सब चीजों से कम आ रहे हैं ऐसे में यदि इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक सौरव जोशी की कुल संपत्ति 20 करोड़ भारतीय रूपये के आसपास है।

FAQ’S

सौरव जोशी की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सौरव जोशी की गर्लफ्रेंड का नाम पीरु है।

पीयूष जोशी कौन है?

पीयूष जोशी सौरभ जोशी के भाई हैं पीयूष फिलहाल अभी अपने स्कूलिंग कर रहे हैं और साथ में यूट्यूब पर अपने खुद के चैनल पीयूष जोशी गेमिंग पर रोजाना गेमिंग वीडियो डाल रहे हैं।

सौरव जोशी का असली नाम क्या है?

सौरव जोशी का असली नाम मोहित जोशी है।

भारत के नंबर वन ब्लॉगर कौन है?

भारत का नंबर वन प्लाजा सौरव जोशी हैं।

सौरव जोशी महीने में कितना कमाते हैं?

सौरव जोशी महीने का 80 से 90 लाख रुपए कमाते हैं।

Related Post